
बुंडू । शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर एक दिवसीय क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया जिसमें आठ टीमों के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबला सुखदेव इलेवन बनाम बुंडू इलेवन के बीच खेला गया जिसमें बुंडू इलेवन की टीम विजय रही। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए सोनाहातू थाना के उप प्रभारी राकेश कुमार, युवा उत्थान क्लब के अध्यक्ष रुप कुमार साहु आजसू प्रखंड अध्यक्ष सुषेण प्रमाणिक, राहे पूर्व उपप्रमुख किरीटी महतो एवं युवा उत्थान क्लब के सम्मानित गणमान्य सदस्य एवं युवा साथियों के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता टीम को 9000+ ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 7000+ ट्रॉफी दिया गया। कार्यक्रम मे बुद्धेश्वर कोइरी खगेंद्र लाल यादव लालू कोइरी धीरज कुमार जायसवाल प्रताप मंडल नीतीश जायसवाल लक्ष्मी रवींद्र कोइरी रंजन मंडल राजा भगत रंजीत कोइरी तूनू कुम्हार गुरु मुंडा प्रदीप कोइरी सुखदेव मंडल जगदीश मंडल विकास भंडारी राकेश भगत जेल सिंह महतो फनी महतो भूरू महतो पठान नायक सभी साथी का काफी योगदान रहा।