पटना : बिहार की राजधानी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है जहां कई एल्बम और कॉमेडी बना चुके मशहूर यूट्यूबर मनी मेराज को यूपी पुलिस ने पटना के अनीसाबाद इलाके से गिरफ्तार किया। मनी मेराज पर कथित गर्लफ्रेंड तनु द ग्रेट ने दुष्कर्म, जबरन धर्म परिवर्तन और मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगायी है। इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के खोरा थाना क्षेत्र में केस दर्ज कराया गया था।मुजफ्फरपुर निवासी मनी मेराज बिहार और झारखंड के यूट्यूब दर्शकों के बीच कॉमेडी वीडियो और सोशल मीडिया कंटेंट के लिए काफी प्रसिद्ध है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं।इस गिरफ्तारी के बाद मनी मेराज के फैंस में भी हैरानी हैं।
इस कार्रवाई की जानकारी गर्दनीबाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद मनी मेराज को पटना के गर्दनीबाग थाना में रखा गया, जहां प्रारंभिक पूछताछ की गयी। यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर ले जायेगी। यूपी पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
गर्लफ्रेंड ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर मनी मेराज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। दावा किया कि मनी मेराज ने ढाई साल पहले अपनी शादी छुपाकर दोस्ती की फिर एक दिन उसे नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और दुष्कर्म किया। इसके बाद उसने उसे अपने घर ले जाकर शादी की, लेकिन शर्त रखी कि वह इस शादी की जानकारी किसी को न दे।
पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद वह उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने के बाद जबरन उसका गर्भपात कराया गया।आरोप यह भी है कि मनी मेराज ने उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया और जबरदस्ती मांस खिलाने की कोशिश की। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि मनी मेराज के झांसे और अत्याचारों का विरोध किया तो उसे धमकी दी गई। बदनाम करने की कोशिश की गई। इसके बाद उसने यूपी के खोरा थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही मनी मेराज फरार चल रहा था।
आखिरकार यूपी पुलिस ने तकनीकी निगरानी के माध्यम से उसकी लोकेशन ट्रेस की और पटना से उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार मनी मेराज से पूछताछ की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस पूरे मामले में और कौन-कौन शामिल है। यूपी पुलिस ने बताया कि आरोप बेहद गंभीर है। इस पर जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी।