रांची। 12 जनवरी 2026 एक बच्ची के अपहरण के मामले रांची पुलिस ने प्रेस रिलीज कर बताया कि वादी पुनम बाखला ग्राम प्रेम नगर, थाना- काँके, जिला राँची द्वारा अपनी बेटी निधी बाखला उम्र 12 वर्ष के कहे अनुसार दो बाईक सवार लड़को द्वारा स्प्रे मारकर अपहरण करने का प्रयास एंव बेटी को जुमार नदी गन्ना दुकान काँके रिर्सोट के आगे चारपहिया वाहन से ले जाने तथा चिल्लाने पर आस-पास के लोगों के द्वारा चारपहिया वाहन से बचाने के आरोप में कांड दर्ज करवाया गया था। मामले की गंभीरता का देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देशानुसार एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा वरीय पुलिस उपाधीक्षक मु0-01 के नेतृत्व में एक टिम गठित किया गया, जिसमें पीड़िता के बताए अनुसार प्रेम नगर से लेकर ग्राम नगड़ी (काँके रिर्सोट) करीब 03 कि०मी० में लगे सभी सी०सी०टी०वी० कैमरों को चेक किया गया तो पता चला कि पीड़िता प्रेम नगर से काँके थाना चौक होते हुए पैदल ही सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, काँके तक गई हैं। वहाँ से पुनः ऑटो संख्या JH01CQ-8861 से वापस घर आ रही थी तभी उसके पिता द्वारा उसे खोजबिन करने के कम में बाजार टाँड़ के पास उक्त ऑटो में देख लिए। अनुसंधान के कम में यह बात प्रकाश में आई की पीड़ित बच्ची निधी बाखला दिनांक 12/01/26 को ही सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, काँके से ही रेबिज का चौथा डोज लेकर अपने माँ तथा छोटे भाई के साथ अपने घर जा रही थी। रेबिज के टीके के प्रभाव के कारण वो मानशिक संतुलन तत्काल खो बैठी थी तथा भटकते हुए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, काँके के पास पहुँच गई थी। इस संबंध में डॉक्टर से भी संर्पक कर स्थिति से अवगत कराया गया तो पता चला कि कभी-कभी किसी परिस्थिति में ऐसा हो सकता हैं। इस संबंध में ऑटो चालक से भी पुछ-ताछ किया गया तो पता चला कि पीड़ित बच्ची सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के पास हल्का बेसुद अवस्था में रो रही थी तथा ऑटो को रोकते हुए बोली की उसके पास पैसे नहीं हैं तथा मेरा घर प्रेम नगर में हैं मुझे बाजार टाँड़ के पास छोड़ दीजिए। मुख्य रूप से कैमरों के गहन जाँच, ऑटो चालक तथा अन्य लोगों से पुछ-ताछ से यह स्पष्ट हैं कि पीड़िता नीधि बाखला के अपहरण की कोई घटना घटित नहीं हुई हैं।