हाथरस जिले में सत्संग सुनने आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ में मची भगदड़ कई, लगभग 100 की मरने की आशंका 
                      
                      
                      
                        
             ब्यूरो। उत्तर प्रदेश राज्य के हाथरस जिले के रतीभानपुर में आयोजित सत्संग में मचे भगदड़ में 100 लोगों की करने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद पूरे देश में इस सत्संग की चर्चा हो रही है और यूपी में शासन हाई अलर्ट पर आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार एक बाबा के द्वारा सत्संग का आयोजन किया गया था। जहां प्रशासन की ओर से बहुत कम संख्या की इजाजत दी गई थी। लेकिन कहा जा रहा है कि सत्संग में 50000 की भीड़ जुड़ गई जिसके बाद पूरे क्षेत्र में व्यवस्था चरमरा गई और इस दौरान जब बाबा अपने प्रवचन समाप्त कर चले गए और इस प्रवचन के खत्म होने के बाद जब भीड़ उमड़ी , इस दौरान भगदड़ मच गई और लगभग 100 लोग भगदड़ की चपेट में आने से मौत की आशंका जताई गई है। इसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे बताए जा रहे है और कई लोग घायल हुए हैं। मामले में जांच जारी है। पुलिस और प्रशासन घायलों को अस्पताल में ले जाकर इलाज करवा रही है। लेकिन घटना क्यों हुई इसके बारे में अभी तक जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण जानकारी नहीं दी गई है। अन्य जानकारी के अनुसार सत्संग एक साकार हरि बाबा के द्वारा आयोजित किया गया था। इसके बारे में कहा जाता है ये अपने आप को इंटेलिजेंस ब्यूरो का कर्मचारी बताते थे और  नौकरी छोड़कर प्रवचन करने की बात कहते थे। वही उनके यूपी हरियाणा सहित अन्य क्षेत्रमें भी काफी अनुयायी बताए जाते है।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                