जबरदस्त आंधी तूफानों से गंगा पुल निर्माण कंपनी डीबीएल को करोड़ों का नुकसान 
                      
                      
                      
                        
            साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल निर्माण कार्य में तेज आंधी तूफान में करोड़ों का हुआ नुकसान कंपनी ने लिखित रूप से दी सूचना
साहिबगंज मनिहारी के बीच गंगा नदी पर बन रहे गंगापुर निर्माण कार्य में आई तेज आंधी तूफान से करोड़ों का नुकसान हुआ है जहां घटना को लेकर निर्माण कर रहे दिलीप बिल्डकॉन कंपनी की ओर से मुफस्सिल थाना मे आवेदन देकर निर्माण कार्य में हुए दुर्घटना की जानकारी दी गई है | कंपनी के भानु प्रताप सिंह ने इस संदर्भ में लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह मुफस्सिल थाना प्रभारी से किया है उक्त आवेदन के माध्यम से कहा गया कि भयंकर तूफान से कई स्थानों पर हुए दुर्घटना से पुल के निर्माण कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो गया है कहां गया है कि कंपनी की ओर से झारखंड के साहिबगंज बाईपास एनएच 133 बी से बिहार के एनएच 131 एप्रोच रोड जिसमें गंगापुल समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल है निर्माण कार्य कराया जा रहा है इसी क्रम में बीते रात भयंकर तूफान से 35 एमपी का 2 गेट्री जमीन पर गिर गया वहीं इस तूफान से प्रभावित से एम- 35 ग्रेड आरसीसी के सात 2 ट्राजिट  मिक्सर लोडेड 3 पीपे का फूल भी गंगा नदी में डूब गया साथ ही  1200 स्क्वायर मीटर बनाया गया फाइनल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया |
 वही कंपनी के तकनीकी अभियंता गोविंद कुमार ने बताया कि इस कंपनी को लगभग 10 करोड़ रुपये की छाती हो गई है 
              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                