शबाना परवीन, भावी प्रत्याशी वार्ड नंबर 9,पति जावेद अख्तर,पूर्व पार्षद की ओर वार्ड नंबर 9 की तमाम जनता एवं राची नगर निगम की तमाम जनता को मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं
रांची। 12 जनवरी 2026 एक बच्ची के अपहरण के मामले रांची पुलिस ने प्रेस रिलीज कर बताया कि वादी पुनम बाखला ग्राम प्रेम नगर, थाना- काँके, जिला राँची द्वारा अपनी बेटी निधी बाखला उम्र 12 वर्ष के कहे अनुसार दो बाईक सवार लड़को द्वारा स्प्रे मारकर अपहरण करने का प्रयास एंव बेटी को जुमार नदी गन्ना दुकान काँके रिर्सोट के आगे चारपहिया वाहन से ले जाने तथा चिल्लाने पर आस-पास के लोगों के द्वारा चारपहिया वाहन से बचाने के आरोप में कांड दर्ज करवाया गया था। मामले की गंभीरता का देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के निर्देशानुसार एंव पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा वरीय पुलिस उपाधीक्षक मु0-01 के नेतृत्व में एक टिम गठित किया गया, जिसमें पीड़िता के बताए अनुसार प्रेम नगर से लेकर ग्राम नगड़ी (काँके रिर्सोट) करीब 03 कि०मी० में लगे सभी सी०सी०टी०वी० कैमरों को चेक किया गया तो पता चला कि पीड़िता प्रेम नगर से काँके थाना चौक होते हुए पैदल ही सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, काँके तक गई हैं। वहाँ से पुनः ऑटो संख्या JH01CQ-8861 से वापस घर आ रही थी तभी उसके पिता द्वारा उसे खोजबिन करने के कम में बाजार टाँड़ के पास उक्त ऑटो में देख लिए। अनुसंधान के कम में यह बात प्रकाश में आई की पीड़ित बच्ची निधी बाखला दिनांक 12/01/26 को ही सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, काँके से ही रेबिज का चौथा डोज लेकर अपने माँ तथा छोटे भाई के साथ अपने घर जा रही थी। रेबिज के टीके के प्रभाव के कारण वो मानशिक संतुलन तत्काल खो बैठी थी तथा भटकते हुए सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, काँके के पास पहुँच गई थी। इस संबंध में डॉक्टर से भी संर्पक कर स्थिति से अवगत कराया गया तो पता चला कि कभी-कभी किसी परिस्थिति में ऐसा हो सकता हैं। इस संबंध में ऑटो चालक से भी पुछ-ताछ किया गया तो पता चला कि पीड़ित बच्ची सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के पास हल्का बेसुद अवस्था में रो रही थी तथा ऑटो को रोकते हुए बोली की उसके पास पैसे नहीं हैं तथा मेरा घर प्रेम नगर में हैं मुझे बाजार टाँड़ के पास छोड़ दीजिए। मुख्य रूप से कैमरों के गहन जाँच, ऑटो चालक तथा अन्य लोगों से पुछ-ताछ से यह स्पष्ट हैं कि पीड़िता नीधि बाखला के अपहरण की कोई घटना घटित नहीं हुई हैं।
साहेबगंज। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के तहत साहिबगंज जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के सभी प्रमुख क्षेत्रों में दोपहिया, तिपहिया, टोटो, ऑटो सहित छोटे-बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप (पारावर्तक पट्टी) लगाए गए।
इस पहल का उद्देश्य रात्रि, कोहरे एवं धुंध के दौरान वाहनों की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना है। रिफ्लेक्टिव टेप के प्रयोग से अंधेरे में वाहन दूर से ही दिखाई देते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका कम होती है।
जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि 1 से 31 जनवरी 2026 तक जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर निरंतर जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें तथा जिम्मेदार नागरिक बनकर सड़क सुरक्षा में सहयोग दें।
इस अवसर पर एम.वी.आई. कुमार उत्कर्ष एवं अभिषेक मुंडा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, कार्यालय लिपिक, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
रांची। आजसू पार्टी प्रमुख एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो धुर्वा से गायब बच्चों अंश–अंशिका के माता–पिता से मिले और बच्चों की सकुशल वापसी के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद श्री महतो खूंटी पहुंचे और नृशंस हत्या के शिकार दिवंगत पड़हा राजा सोमा मुंडा के परिजनों से भी मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। उनके साथ केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर और केंद्रीय महासचिव सह जिप अध्यक्ष श्रीमती निर्मला भगत भी थी।
श्री महतो ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में गरीब नहीं है। न तो अंश–अंशिका का सुराग मिल पाया है और न ही सोमा मुंडा के हत्यारों का। झारखंड में राज्य सरकार और पुलिस पूरी संवेदनहीन हो चुकी है। कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त है। राज्य में अपराधियों का 4आज चल रहा है। राज्य सरकार की नाक के नीचे एचईसी परिसर से बच्चे सरेआम गायब हो जाते हैं और उनका पता नहीं चलता। खूंटी में पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या कर दी जाती है और पुलिस हाथ पांव मार रही है।
उन्होंने कहा कि बच्चों की गुमशुदगी की सूचना शाम 6 बजे थाना को दे दी जाती है लेकिन पुलिस की दो दिनों तक गंभीर नहीं होती। अगर सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद बच्चे मिल जाते। उन्होंने कहा कि अभी तक राज्य सरकार की ओर से किसी ने परिवार की खोज खबर नहीं ली है।
उन्होंने खूंटी में सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकात के बाद कहा कि एक सामाजिक व्यक्तित्व की हत्या कर पूरे समाज पर कुठाराघात किया गया है। स्व मुंडा समाज के अगुआ थे। उनकी हत्या कर आदिवासियों की आवाज को दबाने की साजिश की गई है।
इस मौके पर जयकांत कश्यप, महावीर नायक, मुकेश नायक, हरीश कुमार, सतीश कुमार, चिंटू मिश्रा, राजू नायक, चेतन प्रकाश, ओम बर्मा, ऋतूराज शाहदेव, प्रताप सिंह, निर्मल उरांव, प्रीतम कुमार, रौशन कुमार नायक, संदीप साहू आदि भी उपस्थित थे।
सोनाहातू (रांची): सोनाहातू बाजार टांड़ में प्रशासन की नाक के नीचे गरीब छोटे-मोटे दुकानदारों से अवैध वसूली किए जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्व खुद को जमीन का मालिक बताकर उनसे जबरन जमीन का भाड़ा वसूल रहे हैं।
दुकानदारों के अनुसार, बाजार टांड़ में वर्षों से वे छोटे-मोटे ठेले और दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोग वहां पहुंचकर धमकी दे रहे हैं कि जिस जमीन पर दुकानें लगाई जाती हैं वह उनकी है और वहां दुकान लगाने के लिए पैसा देना होगा। विरोध करने पर दुकानदारों को डराया-धमकाया भी जा रहा है।
गरीब दुकानदारों का कहना है कि वे पहले से ही महंगाई और कम आमदनी से परेशान हैं, ऊपर से इस तरह की अवैध वसूली ने उनकी मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। कई दुकानदार डर के कारण खुलकर सामने आने से भी बच रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने इस पूरे मामले में प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। लोगों का कहना है कि बाजार जैसे सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की अवैध गतिविधियां प्रशासन की जानकारी के बिना नहीं हो सकतीं। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
रांची । राजधानी रांची सहित बिहार के नलंदा जिले समाजसेवी सह पर्यावरण प्रेमी निरंजन सिंह राजपूत लगातार पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक कार्य को लेकर लगातार कार्य कर रहे हैं। क्षेत्रों में सैकड़ों पौधारोपण, गरीबों के बीच कंबल वितरण कर निभाई सामाजिक जिम्मेदारी निभाई है । समाज में पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में निरंतर सक्रिय भूमिका निभा रहे पर्यावरण प्रेमी निरंजन सिंह राजपूत लोगो के लिए अच्छे कार्य की महत्व पूर्ण कड़ी बनते जा रहे हैं। उन्होंने रांची सहित कई अन्य क्षेत्रों में अब तक सैकड़ों पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने की मुहिम को मजबूत किया है।
निरंजन सिंह राजपूत न केवल हरियाली बढ़ाने के लिए अभियान चला रहे हैं, बल्कि समाज के जरूरतमंद वर्ग के लिए भी निरंतर कार्य कर रहे हैं। ठंड के मौसम में उन्होंने गरीब और असहाय लोगों के बीच कंबल तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर मानवता की मिसाल पेश की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे समाजसेवी आज के समय में बहुत कम देखने को मिलते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के लगातार समाज और पर्यावरण के लिए कार्य करते रहें। निरंजन सिंह राजपूत का उद्देश्य है कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण मिले और कोई भी जरूरतमंद सहायता से वंचित न रहे।उनके इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है और लोग उनसे प्रेरणा लेकर पौधारोपण व सामाजिक सेवा से जुड़ने लगे हैं।
कुछ शरारती तत्व पर्यावरण को पहुंचाते हैं नुकसान - निरंजन
मामले में जानकारी देते हुए समाजसेवी सह पर्यावरण प्रेमी निरंजन सिंह राजपूतने बताया कि मेरे द्वारा सैकड़ो पर लगाए गए हैं लेकिन कुछ शरारती तत्व के लोग पौधों को नुकसान पहुंचाते है मेरे द्वारा लगाए गए पौधे को तोड़ या उखाड़ कर बर्बाद करते है,लेकिन मेरा कार्य इन लोगों के शरारत से रुकने वाला नहीं है मेरा कार्य पर्यावरण और समाजसेवा के लिए और तेज गति से जारी रहेगा।
साहेबगंज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) साहिबगंज नगर इकाई के द्वारा 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद चौक पर स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके उपरांत शहर के राज कोचिंग सेंटर में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत छात्रा सह प्रमुख निधि सिंह और नगर उपाध्यक्ष रविकांत जी उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अविनाश साह ने की।
इस अवसर पर प्रांत छात्रा प्रमुख निधि सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि
12 जनवरी केवल एक तिथि नहीं, बल्कि युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्रसेवा की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला दिन है। स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक हैं।”
वहीं नगर उपाध्यक्ष रविकांत ने कहा कि
“राष्ट्रीय युवा दिवस का उद्देश्य युवाओं को अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाने के लिए प्रेरित करना है। स्वामी विवेकानंद का जीवन हमें सिखाता है कि शिक्षित और संगठित युवा ही राष्ट्र के भविष्य का निर्माण करते हैं।”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर मंत्री एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अविनाश साह ने कहा कि
“अभाविप सदैव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करती रही है। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे आयोजन युवाओं के बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनमें प्रतिस्पर्धात्मक भावना को सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं।”
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में साहिबगंज नगर के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 10 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान – प्रियंका कुमारी
द्वितीय स्थान – बबली कुमारी
तृतीय स्थान – अमित कुमार
ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम में प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक इन्द्रोजीत साह, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन कुमार, जिला कार्यालय मंत्री अंकुश कुमार, लक्ष्मी, प्रिया, माही, नीरज, आदित, ऋषव, राजा सहित अनेक अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुंचाना एवं उन्हें राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करना रहा। आयोजन को विद्यार्थियों एवं नगरवासियों से सराहना मिली।
रांची। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड स्थित दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी, रांची में हॉस्पिटल इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (HIMS) का उद्घाटन निदेशक (मानव संसाधन), सीसीएल श्री हर्ष नाथ मिश्र के कर-कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में सीसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया।
निदेशक (मानव संसाधन) श्री हर्ष नाथ मिश्र ने कहा कि सीसीएल डिस्पेंसरी में प्रारंभ की गई यह नई सुविधा स्वास्थ्य सेवाओं के डिजिटलीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण और दूरदर्शी कदम है।
नए HIMS सिस्टम के स्थापित होने से अब गांधीनगर अस्पताल , सीसीएल की तरह ही दरभंगा हाउस डिस्पेंसरी में सीसीएल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों को उच्च गुणवत्तापूर्ण इलाज संभव होगा।इससे कर्मी की स्वास्थ्य संबंधी सूचनाएं(केस हिस्ट्री) डिजिटली रूप से संग्रहीत होगा जिससे भविष्य में भी मरीज़ों का बेहतर उपचार संभव हो सकेगा ।
इस कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजकुमार, डॉ. राजीव कुमार जायसवाल, डॉ. भगत, डॉ. सांवली, महाप्रबंधक अधिकारी स्थापना श्री संजय कुमार ठाकुर तथा महाप्रबंधक (प्रणाली) श्रीमती विभा उरांव की विशेष उपस्थिति तथा अहम योगदान रहा।
इस दौरान डॉक्टर राजीव जायसवाल ने कहा कि यह पहल कर्मियों को सुलभ, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।
साथ ही डिस्पेंसरी के कर्मचारीगण आमोद प्रसाद, सरिका प्रसाद, कंचन स्नेहलता कुजूर, श्री चम्पा उरांव, रवि प्रधान, संगीता देवी, पंकज कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित सभी कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इस नई सुविधा को स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम बताया।
रांची । रविवार को झारखंड आदिवासी सरना विकास समिति धुर्वा रांची की वार्षिक बैठक सह लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया साथ ही कई अन्य विषयों पर जैसे वर्तमान में पेसा कानून धर्मांतरण, सामाजिक प्रथगत जमीनों और डीलिस्टिंग जैसे मुद्दों पर चर्चाएं हुई।
समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव ने कहा है कि शेड्यूल एरिया पेसा कानून मुख्य रूप से रूढ़िजन्य विधि रुढ़ि और प्रथा को निर्वहन करने वाले आदिवासी/ जनजातियों के लिए है लेकिन वर्तमान राज्य सरकार ईसाइयों को खुश करने के लिए और उनके सुझाव पर ही विधि का बल रखने वाला रुढ़ि जन्य विधि को ही समाप्त करना चाहता है ईसाई धर्म अपना चुके लोग आदिवासियों का प्रथागत सामाजिक जमीनों और ग्राम प्रधान, पाड़ह राजा वेसे पदो पर भी कब्जा कर रहे हैं।
जब कि केंद्रीय पेसा कानून 1996 धारा 4 (क ) और (घ) में स्पष्ट कहा है कि पंचायतों पर जो भी कानून बनाएं, रुढ़ि जन्य विधि, सामाजिक और धार्मिक प्रथाओं और समुदाय के संसाधनों की परंपरागत प्रबंध पद्धतियों के अनुकूल होगा जो प्रत्येक ग्राम सभा जनता की परंपराओं और रूढ़ियों उनकी संस्कृति पहचान समुदाय के संसाधनों और विवाद निपटाने के लिए रुढ़ि जन्य रीति का संरक्षण और प्रशिक्षण करने के लिए सक्षम होगी । आदिवासी/ जनजातियों का रुढ़ि और प्रथा (कस्टम) ही मूल पहचान है। इसके तहत पेसा कानून नहीं बनता है तो पेसा कानून का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। इसके लिए आवाज उठाने की जरूरत है। अगर जरूरत पड़ा तो न्यायालय के शरण में भी जाना पड़ सकता है।
इस बैठक में लूथरु उरांव, जय मंत्री उरांव, कर्मपाल उरांव, बिरसा भगत, लक्ष्मण उरांव, लाल मुन्नी देवी, रोपनी मिंज, पंचम उरांव, बाबूलाल उरांव, करमचंद बड़ाइक, अजीत उरांव, पहान कंचन हीरो, सोमरा उरांव, चंदा कछप, पिंकी कछप, सोनी उरांव, कुमुदिनी लकड़ा, राजेंद्र मिंज, सुमानी पहनाइन, मोनी तिर्की एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
रांची। मौसम विभाग द्वारा जारी शीतलहर एवं ठंड के बढ़ते प्रभाव की चेतावनी के आलोक में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, रांची मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा जिले में संचालित सभी कोटि के विद्यालयों में कक्षाएं बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
आदेश के अनुसार रांची जिले के अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग-KG से लेकर वर्ग-6 तक की कक्षाएं दिनांक 12 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी।
साथ ही कक्षा 7 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं का पठान पाठन कार्य पूर्वाह्न 10:00 से संचालित करने का आदेश भी जारी किया गया है।
यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि शीतलहर के कारण होने वाली संभावित परेशानियों से बच्चों को सुरक्षित रखा जा सके।