जिओ फाइबर की घटिया सर्विस से उपभोक्ता परेशान, उपभोक्ता ने कहा लोग ना लें जिओ फाइबर सर्विस 
                      
                      
                      
                        
             राँची- झारखंड की राजधानी राँची में इन दिनों जिओ फाइबर की सर्विस से उपभोक्ता काफी परेशान हैं। उनकी सर्विस इतनी घटिया हैं इनकी बात ही निराली है ।उनके जो भी कर्मचारी हैं वह अपने बात पर नहीं टिकते है,और लगातार वक्ताओं को परेशान करते हैं। जिसे यह लगता है कि वाकई में जिओ फाइबर सर्विस जो जिओ के बारे में उपभोक्ताओं से वादा करती है उस वादा पर वह खरी नहीं उतरती है। सिर्फ उपभोक्ताओं से रु लेने के लिए तमाम तरह के वादे एवं सर्विस देने का वादा करती है। लेकिन वह वादा के अनुसार सर्विस देने में नाकाम हो रही है। मामले में रांची के उपभोक्ता जनकारी देते हुए बताया जिओ फाइबर की सर्विस बेहद घटिया है और यह कंपनी सिर्फ उपभोक्ताओं से रुपये लेना का काम करती है। कोई भी सर्विस बेहतर रूप से नहीं देती है। लगातार कंप्लेंट दर्ज करने के बावजूद भी इनके कर्मचारी सर्विस को ठीक करने नहीं आते हैं। जबकि कंप्लेंट दर्ज करने के समय टाइम टेबल भी बता दिया जाता है। लेकिन उस टाइम में भी उनके कर्मचारी नहीं आते है। इससे लगता है कि जिओ फाइबर सर्विस आम आदमी को कभी बुक नहीं करना चाहिए, ना ही इसका उपयोग करना चाहिए। आगे उपभोक्ता ने बताया की प्रति महीना का फिक्स चार्ज लिया जाता है। महीना में 30 दिन होते हैं।लेकिन जियो कम्पनी में 28 दिन का महीना होता है और महीना समाप्त होने से 2 दिनों पूर्व ही सर्विस समाप्त कर दिया जाता है । जबकि जिओ फाइबर सर्विस देने के नाम पर 30 दिन का रुपया लिया जाता है ।लेकिन 28 दिन ही इंटरनेट सेवा दी जाती है । वही सबसे बड़ा अहम बिंदु है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि जिस प्रकार से जिओ फाइबर सर्विस उपभोक्ता को सर्विस देने के मामले में बेहतर बताती है लेकिन बेहतर रूप से कार्य नहीं करती है।इसलिए अंतिम में यही कहा जा सकता है, जियो नही बल्कि सर्विस के लेकर मरो।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                