नहीं रहे अंग्रेज जमाने के जेलर 84 वर्ष में निधन  
                      
                      
                      
                        
            ब्यूरो। बॉलीवुड में अंग्रेज जमाने के जेलर के नाम मशहूर असरानी का निधन मुंबई में हो गया। वह 84 वर्ष के थे और कई दिनों से वह अस्पताल में भर्ती थे।जानकारी के अनुसार 20 अक्टूबर शाम को उनका निधन हुआ, वह बॉलीवुड में मशहूर कॉमेडियन थे खासकर शोले फिल्म में उनका किरदार अंग्रेज जमाने के जेलर ने उनकी बहुत बड़ी पहचान दी,1967 से फ़िल्म कैरियर शुरू की और कई फिल्मों में कॉमेडियन के रूप में उन्होंने काम किया और एक असीम छाप उन्होंने फिल्मी करियर के रूप में छोड़ी। वही बॉलीवुड कॉमेडियन का मूल नाम गोवर्धन असरानी है और वह राजस्थान के जयपुर के रहने वाले थे। वही निधन की खबर उनके भतीजे के द्वारा दी गई। उनके निधन के बाद बॉलीवुड के तमाम दिग्गजों ने उनको श्रद्धांजलि दी।
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                