सुपर ओवर में डे नाईट क्रिकेट सीजन 2 के विजेता बने वल्चर्स

साहिबगंज : स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा आयोजित डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सुपर ओवर तक चला, जिसमे वल्चर्स की टीम ने सीजन 02 का ट्रॉफी अपने नाम किया. रविवार देर रात तक चला रोमांचक मुकाबला वल्चर्स बनाम रॉयल स्टार 11 टीम के बीच 20-20 ओवर का खेला गया. टॉस रॉयल स्टार 11 ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. 57 रनों का पीछा करने उतरी वल्चर्स की टीम अंतिम ओवर तक चले रोमांचक मुकाबला में 20 ओवर में 56 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. फाइनल मैच सुपर ओवर तक पहुँचा, तय नियम के अनुसार दोनों टीम 1-1 ओवर खेलती, सुपर ओवर में एक बार फिर टॉस रॉयल स्टार 11 ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. सुपर ओवर में वल्चर्स टीम 7 रन बनाया, 08 रन का पीछा करने उतरी रॉयल स्टार 11 की टीम 3 रन ही बना सकी. वही विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा सहित अन्य ने चमचमाती ट्रॉफी व मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. वही क्लब की ओर से विजेता टीम को 31 हजार नगद व उपविजेता टीम को 21 हजार नगद व ट्रॉफी दिया गया. वही मुख्य अतिथि राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि झारखण्ड बिहार की 16 टीम 08 दिनों से लगातार अपनी दक्षता, प्रतिभा और जज्बा दिखाया है. एक एक बॉल और रन के साथ जींद संघर्ष कर रहे थे. सभी के जज्बे को नमन्, अभिनन्दन. छोटे शहर में विवेकानंद क्लब ने राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट, पूरी तरह से डिजिटल क्रिकेट खेल टूर्नामेंट का आयोजन काबिले तारीफ है. आयोजक अद्धितीय कार्य किया है. खिलाड़ी इसी प्रकार का खेल भावना जिला में बरकरार रखे, पीएम मोदी द्वारा खेलो इंडिया प्रारम्भ किया ताकि जिले का नौजवान ऐसा खेल से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर खेलकर धौनी बनकर जिला और देश का नाम रौशन करे. वही भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी ने ऑनलाइन सम्बोधन करके दोनों टीमो को शुभकामनाएँ दिया और माँ गंगा की धरती पर ऐसे आयोजन के लिए स्वामी विवेकानंद क्लब की पूरी टीम को साधुवाद दिया. वही पुरे टूर्नामेंट में हरफनमौला खेल के लिए रॉयल स्टार 11 के खिलाड़ी तारिक अनवर को मैन ऑफ द सीरीज देकर नगर परिषद अध्यक्ष एसएन यादव व नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह ने ट्रॉफी व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच वल्चर्स के खिलाड़ी अनिकेश को मिला. वही बेहतरीन अम्पायरिंग के लिए सुधीर यादव व ओमप्रकाश तिवारी को गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. स्कोरिंग गंगा पासवान, जीवन रजक, मृणाल गौरव, सूरज पांडे ने किया. कॉमेंट्री कहलगाँव के कृष्णा सिंह, अमित कुमार चौबे, माणिक दा सहित अन्य ने किया. क्लब की ओर से मुख्य अतिथि राजमहल विधायक अनंत ओझा को स्वामी विवेकानंद का तैलीय चित्र देकर क्लब के संस्थापक अभिषेक सिन्हा ने सम्मानित किया. मंच संचालन गगन बापू ने किया. ज्ञात हो कि इससे पूर्व रॉयल स्टार 11 बनाम सनराइजर के बीच लीग मैच का मुकाबला में भी पहला सुपर ओवर हुआ था. जिसमे रॉयल स्टार 11 ने जीत दर्ज की थी. वही रोमांचक महामुकाबला का आनंद लेने सैकड़ो की संख्या में दर्शक पहुँचे थे, वही राजेश्वरी सिनेमा हॉल परिसर के आस पास के घर के छतो से व यु ट्यूव चैनल के जरिये खेल प्रेमियो ने डे नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रोमांचक मुकाबला का आनंद उठाया. विजेता टीम और उसके समर्थको ने जीत का जश्न मनाया. मौके पर धर्मेन्द्र कुमार, ज्योति शर्मा, राखी शर्मा, शैला दयाल, आर के पटेल, सार्थक, राहुल राज, पुरुषोत्तम, स्वामी विवेकानंद क्लब के जीवा पासवान, जयकांत वर्मा, सतीश सिन्हा, सन्नी यादव, राजा तांती, सन्नी मण्डल, बंटी, आकाश तांती, अविनाश कुमार, राहुल, श्याम सुंदर घोष, आकाश यादव, विकास यादव, अमन सिन्हा, आर्यन, अमित सिंह, छोटका, शिवम, राजा, बिट्टू, सुधीर, शिवम, सत्यम, मुन्ना, अभिषेक, चंदन, मृणाल, कुणाल, सुरेश निर्मल, बबलू, नरेश पोद्दार, निर्भय ओझा, सुमित, सुनील, अभय, गगन बापू सहित क्लब के दर्जनों सदस्य व सैकड़ो खेल प्रेमी उपस्तिथ थे.