 
            साहिबगंज। बुधवार को जिले के तीनपहाड़ थाना व तालझारी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निशचिंता ग्रामीण सड़क के पास तेज रफ्तार हाईवा ने एक मोटरसाइकिल चालक को रौंड डाला जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई मृतक की पहचान लक्खी राम हांसदा उम्र 35 वर्षीय के रूप में हुई है।जो पत्नी शुसाना मरांडी को अपने पीछे व एक 8 वर्ष बालक भी छोड़ गए हैं।मृतक निश्चिंतता का रहने वाला है।बाइक सवार को रौंद कर हाईवा चालक मौके से हुए फरार हो गया। इसकी खबर ग्रामीण को लगते ही ग्रामीण एकजुट होकर आक्रोश में आकर सड़क को जाम किया।मौके पर तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पांडे एसआई ललन राजवार तालझारी थाना प्रभारी नितेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस जवान पहुंचे । ग्रामीणों को समझा बूझकर मृतक के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने को कहा गया परंतु ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर डटे रहे इस घटना की खबर पूर्व विधायक लाॅबिन हेंब्रम को मिली सूचना मिलते ही लाॅबिन हेंब्रम घटनास्थल पर पहुंचे घटना स्थल पर पहुंचे घटना का जायजा लिये उसके बाद अंचल अधिकारी सीओ राम सुमन प्रसाद से फोन में वार्ता हुई उसके बाद उसे फौरन घटनास्थल पर पहुंचने का निर्देश दिया गया सीओ राम सुमन प्रसाद घटना स्थल पहुंचकर ग्रामीण एवं मृतक के परिजनों से बातचीत की उसे सरकारी मुआवजा एवं पत्नी को वृद्धा पेंशन और आवास की सुविधा देने की बात कही। वही पूर्व विधायक लाॅबिन हेंब्रम घटना की निंदा करते हुए बताया कि यह ग्रामीण पथ है भारी वाहन चलाना वर्जित है क्योंकि भारी वाहन चलाने से ग्रामीण पद पर कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आकांक्षा है परंतु रामकृपाल सिंह कंपनी की मनमानी एवं वर्चस्व से हर नियम को अनदेखा करते हुए भारी वाहन हाईवा में ओभर लोड मेटेरियल लेकर तेज गति से ग्रामीण पथ पर पार करते हैं इसलिए पूर्व विधायक लाॅबिन हेंब्रम ने ग्रामीण एवं कार्यकर्ता के साथ मिलकर 18 तारीख दिन बुधवार को लेकर उग्र आंदोलन करेंगे जिसमें बेकचुरी के पास सड़क जामकर आंदोलन करेंगे।यह सारी बातों को परे रखकर देखे तो नियमतह अगर किसी भी सवारी ने किसी भी सवार को सीधे पीछे से टक्कर मारी है तो पूरी तरह उसकी जवाबदेही बनती है।
 
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                