राज्य सरकार ने किया आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को निलंबित
राँची- प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को गिरफ्तार करने के बाद आखिरकार सरकार ने उनका निलंबन पत्र जारी कर दिया है ।
जहां 12 मई दिन गुरुवार दोपहर में राज्य सरकार के द्वारा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के द्वारा राज्यपाल के आदेश से सरकार के अवर सचिव विनोद कुमार के द्वारा झारखंड कैडर 2000 बैच की आईएएस अधिकारी सह खनन,भूतल एवं उद्योग विभाग की सचिव एवं खनिज विकास निगम लिमिटेड की निदेशक पूजा सिंघल को निलंबित कर दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि पूजा सिंघल को पीएमएलए(2002) धारा 19 के तहत प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसी के तहत अखिल भारतीय सेवा अधिनियम 1969 कंडिका( 3) 3 के तहत निलंबन किया गया है। पत्र में यह दर्शाया गया है कि हिरासत से निकलने के बाद उनका स्थान कार्मिक प्रशासनिक सुधार राजभाषा में रहेगा।