FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | बिहार विधानसभा चुनाव 2025, दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वोटिंग | जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया दावा कहा जदयू को 25 से 35 सीट आएगी | बिहार विधानसभा को लेकर महागठबंधन खींच तान जारी मुकेश साहनी की मांग को राजद ने किया खारिज | पंजाब में डीआईजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सीबीआई ने डीआईजी के पास 5 करोड़ रु सहित अन्य चीज की जप्त किया गिरफ्तार | लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने किया महुआ विधानसभा सीट से नामांकन | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 महागठबंधन के घटक दल VIP पार्टी को मिली 15 विधानसभा की सीट | बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की सूची | बिहार विधानसभा का दो चरणों में होगा चुनाव गिनती 14 नवंबर |
शहीद कैप्टन की अंतिम यात्रा में उमड़ा शहर , सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई
February 13, 2025 | 370 Views
शहीद कैप्टन की अंतिम यात्रा में उमड़ा शहर , सैन्य सम्मान के साथ दी गई विदाई

राँची (ऋषभ राजा ) जम्मू - कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी पर आईईडी विस्फोट में शहीद हुए झारखंड के हजारीबाग निवासी आर्मी कैप्टन करमजीत सिंह की अंतिम यात्रा में गुरुवार को पूरा शहर उमड़ पड़ा . शहर के खीरगांव स्थित मुक्तिधाम में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनको अंतिम विदाई दी गयी .

शहर के जुलू पार्क स्थित आवास से शहीद की अंतिम यात्रा  निकाला गया 

" कैप्टन करमजीत सिंह अमर रहे " और "भारत माता की जय" के नारे गूंज उठे . हजारों लोग तिरंगा और शहीद की तस्वीरें लेकर अंतिम यात्रा में शामिल हुए . हजारीबाग की उपायुक्त नैन्सी सहाय , पुलिस अधीछक अरविंद कुमार सिंह सहित सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी , स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर मौजूद रहे . 

लोगों ने अपने घरों की छतों से भी शहीद अमरजीत सिंह का आखिरी दर्शन किया 

शहर के जिन रास्तों से होकर शहीद की अंतिम यात्रा निकली वहां सड़कों के दोनों किनारों और घरों की छतों पर मौजूद लोगों ने उनके आखिरी दर्शन किए और फूलों की बारिश की . अंतिम यात्रा में शामिल कई लोगों ने तिरंगे और शहीद की तस्वीरें ले रखी थीं . उनके सम्मान में गुरुवार को शहर के गुरु गोविंद सिंह रोड की सभी दुकानें बंद रखी गई थीं .

मुक्तिधाम में शहीद कैप्टन को दी गई सशस्त्र सलामी 

मुक्तिधाम में शहीद कैप्टन को सशस्त्र सलामी देने के बाद जब सेना के अधिकारियों ने पार्थिव शरीर पर रखा तिरंगा उनकी मां नीलू बख्शी को सौंपा तो उन्होंने उची स्वर से "जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल " का जयकारा लगाया . उनके पिता अजनिंदर सिंह अपने नम आंखों से अपने बेटे को आखरी विदाई दी .

करमजीत सिंह के बारे में कुछ विशेष जानकारी 

28 वर्षीय कैप्टन करमजीत सिंह शहर के मशहूर रेस्टोरेंट और टेंट हाउस के व्यवसायी अजनिंदर सिंह बख्शी और नीलू बख्शी के इकलौते पुत्र थे . उनकी शादी आगामी 5 अप्रैल को होने वाली थी . अपनी शादी की तैयारियों के सिलसिले में वह हाल ही में हजारीबाग आए थे और 10 दिन पहले वापस ड्यूटी पर लौटे थे . उनका रिश्ता आर्मी में काम करने वाली एक मेडिकल ऑफिसर के साथ तय हुआ था . उनकी मंगेतर गुरुवार सुबह उन्हें नमन करने पहुंचीं तो हर किसी की आंखे नम हो उठी . 

आतंकियों द्वारा बिछाई गई आईईडी की चपेट में आ गए थे करमजीत सिंह

करमजीत सिंह मंगलवार को एलओसी पर सेना की जिस टुकड़ी को लेकर गशत कर रहे थे , वह आतंकियों द्वारा बिछाई गई आईईडी की चपेट में आ गई . करमजीत सिंह और टुकड़ी में शामिल एक कांस्टेबल इस विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए . उन्हें सेना नें हॉस्पिटल में दाखिल कराया जहां उन्होंने आखिरी सांस ली . उनका पार्थिव शरीर बुधवार शाम राँची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट लाया गया था . तब राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और झारखंड सरकार के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर नें उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की .

सेना के सिख रेजिमेंट लाया गया शहीद कैप्टन का शव 

शहीद कैप्टन का शव रामगढ़ स्थित सेना के सिख रेजिमेंट में ले जाया गया . जहां हजारों जवानों नें उनके अंतिम दर्शन किए . रेजिमेंट में गुरुवार सुबह सशस्त्र सलामी के बाद उनका शव हजारीबाग स्थित आवास लाया गया था .

 

 

 


February 13, 2025 | 371 Views
February 13, 2025 | 371 Views
February 13, 2025 | 371 Views
February 13, 2025 | 371 Views
February 13, 2025 | 371 Views
February 13, 2025 | 371 Views
February 13, 2025 | 371 Views
February 13, 2025 | 371 Views
February 13, 2025 | 371 Views
February 13, 2025 | 371 Views