संविदा आधारित अग्निपथ चार वर्षीय सेना भर्ती योजना वापस ले सरकार- बिहार आप 
                      
                      
                      
                        
             पटना-आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और वर्तमान जोनल प्रभारी मनोज कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा जारी अगिनलथ सेना भर्ती योजना पर असहमति जताते हुए इसे राष्ट्रहित में में वापस लेने की मांग देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से की है।उन्होंने कहा है कि- *एक प्रकार से यह सेना का निजीकरण है।संविदा के आधार पर जवानों की भर्ती राष्ट्रीयता के साथ खिलवाड़ है।सेना में भर्ती होने वाले जवानों को अधिकतम वेतन,सुविधाएं, भत्ते और पेंशन से नवाजा जाना चाहिये क्योंकि कच्चे उम्र में ही राष्ट्रीयता से ओतप्रोत बच्चे मातृभूमि के रक्षार्थ अपने घर,परिवार को त्याग कर सेना में भर्ती होते हैं।*आम आदमी पार्टी की ओर उन्होंने कहा है की बिहार के तमाम जिलों में सेना में भर्ती की तैयारी में लगे निराश बच्चे सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे हैं, हमारी पार्टी की भावनाएं उनके साथ है।              
                            
                         
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                   
                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                 
                                    
                                