 
            रांची। सोमवार को ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिठौरिया थाना क्षेत्र में दिनांक-1808.2025 को श्रमिक उच्च विद्यालय कोनकी के परिसर से एन०सी०सी० कंपनी के द्वारा ठेकेदार को दिये गये बिजली विभाग के 1500 मीटर को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी करने की घटना प्रतिवेदित हुई थी। इसके अतिरिक्त पिठोरिया थाना क्षेत्र में विगत एक माह के भीतर विभिन्न स्थानों से अन्य तीन बिजली के केबल चोरी की घटना घटित हुई थी। घटित घटना से संबंधित दर्ज कांडों की गंभीरता के देखते हुए उसके उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), राँची के निर्देशन व वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची के नेतृत्व में थाना प्रभारी, पिठौरिया, रॉची एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा इस कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त कुल सात अपराधकर्मी को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 04 अपराधकर्मी कमशः 1. शाहरूख खान पिता रफिक खान, 2 विकाश कुमार पिता लालदेव ठाकुर दोनो सा०-पालू पिपराटोली थाना पतरातू जिला रामगढ, 3. दिपक कुमार साव पिता सूरज साव सा० न्यू मधूकम थाना सुखदेवनगर, 4. अली मोहम्मद अंसारी पिता जुमाली अंसारी सा० एडचोरो थाना नगडी जिला रॉची को दिनांक-05 10.2025 को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य तीन अपराधकर्मी फिरार पाये गये है। गिरफ्तारी उपरांत उक्त सभी अभियुक्तों का बारी-बारी से स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि विगत कई वर्षों से बिजली तार व केबल की चोरी करने का काम कर रहे थे। गत महिना में इस कांड के अलावे पिठोरिया थाना क्षेत्र ग्राम-मारवा (करकट्टा मोड से करकटटा नदी तक), ग्राम-करकट्टा एवं ग्राम-सुतियाम्बे सरकारी स्कूल के पीछे एवं कांके थानान्तर्गत आई०टी०बी०पी० कैम्प डुमरटोली मौजा चेडी आदि स्थलों से पोल में लगे बिजली तार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिये है। इस काम के लिए एक कबाड़ी वाला, पिकअप वाहन एवं चोरी के समान को खरीदने वाले व्यक्ति को शामिल कर एक गिरोह तैयार किया गया है। गिरोह के द्वारा पहले गाँव गाँव घुम घुम कर रास्ते / अन्य स्थान पर रखे हुए बिजली तार की रेकी की जाती है, फिर सुनियोजित तरीके से फेरीवाले के माध्यम से उस स्थान पर पहुँचकर बिजली तार व केबल की चोरी कर लिया जाता है। चोरी करने के बाद पूर्व नियोजित तरीके से उक्त तार को कबाड़ी दूकान में बेच दिया करते थे।
अनुसंधान के दौरान चोरी के माल को परिवहन करने में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या-JH01FL-8088 की पहचान किया गया है, जो नरकोपी थाना कांड सं0- 28/2025, दिनांक-19.08.2025 धारा-334 (1)/305 (e) भा०न्या०सं० के तहत एक अन्य चोरी के मामले में वर्तमान में नरकोपी थाना परिसर में जप्त कर रखा गया है। गिरफ्तार सभी 04 अपराधकर्मियों के अपराधिक पूर्ववृत के संबंध में छानबीन की जा रही है। साथ ही चिन्हित व फिरार शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मी का नाम एवं पताः-
1. शाहरूख खान पिता रफिक खान,
2. विकाश कुमार पिता लालदेव ठाकुर, दोनो सा०-पालू पिपराटोली थाना पतरातू जिला रामगढ
3. दिपक कुमार साव पिता सूरज साव सा०-न्यू मधूकम थाना सुखदेवनगर, जिला रॉची
4. अली मोहम्मद अंसारी पिता जुमाली अंसारी सा०-एडचोरो थाना नगड़ी जिला रॉची
गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहासः-
1. शाहरूख खान पिठोरिया थाना कांड सं0-82/2022,
2. दिपक कुमार साव-कोतवाली थाना कांड सं0-94/2016
3. अली मोहम्मद अंसारी बेडो थाना कांड सं0-80/2021, मांडर थाना कांड सं0-16/22, सिमडेगा थाना कांड सं0-135/2024 एवं नरकोपी थाना कांड सं0-28/2025
बरामद एवं जप्त सामान की विवरणीः-
1. पिकअप वाहन संख्या- JH01FL-8088
2. कांड मे चोरी गई केबल तार
3. कटर मशीन
छापामारी दल के सदस्यः-
1. अमर कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची,
2. अभय कुमार, थाना प्रभारी, पिठौरिया, रॉची,
4. पु०अ०नि० इकबाल हुसैन, पिठोरिया, रॉची,
5. पु०अ०नि० सत्यदेव प्रसाद, पिठौरिया थाना, रॉची,
6. पु०अ०नि० संजय कुमार, पिठौरिया थाना, रॉची,
7. पिठौरिया थाना सशस्त्र बल
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                