
साहेबगंज। खेल कूद एवं युवा कार्य निदेशालय ,झारखंड, रांची के निदेश के आलोक में राज्य में संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रशिक्षण केंद्रों एवं जे एस एस पी एस खेल प्रशिक्षण केंद्र के रिक्त स्थानों के लिए 18-19 सितंबर को सिद्धो कान्हु स्टेडियम ,साहेबगंज में प्रातः 10:00 बजे से खेल प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय साहेबगंज द्वारा किया जाएगा।
आवासीय प्रशिक्षण केंद्र एवं जे.एस एस.पी.एस प्रशिक्षण केंद्र के लिए (10-14 वर्ष आयु)1अप्रैल 2012 से 1अप्रैल 2016 आयु वर्ष के बीच जन्मे खिलाड़ीयों के लिए एथलेटिक्स, फुटबॉल , बैडमिंटन (बालक एवं बालिका), कुश्ती (बालक), कबड्डी (बालक) के लिए तथा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रशिक्षण केंद्र (16-22 वर्ष आयु )1अप्रैल 2004 से 1अप्रैल 2010 आयु वर्ष के बीच जन्मे खिलाड़ीयों के लिए फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती (बालक एवं बालिका) प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए चयन किया जाएगा।जिला स्तर से चयनित खिलाड़ी 24-25 को राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज चयन प्रतियोगिता रांची में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय बोनाफाइड प्रमाण पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा।विशेष जानकारी के लिए जिला खेल समन्वयक कौशल किशोर मरांडी 84093 93082 से संपर्क किया जा सकता है।