उद्योगपति आनंद महिंद्रा सहित अन्य उद्योगपति को आरबीआई की केंद्रीय बोर्ड में किया गया शामिल 
                      
                      
                      
                        
             राँची- सरकार ने आनंद महिंद्रा, पंकज आर पटेल और वेणु श्रीनिवासन जैसे उद्योगपतियों को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड में गैर-आधिकारिक निदेशक नियुक्त किया गया है. इसी के साथ भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम-अहमदाबाद) के पूर्व प्रोफेसर रविंद्र एच ढोलकिया को भी बोर्ड में शामिल किया गया है.आरबीआई ने मंगलवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने चार साल की अवधि के लिए ये नियुक्तियां की हैं. केंद्रीय निदेशक मंडल रिजर्व बैंक से संबंधित मामलों का संचालन करता है रिजर्व बैंक गवर्नर की अध्यक्षता में बोर्ड के सदस्यों को भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम के अनुसार भारत सरकार की तरफ से नियुक्त किया जाता है.              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                