ईडी कोर्ट ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेजा एक दिन के लिए होटवार जेल, कल होगा रिमांड पर फैसला 
                      
                      
                      
                        
             रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा पीएमएलए एक्ट 2000 के तहत बुधवार को गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। जहां पूर्व मुख्यमंत्री के वकील और ईडी के वकील के बीच जोरदार बहस हुई। जहां दोनों पक्षों को सुनने के बाद ईडी की विशेष कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित रख लिया। और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक दिन के लिए होटवार जेल भेज दिया। जहां अब पूर्व मुख्यमंत्री को एक दिन के लिए जेल में रात काटनी होगी जहां कहा जा रहा है कि उनके लिए एक विशेष सेल का इंतजाम किया गया है। अब शुक्रवार को ईडी की अदालत फैसला सुनाएगी। वही कोर्ट में ईडी के द्वारा पुछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी गई है।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                