
रांची। खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय,रांची झारखंड सरकार द्वारा 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर 29 से 31 अगस्त तक बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी,रांची में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव (एथलेटिक्स ) में जिले के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के ट्रेनी एथलीट प्रशिक्षक योगेश यादव के नेतृत्व में बालक ऊंची कूद में जमादार केरई ने 1.75 मीटर के साथ रजत पदक एवं संतोष मुर्मू लंबी कूद में 6.23 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता ।
वही ट्रिपल जंप में चंदन रजवार चौथे स्थान, परमा हांसदा 200 मीटर में छठे स्थान पर रहे।
इस उपलब्धि पर जिले के खिलाड़ियों को उपायुक्त हेमंत सती, उपविकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला खेल पदाधिकारी पवन कुमार, जिला ओलंपिक संघ के राजेश कुमार, माधव चंद्र घोष समेत जिले वासियों ने खिलाड़ियों को बधाई दी।