साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के नजदीक बनेगा आरओबी,मुख्यमंत्री ने 38 करोड़ 24 लाख 78 हज़ार 944 रुपए की राशि को दी प्रशासनिक स्वीकृति 
                      
                      
                      
                        
             राँची- मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के नजदीक एल. सी. नंबर 82- बी / टी के स्थान पर पथ ऊपरी पुल (आरओबी) के निर्माण के लिए 38 करोड़ 24 लाख 78 हज़ार 944 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है । इसी राशि में भू अर्जन और पहुंच पथ का निर्माण खर्च भी शामिल है । इस राशि में राज्यांश के 23 करोड़ 41 लाख 68 हज़ार 682 रुपए (भू अर्जन सहित) के वहन की स्वीकृति और उक्त राशि ,(भू अर्जन राशि को छोड़कर) की अग्रिम निकासी करते हुए रेल मंत्रालय को उपलब्ध कराने को भी स्वीकृति दे दी गई है। मालूम हो कि साहिबगंज के पश्चिम केबिन से जाने वाले रास्ते में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। क्योंकि रेलवे के द्वारा लगातार परिचालन से लेकर अन्य सेंटिंग परिचालन इसी और से किया जाता था जिससे घंटों आवागमन बाधित रहता था और  पश्चिम क्षेत्र के लोगो के लिए जिला मुख्यालय,सदर अस्पताल जाने का एकमात्र रास्ता यही था ।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                