राँची ( ऋषभ राजा ) मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में देश के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और कम बारिश की संभावना हैं . भारत के कुछ हिस्सों को छोड़कर सामान्य से कम बारिश होंगी . जनवरी में गर्म मौसम के बाद फरवरी में स्थिति खास बदलने वाली नहीं हैं मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में भी भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान और नॉर्मल से कम बारिश की आशंका हैं . आईएमडी ने बताया कि फरवरी में भी मौसम गर्म रहेगा . देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक और बारिश सामान्य से कम रहने कि उम्मीद हैं . मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली - एनसीआर समेत उत्तर भारत में धूप खिलने से पारा ऊपर गया दिल्ली में 31 जनवरी को तापमान 27 डिग्री पहुंच गया था . ये छह सालों का यह सबसे गर्म दिन रहा एक दिन पहले पारा 26.7 डिग्री था
फरवरी में भी कम बारिश के आसार IMD
IMD के महानिदेशक मृत्युँजय महापात्रा ने बताया कि फरवरी में भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान हैं कम बारिश से रबी के फसलों पर असर पड़ सकता है . फरवरी में बारिश सामान्य से 81 फीसदी कम रह सकती हैं . 1971 से 2020 तक के आकड़ो के अनुसार फरवरी में औसतन 22.7 मिमी बारिश होती हैं