प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पंखा नही,गर्भवती महिला गर्मी से हो रही है परेशान,अधिकारी मौन
उधवा। प्रखंड क्षेत्र के अंचल व प्रखंड कार्यालय से सटे स्वास्थ्य केंद्र का हाल इन दिनों काफी बद से बद्तर हालात में है।इसकी सुध लेने वाला संबंधित अधिकारी मौन दिख रहे है।दरअसल गर्मी इतनी ज़्यादा है कि गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान काफी दिकक्कतों का सामना करना पड़ता है।वही गर्मी के समय लोग घर से बाहर निकलने में कतराते है लेकिन पीएचसी में पंखा का व्यवस्था नही रहने से गर्भवती महिला अपने जान को जोखिम में डालकर रहने को विवश है।पीएचसी की व्यवस्था ऐसी लाचार है कि महिला वहीं पर अपनी दम न तोड़ दे। स्वास्थ्य उपकेंद्र में एक ही कमरा है,जहां 10 बेड हैं और सिर्फ एक ही पंखा है।शेष बचे बेड में पंखा नही रहने से महिला गर्मी से परेशान रहते है। इतना ही नहीं सफाई के मामले में भी बहुत ही ख़राब स्थिति बनी हुई है।कुछ कुछ बेड ही कटे एवं फटे हुए अवस्था में दिखाई दे रहे हैं।वही इस संबंध में एएनएम रीतु कुमारी ने बताया कि पंखा ख़राब हो गया था,जिसे बनवाने के लिए दिया गया है।जल्द ही पंखा लगा दिया जाएगा। वहीं राजमहल अनुमंडल अस्पताल प्रभारी उदय टुडु से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मंगलवार को ही पंखा लगा दिया जाएगा।साथ ही बैटरी का भी इंतजाम किया जा रहा है।