मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईसी का फैसला, झारखंड की राजनीति में मचेगा कोहराम 
                      
                      
                      
                        
             रांची: झारखंड की राजनीति में कुछ घंटों में बड़ा उफान आने वाला है जहां  झारखंड के मुख्यमंत्री और बरहेट के विधायक हेमंत सोरेन  के खनन पट्टा लीज मामले में भारत निर्वाचन आयोग  ने अपना फैसला सुना दिया है।वही अपने फैसले से झारखंड राजभवन को अवगत करा दिया है। आयोग का पत्र राजभवन पहुंचने के बाद झारखंड में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। हालांकि आधिकारिक रुप से किसी भी स्तर से इस खबर की पुष्टि नहीं की जा रही है की आखिर फैसला क्या है।  ना ही यह पता चल पाया है कि आयोग ने सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ किस तरह की कार्रवाई का फैसला दिया है। सत्ता व राजनीतिक शीर्ष की नजर अब राज्यपाल पर टिकी हुई है. राज्यपाल  (गुरुवार) को दिन के करीब एक बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद ही राजभवन की तरफ से कोई संदेश सीएमओ भेजा जा सकता है. राजभवन का रुख के बाद ही सीएम हेमंत सोरेन की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया होगी। करीब दो घंटे बाद राजनीति तस्वीर साफ है जायेगी।               
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                