 
            साहिबगंज।  प्रेस कॉन्फ्रेंस मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 6525 दिनांक 29 /9/25 धारा 334(1)305 बीएनएस
मिर्जा चौकी पुलिस अवर निरीक्षक का थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव उम्र 29 वर्ष के लिखित आवेदन के आधार पर मिर्जाचौकी थाना के जप्त वाहनों को जप्त कर थाना में रखने की जगह नहीं होने के कारण करीब 2 किलोमीटर दूर चार नंबर स्थित तार से घेरा हुआ गोचर भूमि पर सुरक्षित रखा गया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा मिर्जा चौकी थाना कांड संख्या 38/25 दिनांक 13/ 6/.2025 धारा 303 2 बाय 317 (2) / 210 बीएनएस और 7/9 झारखंड मिनिरल्स (रिवीजन का लीगल मीनिंग) ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 और 04/54 जैएम एम रुल्स2004एक्ट के अंतर्गत जप्त हाईवे वाहन संख्या एन एल 01 एड 2489 वांहन का बैटरी चार एक्सेल रेडी वाटर सपाट स्पीडोमीटर वह अन्य छोटे-मोटे सामान चोरी कर लिया गया था वरीय पुलिस पदाधिकारी को इस संबंध में सूचना दिया गया मिर्जा चौकी स्थित चार नंबर रोड गोचर में जहां पर माल खान का वांहन रखा गया है उसके आसपास भी काफी खोज भी करने पर उक्त वाहन के सामानों का कुछ पता नहीं चल इसी संदर्भ में मिर्जा चौकी थाना कांड संख्या 65/25 दिनांक 29/ 9/25 धारा 334(1) / 305 बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया था अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद शाहनवाज अंसारी उर्फ छोटू उम्र करीब 21 वर्ष पिता मोहम्मद असलम अंसारी साकिन तेतरिया, दो  नाजिम अंसारी उर्फ बंगारू उम्र करीब 27 वर्ष पिता लोकमान्य अंसारी साकिन तेतरिया 
आदिल अंसारी उम्र 21 वर्ष पिता मकसूद अंसारी साकिन तेतरिया सभी मिर्जा चौकी थाना अंतर्गत जिला साहिबगंज को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए लाया गया जिसमें तीनों अभियुक्त ने अपने अपराध स्वीकृति बयान में चोरी किया घटना को स्वीकार किया अनुसंधान क्रम में चोरी हुए एक बैटरी दो एक्सल को बरामद किया गया इसमें एक अन्य भोला प्रसाद बरनवाल उम्र 58 वर्ष पिता स्वर्गीय हरिनाथ बरनवाल थाना मिर्जा चौकी जिला साहिबगंज को भी गिरफ्तार किया गया इसी ने यह सामान खरीद लिया था पुलिस दल में छापामारी पुलिसकर्मी का नाम 
पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार बावरी पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभाकर सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र सोरेन अनुसंधान करता सहायक निरीक्षक कृष्ण सिंह सहायक निरीक्षक शिवलाल मरांडी ने अपनी भूमिका प्रमुखता से निभाई।
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                