रांची । 8 जनवरी 2026 की रात्रि जयनगर थानान्तर्गत पिपचो बाजार में एक शव पडे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना का सत्यापन एवं विधिसम्मत कार्रवाई हेतु अनुदीप सिंह, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा रतिभान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम तत्काल सूचना स्थल पर पहुँचकर शव की शिनाख्त की कार्रवाई व बरामद शव के संदर्भ में जॉच पडताल की जाने लगी। इस क्रम में संजु देवी पति सुबाष राणा, साकिन बेको, थाना जयनगर, जिला कोडरमा ने शव की पहचान अपने पति सुबाष राणा के रूप में की। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा शव का पंचनामा करते हुए शव का अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल, कोडरमा भेजते हुए घटना के संदर्भ में गहराई से जॉच पडताल की जाने लगी। उक्त घटना के संदर्भ में संजु देवी पति सुबाष राणा साकिन बेको थाना जयनगर जिला कोडरमा द्वारा थाना प्रभारी, जयनगर को दिये गये फर्दब्यान के आधार पर जयनगर थाना कांड सं० 06/26, दि० 09.01.2026 धारा 103 (1)/238 बी०एन०एस० दर्ज की गयी।
उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अनुदीप सिंह, भा०पु०से०, पुलिस अधीक्षक, कोडरमा द्वारा रतिभान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा तत्परतापुर्वक 24 घंटों के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त अभियुक्त गौतम राणा को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
उक्त कांड के संदर्भ में अबतक हुए अनुसंधान से यह पाया गया है कि
कांड के मृतक सुबाष राणा अपने बहनोई गौतम राणा एवं गौतम राणा का फुफेरा भाई श्यामसुंदर राणा तथा विनोद यादव के साथ पीपचो बाजार में शराब का सेवन किये थे। जिसके बाद श्यामसुंदर राणा तथा विनोद यादव वहाँ से चले गये। जिसके बाद सुबाष राणा एवं गौतम राणा ने फिर दुकान से शराब खरीदकर शराब का सेवन किया। इसी दौरान गौतम राणा ने सुबाष राणा की पत्नी के विषय में अश्लील एवं गंदी गंदी बातें किया, जिससे दोनों में मारपीट हो गया तथा इसी बीच गौतम राणा ने सुबाष राणा के सर पर पत्थर से वार कर दिया जिससे सुबाष राणा की मृत्यु हो गयी। घटनास्थल के पास से पुलिस टीम ने पत्थर बरामद की है, जो एक महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य है।
गिरफ्तार अभियुक्त -
गौतम राणा, पिता राजेन्द्र राणा, साकिन राजारायडीह, थाना मरकच्चो, जिला कोडरमा ।
छापामारी दलः-
1. पु०अ०नि० उमानाथ सिंह, थाना प्रभारी, जयनगर थाना।
2. पु०अ०नि० मो० शमसुद्दीन, जयनगर थाना।
3. स०अ०नि० मो० इस्लाम अंसारी, जयनगर थाना।
4. सशस्त्र बल, जयनगर थाना।
जामताड़ा । पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, राजेश मंडल, साईबर अपराध थाना, जामताड़ा के निर्देशन में पु०नि० प्रशांत कुमार, पु०नि० नितिश कुमार, पु०नि० अमृत कुमार राम, पु०अ०नि० बिनोद सिंह एवं अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल करते हुए करमाटांड़ थानान्तर्गत जामताड़ा-करमाटाँड़ मुख्य मार्ग के बॉये करीब 200 मीटर सामुकपोखर स्थित मैदान में आम पेड़ तथा झुड़ के पास साईबर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी कर साईबर अपराध कारित करते हुए साईबर अपराधकर्मीः-
(1) अफजल अंसारी, उम्र 30 वर्ष, पिता अली हुसैन
(2) मो० सहाबुद्दीन अंसारी उर्फ बुदीन, उम्र 29 वर्ष, पिता इम्तियाज मियाँ दोनों ग्राम कालाझरिया
(3) लालु मंडल, उम्र 44 वर्ष पिता हरि मंडल, ग्राम सामुकपोखर तीनों थाना करमाटाँड़
(4) गोविन्द राणा, उम्र 40 वर्ष, पिता द्वारिका राणा, ग्राम पाकडीह, थाना जामताड़ा सभी जिला जामताड़ा को फर्जी मोबाईल, सिम, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 03/26, दिनांक 14.01.2026, धारा 111(2)(b)/317(2)/317(4)/317(5)/318(4)/319(2)/336(3)/338/340(2)/3(5) Β.Ν.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT & 42 (3)(e) TELECOMMUNICATIONS ACT 2023. के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त की संख्या - 04
बरामद किये गये सामानों की विवरणी
(1) मोबाईल -07
(2) सिम कार्ड -10
(3) आधार कार्ड -02
(4) पैन कार्ड -01
अपराध शैली: magicpin एप से Phonpe में 1,999 रू0 का Cash Back का मैसेज भेजते है तथा ग्रहक को Accept करने के लिए बोलते है जैसे ही Accept करता है तो ये लोगों का magicpin एप में पैसा आ जाता है। उक्त पैसा से गिफ्ट कार्ड खरीदते है फिर गिफ्ट कमीशन पर बेच देते है।
अपराधिक इतिहास : यह कि प्राथमिकी अभियुक्त अफजल अंसारी पूर्व में जामताड़ा साईबर अपराध थाना कांड संख्या 75/24, दिनांक 13.12.2024, धारा 111(2) (ii)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2) /336(3)/338/340(2)/3(5) B.N.S 2023 & 66(B) (C) (D) IT.ACT में आरोप पत्रित है।
खूंटी। जिले में हाल के दिनों में चर्चित पहड़ा राजा सोमा मुंडा हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है ,मामले में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 07.जनवरी.2026 की संध्या को खूँटी थानान्तर्गत ग्राम- जमुवादाग तालाब के समीप एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुण्डा को अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । उक्त संदर्भ में खूँटी थाना कांड सं0 – 03/26 दिनांक – 08.01.26 धारा – 103(1)/ 61(2) /3(5) BNS 2023 एवं 27 आर्म्स एक्ट अंकित किया गया । उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक,खूँटी के निर्देशानुसार एस0आई0टी टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में संलिप्त कुल सात (07) अभियुक्तों क्रमशः (1) बाहा मुण्डा (2) देवा पाहन (3) अनिश मुण्डा उर्फ सुकरा (4) रविया पाहन उर्फ रवि (5) रमेश्वर संगा उर्फ रमेश सभी ग्राम – जियारप्पा (6) पंकज कुमार शर्मा उर्फ पंडित ग्राम- बिकुवादाग,सभी जिला खूँटी एवं (7) देवव्रत नाथ शाहदेव पता- पालकोट हाउस, किशोरगंज, राँची का पता कर उक्त सभी के घर पर छापामारी किया गया । जिसके बाद उक्त सभी अपराधकर्मियों द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में अपना-अपना अपराध स्वीकर किया गया है तथा इन सभी के पास से घटना को अंजाम देनें में प्रयोग किये गये मोबाईल को बरामद कर सभी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है । हत्या के संबंध में पूछ-ताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त देवव्रत नाथ शाहदेव बताये कि इनके कहने पर ही कांड में संलिप्त स्थानीय अन्य अभियुक्तों को विगत महिना नवम्बर-दिसम्बर में विवादित जमीन पर काम करने को कहा था जिस पर अभियुक्तों द्वारा फुटबॉल मैदान बनाने के बहाने जमीन की समतलीकरण एवं निर्माण कार्य करने के दौरान पूर्व से पत्थलगड़ी किये गये पत्थल को जानबूझ हटा दिया गया जिससे उस जमीन पर कब्जा किया जा सके । जिसके विरोध में आस-पास के ग्रामीणों द्वारा एदेल संगा पड़हा राजा सोमा मुण्डा के नेतृत्वा में ग्राम सभा का आयोजन किया गया तथा सर्वसहमति से दिनांक - 03.01.26 को पुनः उसी जगह पर पत्थलगड़ी किया गया था इस घटना को लेकर उक्त सभी अभियुक्त पड़हा राजा के विरूद्ध काफी अक्रोशित थे जिस कारण मौका पाकर पड़हा राजा सोमा मुण्डा की हत्या कर घटना को अंजाम दिया गया है । कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों को तिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है ।
रांची। 10, जनवरी.2026 को रात्रि करीब 10:00 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिला कि हिन्दपीढ़ी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद लेन रोड में कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार का खरीद बिकी करने वाले हैं।
उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक नगर, राँची के नियंत्रण में पुलिस उपाधीक्षक कोतवाली एवं सदर के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर समय करीब 23:20 बजे बड़ी मस्जिद लेन रोड, हिन्दपीढ़ी पहुँचा। जैसे ही पुलिस टीम बड़ी मस्जिद के पास पहुँची तो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना उम्र 38 वर्ष पिता मो० जमशेद पता-बड़ी मस्जिद लेन, थाना-हिन्दपीडी, जिला-रॉची बताया। इसके बाद मो० कबीर का बदन तलाशी लेने पर उसके कमर के बाँये तरफ से एक 9 एम०एम० पिस्टल, जिसके मैगजीन में 10 राउण्ड गोली लोडेड तथा पैट के बॉये पॉकेट से पिस्तौल का दूसरा मैगजीन जिसमें 10 राउण्ड लोडेड गोली बरामद हुआ। बरामद पिस्तौल एवं गोली की कागजात माँगने पर उसके द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तत्पश्चात् इन्हे विधिवत् गिरफ्तार किया गया। आगे पूछताछ करने पर मो० कबीर उर्फ बौना द्वारा बताया गया कि ये हथियार को विभिन्न क्षेत्रों के अपराधी प्रवृति के लोगों को पैसा लेकर हथियार सफ्लाई एवं हथियार का खरीद बिक्री का काम करते है। इस कार्य में इनके अलावे 1. शाहनवाज आलम पिता-स्व० महमूद आलम पता-मौलाना आजाद कॉलोनी आयशा नगर, नामकुम, 2. मो० सैफ उर्फ शेरा पिता मंजूर अंसारी सा०-इलाही बक्स कॉलोनी मो० नाजीर के मकान में किरायेदार, थाना-सदर, तथा 3. अनुज ठाकुर पे० कदार ठाकुर पता-विद्यानगर, करम चौक, थाना-सुखदेवनगर, सभी जिला-रॉची अवैध हथियार / गोली लाकर देते है और ये बेचते है। इनके बताये अनुसार पुंदाग थाना क्षेत्र से शाहनवाज आलम पिता-स्व० महमूद आलम पता-मौलाना आजाद कॉलोनी आयशा नगर, नामकुम जो छुपकर अपने मामा के घर पर रह रहा था के पास से एक फैक्ट्री मेड काला एवं भूरा रंग का पिस्टल एवं 07 चक्र जिन्दा गोली एवं उनके साथी अंकित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष, पिता देवमुनी चौधरी, ग्राम मोहनिया, थाना मोहनियां, जिला-कैमुर, भभुआं (बिहार) के पास से एक देशी कटटा एवं एक चक्र जिन्दा गोली साथ ही सदर थाना क्षेत्र से मो० सैफ उर्फ शेरा पिता मंजूर अंसारी सा० इलाही बक्स कॉलोनी मो० नाजीर के मकान में किरायेदार, थाना सदर के पास से दो देशी कट्टा एवं 05 (पांच) जिन्दा कारतूस एवं सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से अनुज ठाकुर पे० कदार ठाकुर पता विद्यानगर करम चौक, थाना-सुखदेवनगर, जिला-रॉची के घर से एक लोहे का बना सिल्वर रंग का छः चक्रिय देशी रिवाल्वर एवं 77 पीस जिन्दा गोली बरामद किया गया है। पूछताछ करने पर इनलोगों के द्वारा बताया गया सभी लोग कैमूर एवं मुंगेर (बिहार) से हथियार लाकर राँची में अपराधियों को बेचने का काम करता है। इस संबंध में संबंधित सभी थाना में काण्ड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्त का नाम पताः-
01. मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना उम्र 38 वर्ष पिता मो० जमशेद पता-बड़ी मस्जिद लेन, थाना-हिन्दपीढ़ी, जिला-रॉची।
02. शाहनवाज आलम पिता-स्व० महमूद आलम पता मौलाना आजाद कॉलोनी आयशा नगर, नामकुम जिला-रॉची।
03. मो० सैफ उर्फ शेरा पिता मंजूर अंसारी सा०-इलाही बक्स कॉलोनी मो० नाजीर के मकान में किरायेदार, थाना-सदर,
4. 04. अनुज ठाकुर पे० कदार ठाकुर पता-विद्यानगर, करम चौक, थाना-सुखदेवनगर, सभी जिला-रॉची
05. अंकित कुमार उम्र करीब 19 वर्ष, पिता देवगुनी चौधरी, ग्राम मोहनिया, थाना- मोहनियां, जिला-कैमुर, भभुआं (बिहार)
बरामद समानों की सूची:-
1. एक 9. एम०एम० पिस्टल
2. एक फैक्ट्री मेड काला एवं भूरा रंग का पिस्टल
3. तीन देशी कटटा
4. एक लोहे का बना सिल्वर रंग का छः चक्रिय देशी रिवाल्वर
5. 77 पीस जिन्दा गोली जिसके पेन्दे पर 7.65 KF लिखा हुआ।
6. 02 (दो) मैग्जीन एवं 20 (बीस) चक्र जिन्दा गोली
7. 08 (आठ) चक्र जिन्दा गोली जिसके पेन्दे पर 8 MM KF लिखा हुआ।
8. 05 (पांच) चक्र जिन्दा गोली
कुल-110 चक्र जिन्दा गोली।
मो० कबीर उर्फ बबलू उर्फ बोना का अपराधिक इतिहास :
01. हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-46/18. दिनांक-17.08.2018 धारा-25 (1-B) A/26/35 आर्म्स एक्ट।
02. डेलीमार्केट थाना काण्ड सं0-16/22. दिनांक-10.06.2022 धारा-120 (B)147/148/149/353/504/295(A)/341/153(A) भा०द०वि० ।
03. हिन्दपीढ़ी थाना काण्ड सं0-40/24. दिनांक-29.03.2024 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं
25(1-B)a/26/35 आर्म्स एक्ट।
शाहनवाज आलम का अपराधिक इतिहासः-
01. हिन्दपीढी थाना काण्ड सं0-59/16 दिनांक-01.08.16 धारा-341/324/326/307/34 भा०द०वि० ।
अनुज ठाकुर का अपराधिक इतिहासः-
01. सुखदेवनगर थाना काण्ड सं0-178/18 धारा-25 (1-B)a/26/20/30/35 आर्म्स एक्ट।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मीः
1. प्रकाश सोय, पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली राँची।
2. संजीव बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक, सदर राँची।
3. सुनिल कुमार कुशवाहा, पु०नि० सह थाना प्रभारी सुखदेवनगर थाना।
4. रवि कुमार सिंह, पु०नि० सह थाना प्रभारी कोतवाली थाना।
5. रंजीत कुमार सिन्हा, पु०नि० सह थाना प्रभारी हिन्दपीढ़ी थाना।
6. सहावीर उराँव, पु०अ०नि० सुखदेवनगर थाना।
7. बजरंग टोप्पो पु०अ०नि० सुखदेवनगर थाना।
8. चन्दन वर्मा, पु०अ०नि० कोतवाली थाना।
9. मीनकेतन कुमार, पु०अ०नि० कोतवाली थाना।
10. अनुज प्र० यादव, पु०अ०नि० कोतवाली थाना।
11. अनांद मोहन गुप्ता पु०अ०नि० हिन्दपीढ़ी थाना।
12. अरूण कुमार पासवान, स०अ०नि० हिन्दपीढ़ी थाना।
13. शाह फैसल, स०अ०नि० तकनीकी शाखा, राँची।
14. एवं अन्य सशस्त्र बल ।
गिरिडीह। 10 जनवरी 2026 को पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह को प्रतिबिम्ब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की बेंगाबाद थाना अन्तर्गत महदैया एवं शहरपुरा गाँव के आसपास कुछ साइबर अपराधियों द्वारा फोन के माध्यम से ठगी किया जा रहा है। उपरोक्त सूचना के आधार पर आबिद खॉ पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राईम गिरिडीह के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये RTO CHALAN, SHREE RAM FINANCE का APK फाइल भेज कर, चलान एवं EMI जमा करने के नाम पर आम लोगो के साथ साइबर ठगी करते है। इस संदर्भ में साइबर थाना कांड सं0-01/2026 दिनांक 10.01.2026 दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एंव पता निम्न प्रकार है:-
1. पंकज कु० मंडल उम्र करीब 28वर्ष पिता-दुधेश्वर मंडल ग्राम-महदैया थाना-बेंगाबाद जिला-गिरिडीह
2. राजेंद्र कुमार उर्फ राजू अंसारी उम्र करीब 25 वर्ष पिता-मनी मंडल ग्राम- महदैया थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह
बरामद सामानो का विवरण
मोबाइल-03
सिम-05
अपराधिक इतिहास
पंकज कु० मंडल पूर्व में गिरिडीह साइबर थाना कांड सं0-37/23 एवं 29/24 में जेल जा चुका है
राजेंद्र कुमार के पास जप्त मोबाइल नम्बर पर छत्तीसगढ़ के रायपूर थाना में ऑनलाइन शिकयत सं० 33301260000512 दर्ज है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मीः-
1 आबिद खॉ पुलिस उपाधीक्षक साईबर क्राईम गिरिडीह
2 पु०नि० रामेश्वर भगत, साइबर थाना प्रभारी
3 पु०नि० गुजन कुमार,
4 पु०नि० पुनित गौतम,
5 स०अ०नि० सजय मुखियार,
6 ह० तेजनरायण प्रसाद
7 आ0 140 भुपाल गडल
8 पुलिस लाइन से प्राप्त सशस्त्र बल
रांची । जिले के जगरनाथ पुर थाना अंतर्गत 9 जनवरी 2026 की संध्या में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हेसाग तालाब के पास कुछ आसामाजिक तत्व चोरी की बाईक लेकर इकट्ठा होकर सिगरेट आदि का नशा पान एवं अड़ेबाजी कर रहे है। उक्त सूचना के आलोक में वरीय पुलिस अधीक्षक , राँची के द्वारा पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा छापामारी कर तीन व्यक्ति को चोरी की तीन मोटरसाईकिल (दो बुलेट एवं एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल) के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के द्वारा बताया गया कि हेसाग तालाब के पास सिगरेट आदि का नशापान के लिए इक्ट्ठा होते है तथा चोरी की बाईक को बेंचने के लिए ग्राहक को भी यही बुलाते है। बरामद दोनों बुलेट मोटरसाईकिल में से एक सिल्वर रंग का मोटरसाईकिल को सामुदायिक भवन सोलंकी के कैम्पस से एवं लाल रंग के बुलेट मोटरसाईकिल को बंगला स्कुल शौचालय (डेली मार्केट) के पास से चोरी किए है तथा एक होण्डा साईन मोटरसाईकिल को हटिया रेलवे स्टेशन के पास से चोरी किए है। इसके अलावे एक लाल रंग का बुलेट मोटरसाईकिल जिसे हवाई नगर RFC रेस्टूरेंट के पास से एवं एक काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल जिसे श्री राम अपार्टमेंट लटमा रोड से चोरी किए है को प्रेम नगर रोड नं0-04 के पास झाड़ी में छिपा कर रखे है, जिसे बरामद करा सकते है। इनके निशानदेही पर उक्त दोनों मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। इसके अलावे तीन चोरी की बाईक को कुछ लोगो को बेंचे थे जिन्हें यह नहीं बताया गया था कि ये सभी बाईक चोरी की है। उनलोगों से उक्त तीनो बाईक को बरामद किया गया। इनके द्वारा कुछ और चोरी की बाईक को बेंचा गया है जिनकी बरामदगी हेतु संभावित जगहों पर छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-
1. राज उर्फ विजय सिंह, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता- लालु सिंह, सा०- विकास नगर रोड नं0-02, सिंह मोड़, हटिया, थाना-जगरनाथपुर, जिला- राँची।
2. संतोष उर्फ करण ठाकुर, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता स्व. रंजन ठाकुर, सा०- प्रेमनगर रोड नं0-06, सिंह मोड़, हटिया, थाना- जगरनाथपुर, जिला- राँची।
3. विनित उर्फ प्रिंस पासवान, उम्र-करीब 19 वर्ष, पिता- अरविन्द कु० पासवान, प्रेमनगर रोड नं0-06, सिंह मोड़, हटिया, थाना- जगरनाथपुर, जिला- राँची।
जप्त सामानों की विवरणीः-
1. सिल्वर रंग का बुलेट मोटरसाईकिल, रजि० नं0-JH01CE-5360 अंकित ।
2. लाल रंग का बुलेट मोटरसाईकिल, रजि० नं0-JH01DV-4165 अंकित ।
3. लाल रंग का बुलेट मोटरसाईकिल, रजि० नं0- JH01CK-7544 अंकित ।
4. काला-लाल रंग का होण्डा साईन मोटरसाईकिल, रजि० नं0-JH01ED-7869 अंकित।
5. काला-ब्लू रंग का स्पलेंडर प्रो मोटरसाईकिल, रजि० नं0-JH01AU-5741 अंकित ।
6. काला-लाल रंग का स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल, रजि० नं0-JH01BZ-2192 अंकित ।
7. काला-सिल्वर रंग का स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल, रजि० नं0- BR02BE-2988 अंकित ।
8. काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल, रजि० नं०- अंकित नहीं।
अपराधिक इतिहासः-
1. जगरनाथपुर थाना कांड सं0-488/25, दि0- 26/12/2025, धारा-303(2) B.N.S.
2. जगरनाथपुर थाना कांड सं0-05/26, दि0-08.01.2026, धारा-303(2) B.N.S.
3. डेली मार्केट थाना कांड सं0-30/25, दि०- 02/10/2025, धारा-303(2) B.N.S.
4. एयरपोर्ट थाना कांड सं0-29/25, दि0- 18/08/2025, धारा-303(2) B.N.S.
5. एयरपोर्ट थाना कांड सं0-49/25, दि0-09/11/2025, धारा-303(2) B.N.S.
छापामारी दलः-
01. दिग्विजय सिंह, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, जगरनाथपुर थाना
02. पु०अ०नि० राजीव कु० रंजन, जगरनाथपुर थाना।
03. पु०अ०नि० सत्यवीर सिंह, जगरनाथपुर थाना।
04. पु०अ०नि० बिनोद साह, जगरनाथपुर थाना।
05. पु०अ०नि० पंकज कुमार, जगरनाथपुर थाना।
06. स०अ०नि० अशोक कुमार, जगरनाथपुर थाना।
07. जगरनाथपुर थाना के सशस्त्र बल ।
जामताड़ा। 24 दिसंबर.2025 को संध्या करीब 06.00 बजे अप० में जामताड़ा थाना अन्तर्गत कायस्तपाड़ा चौक के समीप स्थित बालाजी ज्वेलर्स दुकान में दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये 04 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाते हुए एवं ज्वेलरी दुकान के मालिक अमन वर्मण को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा ज्वेलरी दुकान में लूट पाट की घटना को अंजाम देने के बाद बाजार में फायरिंग करते हुये घटनास्थल से फरार हो गये थे । इस संदर्भ में जामताड़ा थाना कांड सं0- 137/25, दिनांक 25.12.2025 धारा 309(6) BNS & 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड के त्वरित उद्दभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नाला एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जामताड़ा के नेतृत्व में तीन अलग - अलग SIT टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को शामिल किया गया । उक्त टीम के द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सी0सी0टी0भी0 फुटेज का अवलोकन, तकनीकी साक्ष्य विश्लेषण एवं गुप्त सूत्रो के आधार पर संदिग्ध अपराधकर्मियों के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया । इसी क्रम में संदिग्ध अपराधकर्मी 1. अजीत यादव उम्र 26 वर्ष पिता रघुनाथ महतो सा०-पड़रिया थाना-सोनारायठाड़ी जिला-देवघर एवं 2. हसमत अंसारी उम्र 22 वर्ष पे०-इसराईल मियां, सा०-जरमुण्डी, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर को काला- नीला रंग का बिना नम्बर प्लेट का पल्सर मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया जिसे तलाशी लेने पर अजीत यादव के पास से एक 7.65 MM बोर का लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया । उक्त व्यक्तियों से गहनता से पुछताछ करने के उपरान्त उन्होने जामताड़ा में हुए बालाजी ज्वेलर्स दुकान लूट में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया तथा अपराध में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया । गिरफ्तार व्यक्ति नें पुछताछ में बताया कि घटना के दिन अजीत यादव, अनिल सिंह, प्रवीण कुमार यादव एवं हसमत अंसारी के साथ मिलकर लूट एवं फायरिग की घटना को अंजाम दिया गया था इनकी निशानदेही पर उक्त अपराध की रेकी एवं अन्य सहयोग में शामिल इनके सहयोगी 3. चन्दन कुमार साव उम्र 18 वर्ष, पे० राजेश साव, सा०-बदिया मोड़, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर एवं 4. मुकेश यादव उम्र 20 वर्ष, पिता मुरली यादव सा0- चितरपोंका, थाना मोहनपुर, जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया तथा चंदन साव के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का काला रंग का टी0भी0एस0 राईडर मोटरसाईकिल एवं लूटे गये समान लूट करने के समय पहने गए कपड़ा एवं अन्य समाग्री की बरामदगी की गई यह बात भी प्रकाश में आई कि घटना के पूर्व भी नामित अपराधकर्मियों के द्वारा लूट-पाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी । परन्तु पुलिस बल की मौजुदगी के कारण घटना को अंजाम नहीं दे पाया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. अजित यादव उम्र 26 वर्ष पे०-रघुनाथ महतो सा०-पड़रिया थाना-सोनारायठाड़ी जिला-देवघर ।
2. हसमत अंसारी उम्र 22 वर्ष पे०-इसराईल मियां, सा०-जरमुण्डी, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर ।
3.चन्दन कुमार साव उम्र 18 वर्ष, पे० राजेश साव, , सा०-बदीयामोड़, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर ।
4. मुकेश यादव उम्र 20 वर्ष, पिता मुरली यादव सा0- चितरपोंका, थाना मोहनपुर जिला देवघर
फिरार अभियुक्त का नाम – पता –
1. अनिल सिंह पिता इन्द्रदेव सिंह उर्फ बजरंगी सा0- सरसा, पो0- घोरमारा, थाना मोहनपुर, जिला देवघर
2. प्रवीण कुमार पिता – सुरेश मांझी, सा0- चितरपोंका, थाना मोहनपुर जिला देवघर ।
जप्त सामग्रीः-
1. काला – नीला रंग का बिना नम्बर के बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, चेचिस नं0- MD2A11CZ6FWF31661, इंजन नं0- DHZWFF51197
2. ब्लू रंग का अपाची मोटरसाईकिल, चेचिस नं0-MD634BE85P2B18552, इंजन नं0- AE8BP2418448
3. काला रंग का टी0भी0एस0 राईडर मोटरसाईकिल, चेचिस नं0- MD625AF92R1F08351, ईंजन नं0- AF9FR1706584
4. 7.65 mm बोर का देशी पिस्टल मैग्जीन सहित एवं 7.65 mm का चार जिंदा गोली ।
5. एक सोने का अंगुठी एवं एक जोड़ा सोने का कान का बाली ।
6. जलाए गये सोने के आभुषण रखने वाले कैरेट के अवशेष ।
अपराधिक इतिहास –
इस गिरोह का मुख्यतः अपराध क्षेत्र देवघर जिला रहा है ।
सारवाँ थाना कांड सं0- 139/2020, दिनांक 22.10.2020 धारा – 394/395/412 भा0द0वि0 ।
1. मोहनपुर थाना कांड सं0- 228/23, दिनांक 02.12.2023 धारा- 394 भा0द0वि0 ।
2. सारवाँ थाना कांड सं0- 139/2020, दिनांक 22.10.2020 धारा – 394/395/412 भा0द0वि0 ।
3. सारवाँ थाना कांड सं0- 40/2021, दिनांक 10.03.2021धारा- 27 आर्म्स एक्ट ।
4. सारवाँ थाना कांड सं0- 45/21, दिनांक 30.03.2021 धारा 120 बी0 भा0द0वि0 एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट ।
5. सोनारायठाड़ी थाना कांड सं0- 86/20, दिनांक 31.10.20 धारा- 394भा0द0वि0 ।
6. मारगोमुण्डा थाना कांड सं0- 19/21, दिनांक 17.05.21 धारा- 392 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
7. मारगोमुण्डा थाना कांड सं0- 23/21, दिनांक 12.05.21 धारा- 25 (1-5) 26/35 आर्म्स एक्ट ।
छापामारी टीम (SIT) में शामिल पदा0/कर्मियों का नामः-
1. विकास आनन्द लागुरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा ।
2. मनोज कुमार महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा ।
3. संजय कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जामताड़ा ।
4. पु0नि0 सह थाना प्रभारी राजेश मंडल, जामताड़ा था.ना ।
5. पु0नि0 अब्दुल रहमान, नगर प्रभाग ।
6. पु0नि0 मनोज कुमार महतो, साईबर थाना ।
7. पु0अ0नि0 प्रदीप कुमार थाना प्रभारी, कुण्डहित थाना ।
8. पु0अ0नि0 विकास कुमार यादव थाना प्रभारी, बिन्दापाथर थाना ।
9. पु0अ0नि0 चन्दन कुमार तिवारी थाना प्रभारी, करमाटाँड थाना ।
10. पु0अ0नि0 दीपक कुमार थाना प्रभारी, सारठ थाना देवघर ।
11. पु0अ0नि0 सालो हेम्ब्रम थाना प्रभारी, पालोजोरी थाना ।
12. पु0अ0नि0 प्रियरंजन कुमार, थाना प्रभारी मोहनपुर थाना ।
13. पु0अ0नि0 सुनील कुमार सिंह, जामताड़ा थाना ।
14. पु0अ0नि0 अमित कुमार, जामताड़ा थाना ।
15. पु0अ0नि0 पंकज कुमार सिंह, कुण्डहित थाना ।
16. पु0अ0नि0 विकास कुमार तिवारी, करमाटाँड थाना ।
17. पु0अ0नि0 मनीष कुमार गुप्ता, साईबर थाना ।
18. स0अ0नि0 संतोष गोस्वामी, जामताड़ा थाना ।
19. आ0 / संतोष कुमार सिंह तकनीकी शाखा जामताड़ा ।
20. आ0/ नवनीत कुमार तकनीकी शाखा, जामताड़ा ।
21. आ0/ शत्रुधन मंडल तकनीकी शाखा, जामताड़ा एवं अन्य सशस्त्र बल ।
22. हव0 बेन्जामीन हेम्ब्रम, जामताड़ा ।
23. आ0 धर्मेन्द्र यादव, जामताड़ा ।
गोड्डा। 07/08 जनवरी 2026 की रात्री पोडैयाहाट थाना अन्तर्गत ग्राम मटिहानी गाँव के बधार में एक व्यक्ति पप्पु अंसारी की हत्या अज्ञात लोगों के द्वारा कर दी गई थी। इस संदर्भ में पोडैयाहाट थाना कांड सं0-06/26, दिनांक-08.01.2026 सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत दर्ज की गई थी। कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोड्डा के द्वारा कांड का उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एक एस०आई०टी० का गठन पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में किया गया। कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुए इस कांड में संलिप्त अभियुक्त 1.मुनीलाल मराण्डी एवं 2. अनंत मराण्डी दोनों सा० मटिहानी थाना पोडैयाहाट जिला गोड्डा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कांड में संलिप्ता स्वीकार करते हुए कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो का नाम पता बताया तथा उनके द्वारा बताया गया कि दि0-07/08 जनवरी 2026 की रात्री इनके घर के गोहाल से मवैशी चोरी कर तीन अज्ञात लोग ले जा रहे थे, चोर-चोर का हल्ला की जाने पर गाँव के लोग जुटे तथा चोर का पिछा कर बधार में एक चोर को पकड़ लिये तथा उनके साथ मारपीट किये, जिससे उनकी मृत्यू हो गई। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।अनुसंधान के क्रम में यह भी बात प्रकाश में आई कि इस कांड में मृतक पप्पु अंसारी, पिता स्व० सराजुद्दीन अंसारी, ग्राम- रानीपुर, थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा पूर्व में कई बार मवैशी चोरी/तस्करी में जेल जा चुका है।
गिरफ़्तार अभियुक्त का नामः-
1. मुन्नीलाल मरांडी, पिता- स्व0 दुर्गा सोरेन
2. अनंत मराण्डी पिता स्व० मांझी मराण्डी दोनों सा० मटिहानी थाना पोडैयाहाट जिला गोड्डा
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी का नाम :-
1. जे०पी०एन० चौधरी, पु०उपा० (मु०), गोड्डा।
2. पु०नि० मधुसुदन मोदक, सदर प्रभाग, गोड्डा।
3. पु०नि० दिनेश महली, पु०नि०-सह-थाना प्रभारी, नगर थाना, गोड्डा।
4. पु०अ०नि० महाबीर पंडित, थाना प्रभारी, पोडैयाहाट थाना।
5. पु०अ०नि० अमित मार्की, थाना प्रभारी, देवदाड थाना।
6. पु०अ०नि० मुकेश कुमार राउत, प्रभारी मोतिया, ओ०पी०।
7. पु०अ०नि० रजनीश कुमार, पोडैयाहाट थाना।
8. पु०अ०नि० मुकेश कुमार, पोडैयाहाट थाना।
9. स०अ०नि० सुबोध कुमार सिहं, पोडैयाहाट थाना।
10. स०अ०नि० मनोज कुमार यादव, पोडैयाहाट थाना।
11. स०अ०नि० रामानंद सरस, देवदाड थाना।
12. तकनीकी शाखा एवं रिजर्व रिजर्व गार्ड।
रांची। अरगोड़ा थाना अंतर्गत अशोक नगर गेट नं0 – 01 के पीछे रेलवे लाईन के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने पर अरगोड़ा थाना कांड सं0 – 29/2025 दिनांक – 10.02.2025 धारा 103/3(5) भा0न्या0सुं0 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अंकित कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
अनुसंधान के क्रम में आये तथ्यों के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक रांची के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस उपाधीक्षक हटिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया । कांड में अग्रतर कर्रवाई करते हुए दिनांक 07/01/26 को अज्ञात मृतक के शव का शिनाख्त एवं हत्या में संलिप्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का सफल उद्भेदन किया गया।
मृतक का का नाम संजय उराँव पिता अकला उरांव ग्राम जमटी थाना विशनपुर जिला गुमला है।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पुछताछ के उपरांत यह बात प्रकाश में आयी है कि मृतक का अपने साला की पत्नी को लेकर उनके सुसराल पक्ष के लोगों से विवाद चल रहा था जिस कारण मृतक (सजंय उराँव) का साला बिनोद उराँव ही अपनी पत्नी राजमुनी देवी के सहमति से भाड़े के सहयोगी अमरदीप खालखो एवं अनुप उरांव के मदद से चाकु मारकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने की नियत से शव को अशोकनगर गेट नं0 – 1 के पीछे रेलवे लाईन के किनारे झाड़ी के पास फेंक दिया गया था । गिरफ्तार कर सभी अभियुक्तों को विधिवत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । कांड अनुसंधान जारी है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :
1. बिनोद उरांव पिता जंगला उरांव, पता ग्राम जमटी थाना बिशनपुर जिला गुमला ।
2. राजमुनी देवी पति बिनोद उरांव पता ग्राम जमटी थाना बिशनपुर जिला गुमला ।
3. अमरदीप खालखो पिता तुलामनी उरांव ग्राम लबगा थाना बिशनपुर जिला गुमला ।
4. अनुप उरांव पिता रामलाल उरांव ग्राम ओरेया थाना बिशनपुर जिला गुमला ।
अभियुक्तों के पास से जप्त किये प्रदर्श
1. एक विवों कपंनी का स्मार्ट फोन
2. एक मोटोरोल कंपनी का स्मार्ट फोन
रांची। वरीय पुलिस अधीक्षक, रॉची को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नामकुम थाना अंतर्गत बेलबगान स्थित राम हरि गार्डन के पास कुछ लड़कों की गतिविधि संदिग्ध है तथा उनके द्वारा चारपहिया (कार) वाहन में प्रतिबंधित मादक पदार्थ का अवैध रूप से खरीद-बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्ष अधीक्षक (ग्रामीण), रॉची के निर्देशन व वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, राँची के नेतृत्व में नामकुम थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल करते हुए सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा बेलबगान स्थित राम हरि गार्डन के पास स्थित मैदान के पास पहुँचकर चारो तरफ से घेराबंदी की गई तथा देखा गया कि कुछ लड़के दो चारपहिया वाहन (एक सफेद एवं एक सिल्वर रंग का) में अवैध रूप से प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री कर रहे हैं। पुलिस बल को नजदीक आते देखकर उक्त व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिसे छापामारी दल के द्वारा खदेड़कर चार लड़कों को पकड़ा गया तथा एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। पकड़ाये चारो लड़को से नाम-पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः 1. अमनदीप कुमार उम्र 22 वर्ष पिता प्रवीण कुमार पता इन्द्रा कॉलोनी, रांची रोड, थाना-रामगढ़ नगर, जिला-रामगढ़ वर्तमान पता प्रभा भवन नियर राम हरि गार्डेन बेलबगान सामलौंग (रामाधार सिंह के घर में किराये पर) थाना नामकुम जिला रांची, 2. अभिषेक कुमार उर्फ टाईगर उर्फ गोलू उम्र 22 वर्ष, पिता गोपाल चौधरी पता नियर दुर्गा मन्दिर बरटोली नेतरहाट थाना-नेतरहाट, जिला-लातेहार वर्तमान पता बेलबगान स्थित रामाधार सिंह के मकान में किरायेदार, थाना-नामकुम, जिला-रॉची, 3. हेमन्त गुड़िया उम्र 20 वर्ष, पिता-पावेल गुड़िया, पता सेरेंगडीह टंगराटोली, थाना-मुरहू, जिला-खूंटी, वर्तमान पता बेलबगान बिस्कुट फैक्ट्री के पीछे अंकित सिंह के मकान में किरायेदार, थाना-नामकुम, जिला रॉची, 4. आयुष अनुज कुजूर उम्र 19 वर्ष पिता निर्मल कुजूर सा० पीसरोड, रोड नं0-8 डंगरा टोली नियर निशांत ब्यॉज हॉस्टल के बगल में, थाना-लालपुर, जिला-रॉची बताया गया । तत्पश्चात् पकड़ाये चारो अपराधियों का तलाशी नियमों का पालन करते हुए विधिवत बदन की तलाशी ली गई। तलाशी के कम में 1. अमनदीप कुमार के फुलपैंट के दाहिने पॉकेट से 06 पुड़िया ब्राउन शुगर तथा सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन, 2. अभिषेक कुमार के पहने हुए फुलपेंट के बाएं पॉकेट से आईफोन मोबाईल एवं 05 पुड़िया ब्राउन सुगर पाया गया एवं अभिषेक कुमार के पास से 01 पुड़िया ब्राउन शुगर, 3. हेमन्त गुड़िया के पहने हुए फुलपैंट के बाएं पॉकेट से आईफोन 14 प्लस मोबाईल एवं 04 पुड़िया ब्राउन शुगर एवं 4. आयुष अनुज कुजूर के पास से आईफोन 13 मोबाईल तथा लाल-ब्लू रंग का छोटा कुल 24 पुड़िया में गांजा पाया गया। घटनास्थल से KIA कार रजि०सं०-JH05CQ-1044 के डैसबोर्ड में एक प्लास्टिक के छोटे पैकेट में ब्राउन शुगर पाया गया। जांचोपरान्त उपरोक्त चारो अपराधियों से बरामद प्रतिबंधित ब्राउन शुगर एवं गांजा के संबंध में वैध कागजात की मांग करने पर कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। तद्नुसार बरामद समानों को विधिवत जप्ती-सूची बनाकर जप्त किया गया। गिरफ्तार चारो अपराधियों के द्वारा अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया कि उक्त ब्राउन सुगर एवं गांजा को घटनास्थल से भागने में सफल रहे गिरोह के सरगना के द्वारा बिक्री हेतु उपलब्ध कराया गया है, जिसे इनलोगों के द्वारा रॉची शहर में घूम-घूमकर पुड़िया बनाकर बिक्री किया जाता है। सभी गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ के कम में यह ज्ञात हुआ है कि इनका अंतर्राज्यीय सिंडिकेट है, जिनके द्वारा बिहार राज्य के सासाराम जिले से एवं गढ़वा जिले से ब्राउन शुगर खरीद कर रॉची शहर में अत्यधिक मुनाफा कमाने के उद्देश्य से प्रति पुड़िया 500/-रू० के दर से बेचा जाता है। यह भी ज्ञात हुआ है कि खरीद-बिकी हेतु इस सिंडिकेट के सदस्यों द्वारा ऑनलाईन पेमेंट भी लिया जाता है तथा ब्राउन शुगर के प्रत्येक ग्राम के वजन को "ढेला" कोड वर्ड से परस्पर बोलचाल हेतु प्रयोग में लाया जाता है। ब्राउन शुगर के इस सिंडिकेट के सभी सदस्यों को चिन्हित कर लिया गया है तथा उनकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी एवं विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार चारो अपराधकर्मियों के अपराधिक पूर्ववृत के संबंध में छानबीन की जा रही है तथा फिरार आपूर्तिकर्ता की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता क्रमशः-
1. अमनदीप कुमार उम्र 22 वर्ष पिता प्रवीण कुमार पता इन्द्रा कॉलोनी, रांची रोड, थाना-रामगढ़ नगर, जिला-रामगढ़ वर्तमान पता प्रभा भवन नियर राम हरि गार्डेन बेलबगान सामलौंग (रामाधार सिंह के घर में किराये पर) थाना नामकुम जिला रांची,
2. अभिषेक कुमार उर्फ टाईगर उर्फ गोलू उम्र 22 वर्ष, पिता गोपाल चौधरी पता नियर दुर्गा मन्दिर बरटोली नेतरहाट थाना-नेतरहाट, जिला-लातेहार वर्तमान पता बेलबगान स्थित रामाधार सिंह के मकान में किरायेदार, थाना-नामकुम, जिला-रॉची,
3. हेमन्त गुड़िया उम्र 20 वर्ष, पिता-पावेल गुड़िया, पता सेरेंगडीह टंगराटोली, थाना-मुरहू जिला-खूंटी, वर्तमान पता बेलबगान बिस्कुट फैक्ट्री के पीछे अंकित सिंह के मकान में किरायेदार, थाना-नामकुम, जिला-रॉची,
4. आयुष अनुज कुजूर उम्र 19 वर्ष पिता निर्मल कुजूर सा० पीसरोड, रोड नं0-8 डंगरा टोली नियर निशांत ब्यॉज हॉस्टल के बगल में, थाना-लालपुर, जिला-रॉची
बरामद सामानों की विवरणी :-
1. ब्राउन शुगर 17 पुड़िया (कुल वजन' 10.73 ग्राम)
2. गांजा 24 पुड़िया (कुल वजन 103.36 ग्राम)
3. मोबाईल सैमसंग 01, आईफोन मोबाईल-03
4. दो कार कमशः- (CHEVROLET कार रजि०सं०-JH01Q-8844 एवं KIA कार रजि०सं०- JH05CQ-1044
5. विभिन्न बैंक का ए०टी०एम० कार्ड एवं चेक बुक
छापामारी दल में शामिल सदस्यों की विवरणीः-
1. अमर कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची।
2. पु०नि० मनोज कुमार, थाना प्रभारी, नामकुम
3. पु०अ०नि० शशि रंजन
4. पु०अ०नि० जयदेव कुमार सराक,
5. पु०अ०नि० गौतम कुमार,
6. स०अ०नि० जयप्रकाश कुमार,
7. स०अ०नि० उज्जवल कुमार सिंह
8. सशस्त्र बल, नामकुम थाना।