जामताड़ा। 24 दिसंबर.2025 को संध्या करीब 06.00 बजे अप० में जामताड़ा थाना अन्तर्गत कायस्तपाड़ा चौक के समीप स्थित बालाजी ज्वेलर्स दुकान में दो मोटरसाईकिल पर सवार होकर आये 04 अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाते हुए एवं ज्वेलरी दुकान के मालिक अमन वर्मण को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया तथा ज्वेलरी दुकान में लूट पाट की घटना को अंजाम देने के बाद बाजार में फायरिंग करते हुये घटनास्थल से फरार हो गये थे । इस संदर्भ में जामताड़ा थाना कांड सं0- 137/25, दिनांक 25.12.2025 धारा 309(6) BNS & 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया । मामले की गंभीरता को देखते हुए कांड के त्वरित उद्दभेदन हेतु पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नाला एवं पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जामताड़ा के नेतृत्व में तीन अलग - अलग SIT टीम का गठन किया गया, जिसमें पुलिस निरीक्षक, पुलिस अवर निरीक्षक, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पदाधिकारी को शामिल किया गया । उक्त टीम के द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सी0सी0टी0भी0 फुटेज का अवलोकन, तकनीकी साक्ष्य विश्लेषण एवं गुप्त सूत्रो के आधार पर संदिग्ध अपराधकर्मियों के विरूद्ध विभिन्न स्थानों पर छापामारी किया गया । इसी क्रम में संदिग्ध अपराधकर्मी 1. अजीत यादव उम्र 26 वर्ष पिता रघुनाथ महतो सा०-पड़रिया थाना-सोनारायठाड़ी जिला-देवघर एवं 2. हसमत अंसारी उम्र 22 वर्ष पे०-इसराईल मियां, सा०-जरमुण्डी, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर को काला- नीला रंग का बिना नम्बर प्लेट का पल्सर मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया जिसे तलाशी लेने पर अजीत यादव के पास से एक 7.65 MM बोर का लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया । उक्त व्यक्तियों से गहनता से पुछताछ करने के उपरान्त उन्होने जामताड़ा में हुए बालाजी ज्वेलर्स दुकान लूट में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया तथा अपराध में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम बताया । गिरफ्तार व्यक्ति नें पुछताछ में बताया कि घटना के दिन अजीत यादव, अनिल सिंह, प्रवीण कुमार यादव एवं हसमत अंसारी के साथ मिलकर लूट एवं फायरिग की घटना को अंजाम दिया गया था इनकी निशानदेही पर उक्त अपराध की रेकी एवं अन्य सहयोग में शामिल इनके सहयोगी 3. चन्दन कुमार साव उम्र 18 वर्ष, पे० राजेश साव, सा०-बदिया मोड़, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर एवं 4. मुकेश यादव उम्र 20 वर्ष, पिता मुरली यादव सा0- चितरपोंका, थाना मोहनपुर, जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया तथा चंदन साव के पास से घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर का काला रंग का टी0भी0एस0 राईडर मोटरसाईकिल एवं लूटे गये समान लूट करने के समय पहने गए कपड़ा एवं अन्य समाग्री की बरामदगी की गई यह बात भी प्रकाश में आई कि घटना के पूर्व भी नामित अपराधकर्मियों के द्वारा लूट-पाट की घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई थी । परन्तु पुलिस बल की मौजुदगी के कारण घटना को अंजाम नहीं दे पाया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
1. अजित यादव उम्र 26 वर्ष पे०-रघुनाथ महतो सा०-पड़रिया थाना-सोनारायठाड़ी जिला-देवघर ।
2. हसमत अंसारी उम्र 22 वर्ष पे०-इसराईल मियां, सा०-जरमुण्डी, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर ।
3.चन्दन कुमार साव उम्र 18 वर्ष, पे० राजेश साव, , सा०-बदीयामोड़, थाना-पालोजोरी, जिला-देवघर ।
4. मुकेश यादव उम्र 20 वर्ष, पिता मुरली यादव सा0- चितरपोंका, थाना मोहनपुर जिला देवघर
फिरार अभियुक्त का नाम – पता –
1. अनिल सिंह पिता इन्द्रदेव सिंह उर्फ बजरंगी सा0- सरसा, पो0- घोरमारा, थाना मोहनपुर, जिला देवघर
2. प्रवीण कुमार पिता – सुरेश मांझी, सा0- चितरपोंका, थाना मोहनपुर जिला देवघर ।
जप्त सामग्रीः-
1. काला – नीला रंग का बिना नम्बर के बजाज पल्सर मोटरसाईकिल, चेचिस नं0- MD2A11CZ6FWF31661, इंजन नं0- DHZWFF51197
2. ब्लू रंग का अपाची मोटरसाईकिल, चेचिस नं0-MD634BE85P2B18552, इंजन नं0- AE8BP2418448
3. काला रंग का टी0भी0एस0 राईडर मोटरसाईकिल, चेचिस नं0- MD625AF92R1F08351, ईंजन नं0- AF9FR1706584
4. 7.65 mm बोर का देशी पिस्टल मैग्जीन सहित एवं 7.65 mm का चार जिंदा गोली ।
5. एक सोने का अंगुठी एवं एक जोड़ा सोने का कान का बाली ।
6. जलाए गये सोने के आभुषण रखने वाले कैरेट के अवशेष ।
अपराधिक इतिहास –
इस गिरोह का मुख्यतः अपराध क्षेत्र देवघर जिला रहा है ।
सारवाँ थाना कांड सं0- 139/2020, दिनांक 22.10.2020 धारा – 394/395/412 भा0द0वि0 ।
1. मोहनपुर थाना कांड सं0- 228/23, दिनांक 02.12.2023 धारा- 394 भा0द0वि0 ।
2. सारवाँ थाना कांड सं0- 139/2020, दिनांक 22.10.2020 धारा – 394/395/412 भा0द0वि0 ।
3. सारवाँ थाना कांड सं0- 40/2021, दिनांक 10.03.2021धारा- 27 आर्म्स एक्ट ।
4. सारवाँ थाना कांड सं0- 45/21, दिनांक 30.03.2021 धारा 120 बी0 भा0द0वि0 एवं 25 (1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट ।
5. सोनारायठाड़ी थाना कांड सं0- 86/20, दिनांक 31.10.20 धारा- 394भा0द0वि0 ।
6. मारगोमुण्डा थाना कांड सं0- 19/21, दिनांक 17.05.21 धारा- 392 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।
7. मारगोमुण्डा थाना कांड सं0- 23/21, दिनांक 12.05.21 धारा- 25 (1-5) 26/35 आर्म्स एक्ट ।
छापामारी टीम (SIT) में शामिल पदा0/कर्मियों का नामः-
1. विकास आनन्द लागुरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा ।
2. मनोज कुमार महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जामताड़ा ।
3. संजय कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) जामताड़ा ।
4. पु0नि0 सह थाना प्रभारी राजेश मंडल, जामताड़ा था.ना ।
5. पु0नि0 अब्दुल रहमान, नगर प्रभाग ।
6. पु0नि0 मनोज कुमार महतो, साईबर थाना ।
7. पु0अ0नि0 प्रदीप कुमार थाना प्रभारी, कुण्डहित थाना ।
8. पु0अ0नि0 विकास कुमार यादव थाना प्रभारी, बिन्दापाथर थाना ।
9. पु0अ0नि0 चन्दन कुमार तिवारी थाना प्रभारी, करमाटाँड थाना ।
10. पु0अ0नि0 दीपक कुमार थाना प्रभारी, सारठ थाना देवघर ।
11. पु0अ0नि0 सालो हेम्ब्रम थाना प्रभारी, पालोजोरी थाना ।
12. पु0अ0नि0 प्रियरंजन कुमार, थाना प्रभारी मोहनपुर थाना ।
13. पु0अ0नि0 सुनील कुमार सिंह, जामताड़ा थाना ।
14. पु0अ0नि0 अमित कुमार, जामताड़ा थाना ।
15. पु0अ0नि0 पंकज कुमार सिंह, कुण्डहित थाना ।
16. पु0अ0नि0 विकास कुमार तिवारी, करमाटाँड थाना ।
17. पु0अ0नि0 मनीष कुमार गुप्ता, साईबर थाना ।
18. स0अ0नि0 संतोष गोस्वामी, जामताड़ा थाना ।
19. आ0 / संतोष कुमार सिंह तकनीकी शाखा जामताड़ा ।
20. आ0/ नवनीत कुमार तकनीकी शाखा, जामताड़ा ।
21. आ0/ शत्रुधन मंडल तकनीकी शाखा, जामताड़ा एवं अन्य सशस्त्र बल ।
22. हव0 बेन्जामीन हेम्ब्रम, जामताड़ा ।
23. आ0 धर्मेन्द्र यादव, जामताड़ा ।