सोनाहातु, रांची । मारांगकिरी–चरकुडीह अग्रहन संक्रांति के पावन अवसर पर मारांगकिरी–चरकुडीह, बारेन्दा (सोनाहातु) में आयोजित 42वां एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता–2025 मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को उत्साह और खेल भावना के साथ संपन्न हुई। प्रतियोगिता का आयोजन जन कल्याण युवा विकास क्लब, मारांगकिरी के तत्वावधान में किया गया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में क्षेत्र की कई नामी फुटबॉल टीमों ने भाग लिया। हजारों की संख्या में ग्रामीण दर्शकों ने पूरे दिन मैदान में मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
प्रथम पुरस्कार: बुंडू टाइगर
₹1,11,111/- नगद + ट्रॉफी
द्वितीय पुरस्कार: रामनगर एफ.सी.
₹81,111/- नगद + ट्रॉफी
तृतीय पुरस्कार: जे.एस.एफ.सी.
₹37,111/- नगद + ट्रॉफी
चतुर्थ पुरस्कार: सुरथी स्पोर्टिंग
₹37,111/- नगद + ट्रॉफी
विजेता टीम को पुरस्कार झारखंड राज्य थ्रोबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष वेदांत कौष्टव द्वारा प्रदान किए गए।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड रामनगर एफ.सी. के तपस कुमार को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया।
मुख्य अतिथि व वक्तव्य
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वेदांत कौष्टव (अध्यक्ष, झारखंड राज्य थ्रोबॉल एसोसिएशन) उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत योग्य और शानदार तरीके से हुआ। आगे भी ऐसी खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को सम्मान मिले और उनका जोश-उमंग बना रहे। उन्होंने यह भी कहा कि इसी ऊर्जा के साथ खिलाड़ी आगे बढ़ें, ताकि वे भविष्य में झारखंड राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें।
कार्यक्रम में देवेंद्र नाथ महतो सहित जन कल्याण युवा विकास क्लब, मारांगकिरी की पूरी आयोजन समिति उपस्थित रही।
खेल भावना का शानदार प्रदर्शन
पूरे दिन मैदान में अनुशासन, खेल भावना और उत्साह का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला। बेहतर व्यवस्थाओं के लिए खिलाड़ियों और दर्शकों ने आयोजन समिति की सराहना की।
अंत में आयोजकों ने सभी टीमों, अतिथियों, ग्रामीणों और सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में और भी बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की।