यूपी के बाहुबली नेता और मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत 
                      
                      
                      
                        
             ब्यूरो। यूपी के बांदा मेडिकल कॉलेज से एक बड़ी खबर आ रही है? जहां यूपी के बाहुबली नेता और मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का इलाज के दौरान मौत की खबर आ रही है। इस खबर के आने के बाद यूपी शासन द्वारा बांदा मेडिकल कॉलेज एवं गाजीपुर क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी बांदा जेल के अपने सेल में बेहोशी की हालत में पाए गए थे । जिसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया था। मामले में उनके परिजनों ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया था। जहां तीन डॉक्टर की टीम उनका इलाज कर रही थी। इसी इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई और फिर मौत हो गई। सूत्रों से जो जानकारी मिली है की मौत हार्ड  अटैक से हुई है आगे जांच जारी है ।चुकी मुख्तार अंसारी यूपी में एक बड़ा नाम है और यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र में बाहुबली नेता के साथ अच्छी राजनीतिक पकड़ मानी जाती है।               
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                