 
            गोड्डा। महगामा एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि,पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ एवं अपराध पर अंकुश लगाने हेतु लगातार छापामारी के क्रम में दिनांक-09.10.2025 को पथरगामा थाना अंतर्गत तेलनीमोड़ के पास वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 5:30 बजे सुबह में महागामा की ओर से आ रही एक अल्मुनियम कलर की मारुति कार संख्या BR-6BH-7339 को रुकने का इशारा किया गया, पुलिस को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी को महागामा की ओर मोड़कर भगाने का प्रयास किया। इस गाड़ी के पीछे एक और सुगापंखी रंग का कार नंबर WB-20H-3481 का चालक भी गाड़ी को महागामा की ओर मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। साथ के जवानों के सहयोग से उक्त दोनों वाहन को पकड़ा गया। जांच के क्रम में पता चला कि यह गाड़ी चोरी का है पूछताछ के क्रम में दोनों गाड़ी पर सवार व्यक्ति ने स्वीकार किया कि हम लोग मिलकर मारुति स्विफ्ट कार को पथरगामा बाजार से चोरी किए थे और कलर बदलकर उसमें गलत नंबर डालकर चोरी की नियत से गोड्डा पथरगामा की ओर जा रहे थे की पथरगामा पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी पश्चात जप्ती सूची एवं गिरफ्तारी ज्ञाप बनाते हुए थाना लाया गया, जिस संबंध में पथरगामा थाना कांड संख्या-161/ 25 दिनांक-09.10. 2025 धारा-317(5)/341(1)/3(5) बी0एन0एस अंकित किया गया है।
बरामदगी :-
1. अल्युमिनियम कलर का मारुति स्विफ्ट गाड़ी संख्या-BR-6BH-7339
2. सुगापंछी कलर का स्पार्क एल0एस0 गाड़ी संख्या-WB-20H-3481
3. होंडा एस0पी0 मोटरसाइकिल संख्या-BR-11AD-9466
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता :-
1. प्रीतम कुमार, पिता-गंगा महाल्दार, ग्राम-बारकोप,थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा
2. विक्रम कुमार दास, पिता-सतीष रविदास, ग्राम-चानन, थाना-जिरबाबारी, जिला-साहेबगंज।
3. लक्ष्मण मारैया, पिता-झूलन मारैया, ग्राम-बभनिया पारसी, थाना-ठाकुरगंगटी, जिला-गोड्डा।
4. तेतर कुमार दास, पिता-कामेश्वर रविदास, ग्राम-माधुरी सिवानपुर, थाना-इसीपुर, जिला-भागलपुर (बिहार)।
अपराधिक इतिहास :-
अभियुक्त प्रीतम कुमार के विरुद्ध पथरगामा थाना एवं अन्य थाना में दर्ज कांड की विवरणी :-
1. पथरगामा थाना कांड संख्या-11/24 धारा-379/411 भा0द0वि0
2. पथरगामा थाना कांड संख्या-143/21 धारा-414/239 भा0द0वि0
3. पथरगामा थाना कांड संख्या-184 /21 धारा-414 भा0द0वि0
4. पथरगामा थाना कांड संख्या-150 /25 धारा-303(2) बी0एन0एस0
इसके अलावा गोराडीह थाना भागलपुर में दारू के केस में जेल जा चुके हैं।
अभियुक्त विक्रम दास के विरुद्ध दर्ज कांड :-
1. बोरियो थाना कांड संख्या-164/23 धारा-414 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)/26 आर्म्स एक्ट।
अभियुक्त लक्ष्मण मोरिया के विरुद्ध दर्ज कांड :-
1. महागामा थाना से आर्म्स एक्ट में 
2. ठाकुरगंज थाना कांड संख्या-11 /22 पोक्सो एक्ट 
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी /कर्मी :-
1. पु0अ0नि0 मनोहर कुमार, थाना प्रभारी पथरगामा
2. स0अ0नि0 गौरव कुमार यादव
3. स0अ0नि0 भरत यादव
4. पथरगामा थाना रिजर्व गार्ड
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                