साहेबगंज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रों में दोपहिया, तिपहिया, टोटो, ऑटो सहित छोटे-बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप (पारावर्तक पट्टी) लगाए गए।
इस पहल का उद्देश्य रात्रि, कोहरे एवं धुंध के दौरान वाहनों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। रिफ्लेक्टिव टेप के प्रयोग से अंधेरे में वाहन दूर से ही दिखाई देते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका कम होती है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 1 से 31 जनवरी 2026 तक जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें तथा जिम्मेदार नागरिक बनकर सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।
इस अवसर पर एम.वी.आई. कुमार उत्कर्ष एवं अभिषेक मुंडा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, कार्यालय लिपिक, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।