शहीद कुलदीप उरांव की दूसरी पुण्यतिथि पर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने शहीद की समाधि स्थल पर दी  श्रद्धांजलि 
                      
                      
                      
                        
            साहेबगंज- शौर्य चक्र से सम्मानित साहिबगंज के सपूत शहीद कुलदीप उरांव की दूसरी पुण्यतिथि पर उपायुक्त राम निवास यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने जैप-9 परिसर स्थित शहीद कुलदीप उरांव के समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश के लिए उनकी कुर्बानी को नमन किया।*
*जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान देश के लिए लड़ते हुए शहीद कुलदीप उरांव 02 जुलाई 2020 को वीरगति को प्राप्त हुए थे।*
*आज उनकी पुण्यतिथि पर उपायुक्त राम निवास यादव ने शहीद के परिवार जनों से मुलाकात की तथा उनके पिता घनश्याम उरांव शॉल ओढा कर सम्मानित किया। उपायुक्त ने कहा कि शहीद कुलदीप उरांव देश के लिए लड़ते हुए अपनी जान न्योछावर करने वाले इस वीर को नमन है। इनके वीरता साहस और बलिदान को सदैव साहिबगंज जिला याद रखेगा। उन्होंने कहा कि सम्मान के रूप में समाहरणालय के समीप मार्ग का नाम शहीद कुलदीप उरांव पथ रखा जा रहा है। इसके लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी हो गई है एवं जल्द ही यहां बोर्ड लगा दिया जाएगा साथ ही समाहरणालय के समीप बने पार्क का नाम भी शहीद के नाम पर रखा जाएगा।
 
              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                