
सिमडेगा। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि, पंजाब से राउरकेला, सिमडेगा के रास्ते से एक बंद कंटेनर वाहन में अवैध शराब का परिवहन करते हुए पटना (बिहार) ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक महोदय सिमडेगा के निर्देशन में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिमडेगा, थाना प्रभारी कोलेबिरा एवं अन्य पदाधिकारियों की एक टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा उक्त वाहन को लगातार ट्रैक किया जा रहा था, अंततः पीछा करते हुए टीम के द्वारा रॉची-राउरकेला मुख्य मार्ग पर ग्राम- बीरू, पुलिस कैम्प के समीप अवैध शराब से लदे कंटेनर वाहन को रोका गया। जैसे ही वाहन को रोका गया वाहन का सहचालक चलती गाड़ी से कूद कर भाग गया वाहन में लदे शराब के संबंध में पूछने और कागजात की मांग करने पर किसी प्रकार का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तथा फर्जी चलान बिल प्रस्तूत किया गया जो कपास का था । वाहन के चालक गिन्दर सिंह, उम्र-करीब 50 वर्ष, पिता- नछत्र सिंह, सा0- ग्राम- निधनवाला, थाना- सदर, जिला- मोगा, पंजाब को गिरफ्तार किया गया। वाहन की तलाशी लेने पर कंटेनर से भारी मात्रा में 1115 एक हजार एक सौ पन्द्रह पेटी में कुल 40052 चालीस हजार बावन बोतल अवैध शराब बरामद किया गया है जिसका अनुमानित मूल्य एक करोड़ रूपये से अधिक है, जिसे विधिवत जप्त किया गया। वाहन चालक ने अपना दोष कबूल करते हुए बतलाये कि, ये उक्त अवैध शराब के खेप को पंजाब से पटना ले जा रहे थे। वाहन से फर्जी चलान बिल भी प्राप्त हुआ जो कपास का है। उक्त के संबंध में सिमडेगा थाना काण्ड सं0- 103/25, दिनांक- 12.09.25 धारा- 318(4)/338/336(3) भारतीय न्याय संहिता एवं 47(ए)/52/55 अबकारी अधिनियम 1915 के तहत् काण्ड दर्ज किया तथा अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। तथा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
बरामद सामान-
1- एक कंटेनर ट्रक रजि0न0- UP 21 CT – 6760
2- वाहन से बरामद DISCOUNT PREMIUME WISKEY 180 ML - 100 पेटी
3- BLUE STROKE WISKEY 180 ML – 580 पेटी
4- IMPERIAL BLUE 750 ML – 140 पेटी
5- IMPERIAL BLUE 375 ML – 125 पेटी
6- SHERRY PLATINUM WISKEY 750 ML – 20 पेटी
7- MC DOWELLS NO. 1 WISKEY 750 ML – 75 पेटी
8- MC DOWELLS NO. 1 WISKEY 350 ML – 75 पेटी
कुल- 1115 एक हजार एक सौ पन्द्रह पेटी
कुल बरामद शराब का बोतल 40052 चालीस हजार बावन पीस