डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण हेतु जिला स्तरीय सामिति की बैठक आयोजित

साहेबगंज - उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में डे बोर्डिंग बालिका एथलेटिक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण हेतु जिला सामिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में बताया गया कि उक्त केंद्र में प्रशिक्षक हेतु 04 आवेदन प्राप्त हुए इन सभी के काग़ज़ात की जांच करते हुए उपायुक्त ने आवेदन करने के संबंध में अख़बार में विज्ञापन निकल कर सूचना देने का निर्दश दिया।उन्होने कहा कि प्रशिक्षक के चयन में पूरी पारदर्शिता रखें एवं ज़िले में खेल के विकास हेतु अच्छे प्रशिक्षकों को शॉर्टलिस्ट करें।वहीं उपायुक्त ने कहा कि बालिका डे बोर्डिंग केंद्र में प्रशिक्षक चयन में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।बैठक के दौरान प्रशिक्षण केंद्र की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई साथ ही उपस्थ्ति खेल प्रशिक्षकों से उनके केन्द्रों की जानकारी ली एवं उनकी समस्याएं जानी।इसी क्रम में कब्बड्डी एवं रेसलिंग के लिए भी आवश्यक निर्देश दिया।बैठक में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, जिला खेल पदाधिकारी अमित कुमार, खेल प्रशिक्षक योगेश यादव, अशोक साहनी, खेल संचालन समिति के सदस्य नमिता कुमारी, पूर्व कबड्डी खिलाड़ी लालू कुमार यादव, ज़िला ओलंपिक संघ के सचिव एवं अन्य उपस्थित थे।