साहिबगंज । नगर स्थित सिदो कान्हु स्टेडियम में राजमहल लोकसभा स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहां प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जयंती तक आयोजित होगी।वही खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वही सोमवार को प्रतियोगिता में कुश्ती मैट पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय सचिव बजरंगी प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष उज्गौज्वल मंडल, गौतम यादव और साथ ही महिला मोर्चा के सचिव और अध्यक्ष उपस्थित शामिल हुए। वही भाजपा नेता बजरंगी यादव ने कहा, खेलो इंडिया के माध्यम से खास करके वैसे ग्रामीण क्षेत्र और छोटे शहरों से खेल प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर से जोड़ते हुए खेल में नाम रोशन करने हेतु एक सशक्त मध्यम हो सकता है इस कार्यक्रम में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमे दर्जनों खिलाड़ी ने हिस्सा लेकर जोर अजमाइश की अभी मूल्यांकन हो रहा है। क्वालीफाई होने वाले खिलाड़ियों का चयन कर 25 दिसंबर को फाइनल हेतु बुलावा आएगा और उन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ मेडल और ट्रॉफी सेभी सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उज्जवल मॉडल और बजरंगी प्रसाद यादव ने युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।