 
            साहिबगंज।जीरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत साउथ कॉलोनी शिव मंदिर समीप रेलवे क्वाटर संख्या 25 एच से चोरों ने रेलवे कर्मी का आभूषण, टीवी, सीसीटीवी डीभीआर, 25 हजार नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना पर रेलवे टेक्नीशियन विक्रम हरि ने बताया कि मैं 16 जुलाई की सुबह वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से ड्यूटी के लिए सुल्तानगंज गया। दूसरे दिन 17 जुलाई को सुल्तानगंज ड्यूटी स्थल से हावड़ा राजगीर बरौनी पैसेंजर ट्रेन से साहिबगंज वापस आया। तो देखा कि मेरा साउथ कॉलोनी क्वाटर नंबर 25 एच के दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और क्वाटर के अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ है। क्वाटर से टीवी, सीसीटीवी कैमरा का डीभीआर, गोदरेज अलमीरा में रखा नगद 25 हजार रुपया, जेवरात जिसमे सोना का मंगलसूत्र, सोना का झुमका, सोना का नाक का बेसर, चांदी का पायल जिसकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए होगी, अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। आगे रेलवे टेक्नीशियन विक्रम हरि ने जीरवाबाड़ी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर कानूनी करवाई करते हुए समान जल्द से जल्द बरामद करने का गुहार लगाई है। वही जीरवाबाड़ी थाना की पुलिस घटना स्थल में पहुंचकर जांच में जुट गई। थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
 
                  रांची। नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 04/10/2025 को रात्री में करीव'-11-12 बजे डोरण्डा थाना अर्न्तगत सत्यभामा अपार्टमेन्ट के बाहर चार पाँच अज्ञात अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने की नियत से हवाई फायरिंग कर सोशल मिडिया में वायरल किया गया था। इस संदर्भ में डोरण्डा सं0-302/2025, दि०-05/10/2025 से धारा-111(2)(b)/111(3) Β.Ν.S & 27 Arms Act. के अर्न्तगत कांड दर्ज किया गया था। दिनांक-17/10/2025 को रात्री करीवः-12:30 बजे पु०नि० सह थाना प्रभारी डोरण्डा के द्वारा दुरभाष के माध्यम से सूचना दिया गया कि सत्यभामा अपार्टमेन्ट के बाहर फायरिंग करने वाले संदिग्ध अपराधी अनगडा की ओर से बी०आई०टी० मेसरा ओ०पी० अन्र्तगत नेवरी गोलचक्कर की ओर से किसी अपराधिक घटना को अजाम देने के लिए जा रहे है। इस संदर्भमें वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया और रिंग रोड स्थित स्वर्ण रेखा नदी पूल के पास वाहन चेकिंग के कम में दो स्पोर्टस बाईक सवार चार युवकों को घेराबन्दी कर पकडा गया जिसे जाँच करने पर उक्त चारो के पास से दो लोडेड पिस्टल एंव गोली बरामद किया गया, पुछताछ करने पर चारों युवकों के द्वारा सुजीत सिन्हा गिरोह और कोयलांचल शांति सेना (K.S.S) का सकिय सदस्य बतलाया गया एंव उनके द्वारा उक्त गिरोह के लिए काम करना तथा शहर के कारोबारियों एंव व्यापारियों से रंगदारी की माँग करने की बात बताये। रंगदारी नहीं मिलने पर भय बनाने एंव जान से मारने की नीयत से उनके घर या प्रतिष्ठान या आसपास गोली चलाकर दहशत पैदा करने की बात स्वीकार की गई है। उक्त चारों के निशानदेही पर और तीन सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है एंव उनके पास से 09 एम०एम० की कुल-06 गोली बरामद की गई है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त दो अपाची मोटरसाईकिल, एक स्वीफ्ट डीजायर कार एंव कुल-09 मोबाईल बरामद की गई है। उक्त अपराधियों बताये अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी हेतू छापामारी की जा रही हैं। उक्त घटना के संबंध में बी०आई०टी० मेसरा (सदर) थाना कांड सं0-506/2025, दि0-17/10/2025, धारा-317 (5)/111(3)/111(4) B.N.S & 25(1-b)a/26/35 Arms Act.& 25(6)/25(7) Arms Act (Amedment) दर्ज की गई है एंव उक्त कांड में गिरफ्तार सभी 07 अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उक्त प्रतिवेदित कांड के अनुसंधान के कम में आज दिनांक-17/10/2025 को कुल -07 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। जिनका नाम पता निम्नवत है:-
1. जितेश कुमार उर्फ पीटर उम्र-25 वर्ष, पिता-राजेश मल्होर, पता-करमटोली अहीरटोली, थाना- लालपूर, जिला-रॉची
2. संतोष मिश्रा उर्फ तीरू, उम्र-30 वर्ष, पिता-त्रिवेणी मिश्रा, पता-केतारी बगान, बनेश्वर नगर, थाना- चुटिया, जिला-रॉची
Scanned with OKEN Scanner
3. मंयक कुमार उर्फ रिषु महतो, उम्र-20 वर्ष, पिता-मनोज प्रसाद, पता-मकचंद टोली, थाना-चुटिया, जिला-रॉची
4. राजू महतो उम्र-25 टोली, थाना-चुटिया, जिला-रॉची बर्ष, पिता-स्व० महावीर महतो, पता-मचकुंद
5. प्रिन्स मिश्रा, उम्र-19 बर्ष, पिता रामनरेश मिश्रा, पता-संग्रामपूर बोरेया, थाना-कॉकें, जिला-रॉची
6. सुमीत वर्मा उर्फ गोलू, उम्र 27 बर्ष,पिता-प्रदीप वर्मा, पता-बसई टोली, चटकपूर, थाना-रातू जिला-रॉची
7. अभिषेक कुमार राम उर्फ गोलू, उम्र-25 वर्ष, पिता-प्रकाश राम, पता-करगटोली अखडा, थाना-लालपूर, जिला-रॉची
बरामद समानों का विवरण:-
1. देशी पिस्टल-02 अदद,
2. 09 एम०एम० की गोली-06 अदद,
3. 7.65 एम०एम० की गोली 17 अदद,
4. मोटरसाईकिल-04 अदद,
5. कार-01 अदद,
6. मोबाईल-08 अदद,
छापामारी दलः-
1. पुलिस उपाधीक्षक सदर, संजीव कुमार बेसरा।
2. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सदर कुलदीप कुमार
3. पु०अ०नि० सह ओ०पी० प्रभारी, मेसरा, अजय कुमार दास।
4. पु०अ०नि० सह थाना प्रभारी खेलगांव, अभिषेक राय,
5. पु०अ०नि० बसंत कुमार, मेसरा ओ०पी०
6. स०अ०नि० शाह फैसल, प्रभारी तकनीकी शाखा,रॉची
7. स०अ०नि० संतोष कुमार सिहं, मेसरा ओ०पी०
8. स०अ०नि० रामविनय राम, मेसरा ओ०पी०
9. स०अ०नि० अंजय कुमार, मेसरा ओ०पी०
10. हवलदार-322 सम्मेलन लुगून, रिजर्व गार्ड मेसरा ओ०पी०।
11. आरक्षीः- अजमत असारी, तकनीकी शाखा, रॉची
12. आरक्षीः-1167 अगस्टीन बाडा, रिजर्व गार्ड मेसरा ओ०पी०
13. आरक्षीः-2366 नीमाई कुमार ओझा
14. वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के क्यू०आर०टी० टीम।
 
                  गया। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अवसर पर गया ज़िले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया  शशांक शुभंकर के निर्देश के आलोक में गया ज़िले के सभी बोर्डेर एरिया में सघन जांच अभियान करवाया जा रहा है। बाराचट्टी एरिया में बाराचट्टी थाना के समीप आज सुबह एक ट्रक जिसका नंबर JH AH 7702 है, जांच में लगभग 684 किलोग्राम चरस गांजा को बिहार एवं उत्तर प्रदेश के एसटीएफ द्वारा जॉइंट आपरेशन के दौरान पकड़ा है। इसके अलावा गांजा तरस्करी में लाइनर में लगे एक चार चकिया वाहन हौंडा क्रेटा जिसका नंबर JH 01 FS 1951 है, इन दोनों वाहनों को भी जब्त किया गया है। इसके अलावा 3 लोगो को गिरफ्तारी भी की गई है। 
 
एनसीबी पटना के अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए गांजा की अनुमानित राशि लगभग 3 करोड़ 42 लाख है।* अंचलाधिकारी बाराचट्टी ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दृष्टिकोण से बोर्डेर एरिया में लगातार वाहनो की जांच की जा रही है, वीडियोग्राफी के साथ वाहनो की जांच की जा रही है। पकड़े गए मादक पदार्थ के विरुद्ध सीजर बनाने एवं आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
   
 
                  चतरा । पुलिस अधीक्षक, के निर्देशानुसार दिनांक -12.10.2025 के रात्रि में आर्म्स एक्ट के वांछित अपराधियों/वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाना में एक टिम गठन कर विशेष समकालिन अभियान चलाया गया, जिसमें 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा तथा 52 अभियुक्त घर से फिरार पाए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी:-
हंटरगंज थाना काण्ड सं0-175/25, दिनांक-12.10.2025, धारा-25(1-बी0)ए/26/35 आर्म्स एक्ट
1. विश्वानन्द कुमार उफ रिशु कुमार, पिता-नरेश प्रजापति, सा0-गोदोवार, थाना-हंटरगंज, जिला-चतरा
2. प्रियांशु कुमार, पिता-जयराम सिंह, सा0-डुमरिया, थाना-हंटरगंज, जिला-चतरा।
सिमरिया थाना काण्ड सं0-85/25, दिनांक-18.05.2025, धारा-धारा-25(1-बी0)ए/26/35 आर्म्स एक्ट।
1. अर्जुन साव, पिता-बिनोंद साव, सा0-बरगड़ा, थाना-कटकमदाग, जिला-हजारीबाग।
 
                  साहिबगंज। जिले के राजमहल थाना अंतर्गत अपहरण और छेड़खानी के मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। ये सभी राजमहल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और उन पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अपहरण करने का आरोप है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
- सेंटू शेख (25 वर्ष)
- समीर शेख (20 वर्ष)
- बाबर शेख उर्फ मोहम्मद सरीकुल हक (20 वर्ष)
- मेंबर शेख (18 वर्ष)
- हमीद शेख (19 वर्ष)
गिरफ्तारी की जानकारी
राजमहल एसडीपीओ बिमलेश त्रिपाठी के निर्देश पर छापामारी दल का गठन किया गया था। इस दल ने शुक्रवार सुबह करीब 2:30 बजे मजहर टोला दियारा के पास से सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
छापामारी दल में शामिल
- राजमहल सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन
- राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी
- अन्य पुलिस बल के जवान
मामले की जानकारी
राजमहल थाना कांड संख्या 362/25 एवं पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़छाड़ और अपहरण करने का आरोप है। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।
 
                  कोडरमा । थानान्तर्गत आगामी बिहार विधान सभा चुनाव -2025 को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के उद्येश्य से झारखंड-बिहार सीमा पर अवस्थित मेघातरी मिरर चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आज श्री अनुदीप सिंह भा0पु0से0, पुलिस अधिक्षक महोदय, कोडरमा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक अवैध अंग्रजी शराब लोड वाहन मेघातरी चेक पोस्ट से होकर बिहार सीमा में प्रवेश करने वाला है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा चेक पोस्ट पर कार्यरत पुलिस पदाधिकारी/बलों के अतिरिक्त पु0नि0-सह-थाना प्रभारी, कोडरमा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा मेघातरी मिरर चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेंकिग की जाने लगी। जिस क्रम में एक संदिग्ध स्कोडा वाहन JH05AP 6363 को रोका गया। जिसका जाॅच एवं तलाशी करने पर विभिन्न ब्रांड का कुल 809 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके पर चालक से पूछताछ के उपरांत वह संतोषजनक कागजात या लाईसेंस प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा, जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया तथा वाहन एवं बरामद शराब को जप्त किया गया। इस संबंध में कोडरमा थाना में अवैध शराब तस्करी से संबंधित सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफतार अभियुक्तः-
1. राजू प्रसाद, पिता स्व0 प्रेमचंद प्रसाद, साकिन लोअर चुटिया, थाना नामकुम, जिला राॅची।
बरामद/जप्ती:-
1.    स्कोडा कार सं0 JH05AP 6363
2.    Blender 750ML- 42 PC
3.    Royal 375ML 117 PC
4.    Royal challenge 180ML 650 PC
छापामारी दल:-
1.पु0नि0 सह थाना प्रभारी, कोडरमा थाना
2.स0अ0नि0 पटवारी हांसदा, कोडरमा थाना
3.सशस्त्र बल, चेक पोस्ट एवं कोडरमा थाना
 
                  गोड्डा। महगामा एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि,पुलिस अधीक्षक गोड्डा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ एवं अपराध पर अंकुश लगाने हेतु लगातार छापामारी के क्रम में दिनांक-09.10.2025 को पथरगामा थाना अंतर्गत तेलनीमोड़ के पास वाहन चेकिंग के क्रम में समय करीब 5:30 बजे सुबह में महागामा की ओर से आ रही एक अल्मुनियम कलर की मारुति कार संख्या BR-6BH-7339 को रुकने का इशारा किया गया, पुलिस को देखकर गाड़ी चालक गाड़ी को महागामा की ओर मोड़कर भगाने का प्रयास किया। इस गाड़ी के पीछे एक और सुगापंखी रंग का कार नंबर WB-20H-3481 का चालक भी गाड़ी को महागामा की ओर मोड़कर भगाने का प्रयास करने लगा। साथ के जवानों के सहयोग से उक्त दोनों वाहन को पकड़ा गया। जांच के क्रम में पता चला कि यह गाड़ी चोरी का है पूछताछ के क्रम में दोनों गाड़ी पर सवार व्यक्ति ने स्वीकार किया कि हम लोग मिलकर मारुति स्विफ्ट कार को पथरगामा बाजार से चोरी किए थे और कलर बदलकर उसमें गलत नंबर डालकर चोरी की नियत से गोड्डा पथरगामा की ओर जा रहे थे की पथरगामा पुलिस द्वारा विधिवत तलाशी पश्चात जप्ती सूची एवं गिरफ्तारी ज्ञाप बनाते हुए थाना लाया गया, जिस संबंध में पथरगामा थाना कांड संख्या-161/ 25 दिनांक-09.10. 2025 धारा-317(5)/341(1)/3(5) बी0एन0एस अंकित किया गया है।
बरामदगी :-
1. अल्युमिनियम कलर का मारुति स्विफ्ट गाड़ी संख्या-BR-6BH-7339
2. सुगापंछी कलर का स्पार्क एल0एस0 गाड़ी संख्या-WB-20H-3481
3. होंडा एस0पी0 मोटरसाइकिल संख्या-BR-11AD-9466
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता :-
1. प्रीतम कुमार, पिता-गंगा महाल्दार, ग्राम-बारकोप,थाना-पथरगामा, जिला-गोड्डा
2. विक्रम कुमार दास, पिता-सतीष रविदास, ग्राम-चानन, थाना-जिरबाबारी, जिला-साहेबगंज।
3. लक्ष्मण मारैया, पिता-झूलन मारैया, ग्राम-बभनिया पारसी, थाना-ठाकुरगंगटी, जिला-गोड्डा।
4. तेतर कुमार दास, पिता-कामेश्वर रविदास, ग्राम-माधुरी सिवानपुर, थाना-इसीपुर, जिला-भागलपुर (बिहार)।
अपराधिक इतिहास :-
अभियुक्त प्रीतम कुमार के विरुद्ध पथरगामा थाना एवं अन्य थाना में दर्ज कांड की विवरणी :-
1. पथरगामा थाना कांड संख्या-11/24 धारा-379/411 भा0द0वि0
2. पथरगामा थाना कांड संख्या-143/21 धारा-414/239 भा0द0वि0
3. पथरगामा थाना कांड संख्या-184 /21 धारा-414 भा0द0वि0
4. पथरगामा थाना कांड संख्या-150 /25 धारा-303(2) बी0एन0एस0
इसके अलावा गोराडीह थाना भागलपुर में दारू के केस में जेल जा चुके हैं।
अभियुक्त विक्रम दास के विरुद्ध दर्ज कांड :-
1. बोरियो थाना कांड संख्या-164/23 धारा-414 भा0द0वि0 एवं 25(1-b)/26 आर्म्स एक्ट।
अभियुक्त लक्ष्मण मोरिया के विरुद्ध दर्ज कांड :-
1. महागामा थाना से आर्म्स एक्ट में 
2. ठाकुरगंज थाना कांड संख्या-11 /22 पोक्सो एक्ट 
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी /कर्मी :-
1. पु0अ0नि0 मनोहर कुमार, थाना प्रभारी पथरगामा
2. स0अ0नि0 गौरव कुमार यादव
3. स0अ0नि0 भरत यादव
4. पथरगामा थाना रिजर्व गार्ड
 
                  साहिबगंज।  प्रेस कॉन्फ्रेंस मिर्जाचौकी थाना कांड संख्या 6525 दिनांक 29 /9/25 धारा 334(1)305 बीएनएस
मिर्जा चौकी पुलिस अवर निरीक्षक का थाना प्रभारी रूपेश कुमार यादव उम्र 29 वर्ष के लिखित आवेदन के आधार पर मिर्जाचौकी थाना के जप्त वाहनों को जप्त कर थाना में रखने की जगह नहीं होने के कारण करीब 2 किलोमीटर दूर चार नंबर स्थित तार से घेरा हुआ गोचर भूमि पर सुरक्षित रखा गया था जिसे अज्ञात चोरों द्वारा मिर्जा चौकी थाना कांड संख्या 38/25 दिनांक 13/ 6/.2025 धारा 303 2 बाय 317 (2) / 210 बीएनएस और 7/9 झारखंड मिनिरल्स (रिवीजन का लीगल मीनिंग) ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल 2017 और 04/54 जैएम एम रुल्स2004एक्ट के अंतर्गत जप्त हाईवे वाहन संख्या एन एल 01 एड 2489 वांहन का बैटरी चार एक्सेल रेडी वाटर सपाट स्पीडोमीटर वह अन्य छोटे-मोटे सामान चोरी कर लिया गया था वरीय पुलिस पदाधिकारी को इस संबंध में सूचना दिया गया मिर्जा चौकी स्थित चार नंबर रोड गोचर में जहां पर माल खान का वांहन रखा गया है उसके आसपास भी काफी खोज भी करने पर उक्त वाहन के सामानों का कुछ पता नहीं चल इसी संदर्भ में मिर्जा चौकी थाना कांड संख्या 65/25 दिनांक 29/ 9/25 धारा 334(1) / 305 बीएनएस के अंतर्गत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कर लिया गया था अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद शाहनवाज अंसारी उर्फ छोटू उम्र करीब 21 वर्ष पिता मोहम्मद असलम अंसारी साकिन तेतरिया, दो  नाजिम अंसारी उर्फ बंगारू उम्र करीब 27 वर्ष पिता लोकमान्य अंसारी साकिन तेतरिया 
आदिल अंसारी उम्र 21 वर्ष पिता मकसूद अंसारी साकिन तेतरिया सभी मिर्जा चौकी थाना अंतर्गत जिला साहिबगंज को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए लाया गया जिसमें तीनों अभियुक्त ने अपने अपराध स्वीकृति बयान में चोरी किया घटना को स्वीकार किया अनुसंधान क्रम में चोरी हुए एक बैटरी दो एक्सल को बरामद किया गया इसमें एक अन्य भोला प्रसाद बरनवाल उम्र 58 वर्ष पिता स्वर्गीय हरिनाथ बरनवाल थाना मिर्जा चौकी जिला साहिबगंज को भी गिरफ्तार किया गया इसी ने यह सामान खरीद लिया था पुलिस दल में छापामारी पुलिसकर्मी का नाम 
पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार बावरी पुलिस अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभाकर सहायक अवर निरीक्षक वीरेंद्र सोरेन अनुसंधान करता सहायक निरीक्षक कृष्ण सिंह सहायक निरीक्षक शिवलाल मरांडी ने अपनी भूमिका प्रमुखता से निभाई।
 
                  पलामू। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के फलस्वरूप, जिला पुलिस द्वारा सोना-चाँदी साफ करने के नाम पर महिलाओं से गहने चोरी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनके कब्जे से मोटरसाइकिल, गहना बनाने के डाईस व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
दिनांक 05 अक्टूबर, 2025 को बस स्टैंड के समीप गस्ती एवं वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट वाली दो मोटरसाइकिल पर सवार चार संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने रोका। थाना लाकर पूछताछ एवं उनके बैग की जांच की गई। पूछताछ में उन्होंने खुद को बिहार राज्य के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले बताया और सोना-चाँदी साफ करने के नाम पर की गई कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।
*गिरफ्तार आरोपियों ने निम्नलिखित घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली:*
1. दिनांक 22 अगस्त, 2025 (मेदिनीनगर): शांतिपुरी रोड नंबर-10 स्थित एक घर में बर्तन साफ करने के बहाने घर की महिला को विश्वास में लेकर 04 सोने की चेन एवं 04 सोने की अंगूठियाँ चोरी की।
2. दिनांक 24 सितंबर, 2025 (हमीदगंज): गहना साफ करने का धोखा देकर एक महिला से सोने की एक चेन एवं एक अंगूठी हड़पी।
3. दिनांक 06 मई, 2025 (लेस्लीगंज): ग्राम ओरिया कला में पतंजलि दवा बेचने के बहाने एक महिला को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और उसके गले का सोना, कान के फूल एवं पायल चोरी की।
उपरोक्त सभी घटनाओं के संबंध में संबंधित थानों में पहले से ही मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
1. शम्भु कुमार साह, उम्र 43 वर्ष, पिता श्री दशई प्रसाद साह
2. शशि भूषण, उम्र 27 वर्ष, पिता स्वर्गीय रामजन्म साह
3. सुमित सोनी, उम्र 27 वर्ष, पिता श्री चुल्हाई साह
4. टिंकू कुमार सोनी, उम्र 25 वर्ष, पिता श्री रामाजी साह
(सभीका पता: रामनगरा, पोस्ट-गम्हरिया, थाना-सुपी, जिला-सीतामढ़ी, बिहार)
बरामद सामग्री:
1. बिना नंबर प्लेट वाली दो मोटरसाइकिल
2. इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन - 01
3. गहना बनाने के विभिन्न आकार के डाईस - 49 पीस
4. छोटा गैस सिलेंडर
5. तीन मोबाइल फोन
6. प्रत्येक आरोपी के पास से एक-एक (कुल 4) नीले रंग के बैग, जिनमें सोना-चाँदी साफ करने के औजार पाए गए।
छापामार कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में निम्नलिखित कर्मी शामिल थे:
1. पुलिस निरीक्षक (सह-थाना प्रभारी) शहर,  ज्योति लाल रजवार
2. सब-इंस्पेक्टर  संतोष कुमार पांडेय
3. आरक्षी  सुमित कुमार रवि
4. आरक्षी  संतोष लाल
5. आरक्षी हरजीत कुमार
6. आरक्षी  नंदलाल पटेल
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी है तथा अन्य संभावित घटनाओं एवं उनके संगठन के अन्य सदस्यों का पता लगाने की दिशा में जांच की जा रही है।
 
 
                  रांची। सोमवार को ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिठौरिया थाना क्षेत्र में दिनांक-1808.2025 को श्रमिक उच्च विद्यालय कोनकी के परिसर से एन०सी०सी० कंपनी के द्वारा ठेकेदार को दिये गये बिजली विभाग के 1500 मीटर को अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी करने की घटना प्रतिवेदित हुई थी। इसके अतिरिक्त पिठोरिया थाना क्षेत्र में विगत एक माह के भीतर विभिन्न स्थानों से अन्य तीन बिजली के केबल चोरी की घटना घटित हुई थी। घटित घटना से संबंधित दर्ज कांडों की गंभीरता के देखते हुए उसके उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, रॉची के द्वारा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), राँची के निर्देशन व वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची के नेतृत्व में थाना प्रभारी, पिठौरिया, रॉची एवं थाना के पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बलों को शामिल करते हुए छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा इस कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त कुल सात अपराधकर्मी को चिन्हित किया गया है, जिसमें से 04 अपराधकर्मी कमशः 1. शाहरूख खान पिता रफिक खान, 2 विकाश कुमार पिता लालदेव ठाकुर दोनो सा०-पालू पिपराटोली थाना पतरातू जिला रामगढ, 3. दिपक कुमार साव पिता सूरज साव सा० न्यू मधूकम थाना सुखदेवनगर, 4. अली मोहम्मद अंसारी पिता जुमाली अंसारी सा० एडचोरो थाना नगडी जिला रॉची को दिनांक-05 10.2025 को गिरफ्तार किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य तीन अपराधकर्मी फिरार पाये गये है। गिरफ्तारी उपरांत उक्त सभी अभियुक्तों का बारी-बारी से स्वीकारोक्ति बयान लिया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों द्वारा स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि विगत कई वर्षों से बिजली तार व केबल की चोरी करने का काम कर रहे थे। गत महिना में इस कांड के अलावे पिठोरिया थाना क्षेत्र ग्राम-मारवा (करकट्टा मोड से करकटटा नदी तक), ग्राम-करकट्टा एवं ग्राम-सुतियाम्बे सरकारी स्कूल के पीछे एवं कांके थानान्तर्गत आई०टी०बी०पी० कैम्प डुमरटोली मौजा चेडी आदि स्थलों से पोल में लगे बिजली तार की चोरी की घटनाओं को अंजाम दिये है। इस काम के लिए एक कबाड़ी वाला, पिकअप वाहन एवं चोरी के समान को खरीदने वाले व्यक्ति को शामिल कर एक गिरोह तैयार किया गया है। गिरोह के द्वारा पहले गाँव गाँव घुम घुम कर रास्ते / अन्य स्थान पर रखे हुए बिजली तार की रेकी की जाती है, फिर सुनियोजित तरीके से फेरीवाले के माध्यम से उस स्थान पर पहुँचकर बिजली तार व केबल की चोरी कर लिया जाता है। चोरी करने के बाद पूर्व नियोजित तरीके से उक्त तार को कबाड़ी दूकान में बेच दिया करते थे।
अनुसंधान के दौरान चोरी के माल को परिवहन करने में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या-JH01FL-8088 की पहचान किया गया है, जो नरकोपी थाना कांड सं0- 28/2025, दिनांक-19.08.2025 धारा-334 (1)/305 (e) भा०न्या०सं० के तहत एक अन्य चोरी के मामले में वर्तमान में नरकोपी थाना परिसर में जप्त कर रखा गया है। गिरफ्तार सभी 04 अपराधकर्मियों के अपराधिक पूर्ववृत के संबंध में छानबीन की जा रही है। साथ ही चिन्हित व फिरार शेष अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी की जा रही है।
गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मी का नाम एवं पताः-
1. शाहरूख खान पिता रफिक खान,
2. विकाश कुमार पिता लालदेव ठाकुर, दोनो सा०-पालू पिपराटोली थाना पतरातू जिला रामगढ
3. दिपक कुमार साव पिता सूरज साव सा०-न्यू मधूकम थाना सुखदेवनगर, जिला रॉची
4. अली मोहम्मद अंसारी पिता जुमाली अंसारी सा०-एडचोरो थाना नगड़ी जिला रॉची
गिरफ्तार अपराधियों का अपराधिक इतिहासः-
1. शाहरूख खान पिठोरिया थाना कांड सं0-82/2022,
2. दिपक कुमार साव-कोतवाली थाना कांड सं0-94/2016
3. अली मोहम्मद अंसारी बेडो थाना कांड सं0-80/2021, मांडर थाना कांड सं0-16/22, सिमडेगा थाना कांड सं0-135/2024 एवं नरकोपी थाना कांड सं0-28/2025
बरामद एवं जप्त सामान की विवरणीः-
1. पिकअप वाहन संख्या- JH01FL-8088
2. कांड मे चोरी गई केबल तार
3. कटर मशीन
छापामारी दल के सदस्यः-
1. अमर कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (मु०) प्रथम, रॉची,
2. अभय कुमार, थाना प्रभारी, पिठौरिया, रॉची,
4. पु०अ०नि० इकबाल हुसैन, पिठोरिया, रॉची,
5. पु०अ०नि० सत्यदेव प्रसाद, पिठौरिया थाना, रॉची,
6. पु०अ०नि० संजय कुमार, पिठौरिया थाना, रॉची,
7. पिठौरिया थाना सशस्त्र बल
 
                  रांची। नगर पुलिस अधीक्षक पारस राणा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि सदर थाना क्षेत्र अन्तर्गत PHED पहाड़, फुचका टोली में एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ था। इस संबंध में अज्ञात शव का पहचान एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु मेडिकल बोर्ड से रिम्स अस्पताल, राँची में पोस्टमार्टम कराया गया एवं शव का पहचान हेतु 72 घंटों तक शव को रिम्स, राँची में सुरक्षित शीतग्रह में रखा गया। इस संबंध में सदर थाना काण्ड संख्या 473/2025, दिनांक 29.09.2025, धारा 103 (1)/238 (a)/3(5) BNS दर्ज किया गया। काण्ड की गंभीरता को देखते हुए काण्ड के उद्भेदन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक , राँची के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक, नगर, राँची के निर्देशन एवं पुलिस उपाधीक्षक, सदर, राँची के नेतृत्व में तकनीकी शाखा एवं FSL टीम के सहयोग से काण्ड में अज्ञात महिला का पहचान तनुश्री, पिता श्रवण नायक, पता चापावार, थाना ओरमाँझी, जिला राँची के रुप में हुआ एवं काण्ड का त्वरित उद्भेदन करते हुए काण्ड में संलिप्त कुल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त किया गया चाकु एवं मृतिका के मोबाईल का सीम बरामद किया गया है। अभियुक्तों द्वारा अपने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है तथा बताए कि अभियुक्त जयपाल सिंह के पास मृतिका का 80,000/- रुपये बकाया था जिसे अभियुक्त वापस नहीं करना चाह रहे थे। मृतिका अपना पैसा वापस मांग रही थी। अभियुक्तों ने मृतिका के फोन पे से जबरजस्ती 50,000/- रुपये और अपने खाते में भेज लिया तथा उसका हत्या कर दिये।
गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम एवं पता
(1) जयपाल सिंह, उम्र करीब 50 वर्ष, पिता - बिरेन्द्र सिंह,
(2) धीरज कुमार सिंह, उम्र करीब 24 वर्ष, जयपाल सिंह
(3) करण कुमार सिंह, उम्र करीब 19 वर्ष, पिता जयपाल सिंह सभी स्थाई पता नगरा, बसरी, थाना-लोहरदगा, जिला - लोहरदगा,
वर्तमान पता पानी टंकी, शिवाजी नगर, बुटी, थाना सदर, जिला - राँची
बरामद एवं जप्त सामानों की विवरण
1. हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकु
2. मृतिका का सीम
3. एक स्मार्ट मोबाईल जिसमें अभियुक्तों के द्वारा मृतिका के सीम का इस्तेमाल करके फोन पे से पैसा ट्रान्सफर करने का प्रयास किया गया था।
4. अलग - अलग कम्पनी का कुल दो स्मार्ट मोबाईल
छापामारी टीम से शामिल पुलिस पदाधिकारी
1. संजीव बेसरा, पुलिस उपाधीक्षक, सदर, राँची
2. कुलदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, सदर, राँची
3. विकास प्रसाद, पु०अ०नि० सदर थाना, राँची
4. जमील अंसारी, पु०अ०नि० सदर थाना, राँची
5. दीपक राणा, पु०अ०नि० सदर थाना, राँची
6. निर्भय कुमार, पु०अ०नि० सदर थाना, राँची
7. शाह फैसल, स०अ०नि०, वरीय पुलिस अधीक्षक QRT
8. आरक्षी प्रवेश कुमार पासवान, वरीय पुलिस अधीक्षक QRT
9. हव0 705 तारण सिंह
10. आ0/1029 ब्रजेश कुमार सिंह
11. आ0/966 हसन इमाम
12. आ0 3349 प्रभांशु कुमार
13. सदर थाना सशस्त्र बल
 
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            