मानव तस्कर ने शादी का झांसा देकर आदिवासी महिला को बुलाया, मामला बिगड़ा तो की हत्या,फिर शव को जलाया

बरहेट- जिले में मानव तस्करी का मामला कोई नया नहीं रहा और लगातार आदिवासी समुदाय युवतियां इस मामले में शिकार होती ही नजर आती है अब एक ऐसा संगीन अपराध का मामला सामने आया है जहां आदिवासी युवती शादी के झांसे में आकर मानव तस्कर के चक्कर में फस गई और मानव तस्कर ने महिला की हत्या कर दी। मामला उजागर होने के बाद 4 को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल।घटना के संबंध में बरहेट थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरहेट थाना क्षेत्र के संजोरी गांव की एक 26 वर्षीय महिला सुशीला हांसदा की खोज की मामले में पीड़िता को मुआवजा दिलाने को लेकर झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर बरहेट थाना पुलिस द्वारा तलाशी किया जा रहा था। जिसमें महिला के घर जब बरहेट थाना पुलिस पहुंची। तभी महिला सुशीला हांसदा के भाई जोनस हांसदा ने पुलिस को बताया कि सुशीला 11 जनवरी 2022 को घर से यह कहकर निकली थी कि वह दुमका में एक दोस्त के घर जा रही है जहां उसका एटीएम छूट गया है इसके बाद उसका कोई पता नहीं है। दोस्त का नाम प्रमिला बताया गया। जिस पर बरहेट थाना पुलिस ने प्रमिला से संपर्क किया तो पता चला कि प्रमिला के पास नहीं पहुंची है, और प्रमिला उस वक्त गोड्डा में थी । इसको लेकर साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने बरहरवा पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप उरांव के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार बरहेट, थाना प्रभारी गौरव कुमार ,रांंगा थाना प्रभारी अमन कुमार, कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक धीरज कुमार, पुलिस जवान रतन हांसदा, एवं चौकीदार बड़की वेरोनिका चौड़े को शामिल किया गया ।टीम को महिला सुशीला हांसदा के भाई जॉनस ने बताया था कि पालोजोरी देवघर के हरबाज आलम नाम का किसी लड़का के पास पहुंचने की बात उसकी बहन ने उसे बताया था।
जिसको लेकर बरहेट थाना ने हरबाज आलम को नामजद अभियुक्त बनाते हुए थाना कांड संख्या 85/22 मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया था और टीम हरबाज की खोज में जुट गया तथा देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के माथा बंगाल गांव निवासी हरबाज आलम एवं उसकी पत्नी मिसलता टूडू उर्फ रेहिना बीवी को केरल से गिरफ्तार करने में सफलता पाई ।इसी दौरान दो अन्य युवतियों को भी बरामद करने में सफलता पाई। वहीं गिरफ्तार हरबाज और उसकी पत्नी मिसलिता से पूछताछ के बाद मामले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र दुमका के सुंदरा फलान गांव निवासी प्रियंका मुर्मू 26 एवं कोलहा गांव निवासी 20 वर्षीय साहिल अंसारी उर्फ थाला का नाम सामने आया। दोनों को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया वहीं कड़ी पूछताछ के बाद गिरफ्तार लोगों ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान हरबाज ने शादी करने का झांसा देकर सुशीला को अपने किराए के निवास स्थल शिकारीपाड़ा बुलाया था ।जहां हरबाज और उसकी पत्नी मिसलता के अलावे प्रियंका और साहिल भी था। हरबाज के घर सुशीला 11 और 12 जनवरी को थी वहीं देर रात हरबाज की बात किसी व्यक्ति से फोन पर हो रही थी ,जिस पर सुशीला को 50000 रु में बेचने की बात कही जा रही थी ।जबकि खरीदने वाले 30000 रु ही देना चाह रहे थे ।यह बात सुशीला ने सुन ली थी। जिसके बाद उसने उक्त लोगों का विरोध किया तभी मामला विगड़ता देख उक्त लोगों ने सुशीला को किसी चीज से सिर पर मारकर हत्या कर दी। और उसे छिपाने के लिए एक मोटरसाइकिल से शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भुगतानडीह नामक जंगल वाले स्थान पर ले जाकर उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया था । वहीं 13 जनवरी को क्षेत्र में जली हुई लड़की के शव होने की चर्चा क्षेत्र में फैल गई ।जिसके बाद शिकारीपाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया तथा अज्ञात के विरुद्ध शिकारीपाड़ा थाना में 7/22 हत्या का मामला दर्ज किया था । मामले का उद्भेदन होने के बाद बरहेट थाना पुलिस ने उक्त चारों का मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया ।