बेरोजगारी का दंश, दो बच्चे के पिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोड़ गये 14 वर्षीय पुत्र और 12 वर्षीय पुत्री
साहिबगंज। नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौधरी कॉलोनी निवासी सौरभ राय (43) ने अपने घर के कमरे में पंखे से फंदा लगा कर आत्म हत्या कर ली। इसका पता तब चला जब पत्नी ने सुबह कमरे का दरवाजा खोला। दरवाजा खुला हुआ ही था। सामने पति को फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गए। चीखने-चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोगों ने वहां पहुंच इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उसका शव फंदे से उतार कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें उसने अपनी इच्छा से सुसाइड करने की बात लिखी है। उसने लिखा कि इसके लिए कोई दोषी नहीं होगा। मां-पिता को उसपर भरोसा नहीं। उसकी पत्नी की किस्मत में उसके जैसा निकम्मा लिखा था। उसने सुसाइड नोट में पुत्र व पुत्री का जिक्र भी किया। अंत में उसने मां का ध्यान रखे जाने की इच्छा जताई। इधर मृतक की पत्नी ने बताया कि सास-ससुर मंगलवार की सुबह ननद को दिल्ली पहुंचाने के लिए ट्रेन से निकल गए थे। रात में हुई बारिश के बाद लगभग 10:30 बजे सौरभ घर आए। नहाया फिर चाय मांगा। चाय पीकर कमरे में चले गए। पत्नी ने फिर खाने के लिए पूछा। लेकिन सौरभ ने बाद में खाने की बात कही। फिर कमरे का दरवाजा सटा कर सो गए। इसके बाद उसे व बच्चों को नींद आ गयी। सुबह आंख खुली तो उसकी दुनिया उजड़ चुकी थी। इधर सौरभ के पिता विजय राय, पत्नी व पुत्री के साथ कानपुर तक ही पहुंचे थे। इस दुःखद खबर के बाद उन्होंने बेटी को अकेले दिल्ली भेज साहिबगंज वापसी की ट्रेन पकड़ ली है। सौरभ का बड़ा भाई भी पटना से साहिबगंज पहुंचेंगे। सौरभ अपने पीछे पत्नी सहित 14 वर्षीय पुत्र व 12 वर्षीय पुत्री छोड़ गए हैं। पत्नी पाकुड़ में शिक्षक हैं। परिजनों का रो-रो कर बराया हाल है।