 
            रांची। मंगलवार को ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मांडर थाना अंतर्गत 21 जुलाई 2025 कि रात्रि करीब 08:00 बजे माण्डर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात अपराधकर्मी के द्वारा नबी हुसैन अंसारी, पिता स्व० सलिमुद्दीन अंसारी, ग्राम-चचकोपी थाना बेड़ो जिला राँची को टांगरबसली स्टेशन के पास गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। सूचना प्राप्त होते ही माण्डर थाना तत्काल घटना स्थल पर पहुँचा तो देखा कि नबी हुसैन अंसारी के पेट में गोली लगा हैं जिसे स्थानीय लोगों के मदद से ईलाज हेतु कोनस्टेंट लीवंस हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर, माण्डर राँची में भर्ती कराया गया।
घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रॉची के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक खलारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा जख्मी के परिजनों से आवश्यक पुछ-ताछ के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में शामिल अभियुक्त नौशाद अंसारी के छिपने के कई संभावित स्थनों पर छापामारी कि गई। छापामारी के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अपराधकर्मी नौशाद अंसारी माण्डर थानान्तर्गत नारो स्थित एन०एच-75 पर बने पुल के नीचे छुपा हुआ है। उक्त सूचना के आलोक में छापामारी दल के द्वारा उक्त स्थल का घेराबंदी कर कांड में शामिल अभियुक्त नौशाद अंसारी को घटना घटित होने के महज 08 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नौशाद अंसारी के तलाशी लेने पर घटना में प्रयुक्त मैंगजीन युक्त पिस्तौल, गोली सहीत एक 315 बोर का देशी पिस्तौल भी बरामद हुआ। अभियुक्त नौशाद अंसारी से घटना के संबंध में पुछ-ताछ करने पर इनकें द्वारा बताया गया कि दिनांक-31.12.23 को नबी हुसैन अंसारी एवं अन्य के द्वारा इनकें भाई को लाठी-डंडा से मारपीट कर हत्या कर दिया गया था तथा इनके खिलाफ भी अभियुक्तगण के द्वारा हत्या का साजिश रचा जा रहा था। इसी केस का दिनांक-20.07.25 को गवाही था। न्यायालय के कार्य उपरांत लौटने के क्रम में अपने भाई की हत्या का बदला लेने के उदेश्य से इनके द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार अपराधी का नाम / पता :-
1. नौशाद अंसारी उम्र करीब 20 वर्ष, पिता-मुद्दीन अंसारी, ग्राम-चचकोपी, थाना-बेड़ो, जिला राँची।
बरामद एवं जप्त सामानों का विवरण :-
1. 7.65 का देशी पिस्तौलः-01
2. पिस्तौल का मैगजीनः-01
3. 7.65 एम० एम० का जिन्दा गोलीः-01
4. 315 बोर का देशी कट्टाः-01
5. 8 एम० एम० जिन्दा गोलीः-01
छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मीः-
1. राम नारायण चौधरी पुलिस उपाधीक्षक खलारी, रॉची
2. पु०अ०नि० राहुल थाना प्रभारी माण्डर रॉची
3. पु०अ०नि० रंजीत किशोर, माण्डर थाना
4. स०अ०नि० प्रदीप कुमार चौबे, माण्डर थाना
5. हव0/452 मुकेश राम
6. आ0/900 सुधीर कुमार सिंह
7. आ0/1317 ब्रजेश महतो
8. आ0/99 मनोज कुमार सिंह सभी माण्डर थाना
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                