रामगढ़। जिले के माण्डू (कुज्जू) थाना काण्ड सं0-126/2025, दिनांक-18.06.2025, धारा-317(4)/317(1) /112(2)/3(5)/61(2) BNS के अनुसंधान के क्रम में अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कांड के प्रा० अিिনত मो० हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया, जिसके अपराध स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर टीम गठित कर रामगढ़, हजारीबाग, रांची के विभिन्न जगहों पर छापामारी करते हुए चोरी/गृहभेदन के विभिन्न कांडों का उदभेदन किया गया साथ ही कई कांडों में चोरी के जेवरात, काड में प्रयुक्त चार पहिया वाहन, मोटरसाईकिल तथा चोरी के पैसों से खरीदा गया कार, बुलेट मोटर साईकिल, लैपटॉप, टी०वी० आदि सामान को बरामद किया साथ ही चोरी के कांडों में संलिप्त रहे अपराधकर्मी एवं चोरी के सामानों को खरीद-बिक्री करने वाले अन्य 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं सामान जप्त किया गया है। प्रा०अभि० मो० हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश उर्फ राजू जो हजारीबाग, रामगढ़ के कुज्जू घाटो, बरकाकाना जगहों पर विगत कई महीनो से गिरोहो बनाकर बन्द घर को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम देते आ रहा था. इसकी तलाश हजारीबाग एवं अन्य कई जिलों की पुलिस के द्वारा लगातार किया जा रहा था तथा इसकी गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर छापामारी भी किया जा रहा था। वर्तमान में बिहार राज्य में हो रहे विधान सभा चुनाव के दौरान हो रहे रैलीयों में अपने गिरोह के सदस्यों के द्वारा पॉकेट मारी जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा था। वर्तमान में यह पश्चिम बंगाल में होने वाले विधान सभा चुनाव में भी रैली में पॉकेट मारी की योजना बनाकर पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी में था। इसके पकड़े जाने से हजारीबाग, रामगढ़ एवं अन्य कई जिलों में गृहभेदन/चोरी जैसे काण्डों का उद्भेदन हुआ है। मो० हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश उर्फ राज चोरी/गृहभेदन/छिनतई/पॉकेट मारी से काफी पैसा कमाता था और उन पैसो से महंगे होटल, गाड़िया एवं अन्य कई तरह के शौक को पूरा करता था।
गिरफ़्तार व्यक्ति का नाम पताः-
1. मो० हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ वानिश उर्फ राजू उम्र 38 वर्ष, पिता मंजूर खान, पता-स्कूल मोहल्ला लैम बड़गाई बाना-सदर जिला-रांची वर्तमान पता-हैदर नगर गली नं0-02, इरबा, थाना-ओरमांझी, जिला-रांची स्थायी पता-रहमत नगर पैलावल चाना-पेलावल जिला-हजारीबाग एवं अप्राथमिकी अभियुक्त
2. मो० साहिल, उम्र 21 वर्ष पिता मो० मुस्तकिम्, ग्राम आजाद बस्ती कुज्जू थाना-माण्डू (कुज्जू), जिला-रामगढ़ स्थायी पता-पटेल चौक आरा कांटा, थाना-माण्डू (कुज्जू), जिला-रामगढ़
3. दीपक कुमार स्वर्णकार, उम्र 40 वर्ष, पिता-स्व० कालीचरण स्वर्णकार, वर्तमान पता-कुम्हार टोली मटवारी, थाना-कोर्स, जिला-हजारीबाग, स्थायी पता-सोनार मोहल्ला गोला, बाना-गोला जिला-रामगढ़
4. अरुण कुमार वर्मा, उम्र-62 वर्ष, पिता-स्व० रामेश्वर लाल वर्मा, ग्राम-बडम बाजार महावीर स्थान, थाना सदर, जिला-हजारीबाग
5. बृजकिशोर वर्मा उर्फ विक्की, उम्र 38 वर्ष, पिता-बिनोद कुमार वर्मा, पता-बड़म बाजार मालवीय मार्ग, थाना-सदर जिला-हजारीबाग।
अपराधिक इतिहास :-
मो० हरिरा उर्फ अरमान खान उर्फ दानिश उर्फ राज के विरुद्ध रामगढ़ जिला के अलावे हजारीबाग, जमशेदपुर, राँची, दुमका में कुल 35 काण्ड दर्ज है।
*जप्त सामान की विवरणः-*
1. महिन्द्रा कंपनी का उजला रंग का XUV 500 रजि० नं०-JH01AY-2721
2. मारुति स्विफ्ट कार रजि नं0-JH05AM-9725
3. बुलेट मोटर साईकिल रजि० नं० अंकित नहीं।
4. सोने जैसा धातु चार जोड़ी Ear Rings
5. काला मोती जड़ित सोना जैसा धातु का एक माला
6. एक जोड़ी चांदी जैसा धातु का पायल।
7. चांदी जैसा धातु का एक ब्रासलेट
8. चांदी जैसा धातु का एक ग्लास एवं एक दिया
9. मोबाईल-04
10. हिरो एक्सट्रीम मोटर साईकिल JH24M6130
11. तीन लैपटॉप
12. एक एल०ई०डी० टी०वी०
13. 14 पीस सोना का कंगन
14. कुल 200 ग्राम सोना का जेवर एवं करीब 600 ग्राम पिघलाया हुआ चांदी का बिस्कीट
छापामारी टीम में शामिल सदस्यः
1. पु०नि० रजत कुमार, अंचल निरीक्षक माण्डू अंचल
2. पु०अ०नि० सदानंद कुमार, थाना प्रभारी माण्डू।
4. पु०अ०नि० दीपक कुमार, ओ०पी० प्रभारी वेस्ट बोकारो ओ०पी०
5. पु०अ०नि० आशिष कुमार गौतम, कुज्जू ओ०पी०
6. पु०अ०नि० अभिनव कुमार, कुज्जू ओ०पी०
7. पु०अ०नि० मनीष कुमार सिंह, कुज्जू ओ०पी०
8. पु०अ०नि० संजय हेम्ब्रम, कुज्जू ओ०पी०
9. पु०अ०नि० नागेन्द्र सिंह आजाद, कुज्जू ओ०पी०
10. पु०अ०नि० संजय बेदिया, वेस्ट बोकारो ओ०पी०
11. पु०अ०नि० रंजीत कुमार, वेस्ट बोकारो ओ०पी०
12. पु०अ०नि० अविनाश कुमार, वेस्ट बोकारो ओ०पी०
13. पु0अ0नि0 राजू मित्र, वेस्ट बोकारो ओ0पी0
14. स०अ०नि० शंकर कच्छप, वेस्ट बोकारो ओ०पी०
15. स०अ०नि० राजेश राय, पेस्ट बोकारो ओ०पी०
16. स०अ०नि० सहनवाज खान, बरकाकाना ओ०पी०
17. तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मी एवं अन्य सशस्त्र बल।