पाकुड़ इलेवन ने वल्चर क्रिकेट क्लब को हराकर विजेता बना

साहिबगंज । प्रमियर लीग सीजन 2 फाइनल
मैच सिदो कान्हु मैदान में फाइनल मैच खेला गया। जहां
पाकुड़ इलेवन एवं वल्चर्स क्रिकेट क्लब साहिबगंज के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर वल्चर्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाकर सभी खिलाड़ी आउट हो गए।
वही पाकुड़ टीम बैटिंग करते हुए निर्धारित होकर में 128 रन 4 विकेट पर 18 .1 ओवर में बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
मैन ऑफ द मैच पाकुड़ के सेंटू , मैन ऑफ द सीरीज भी पाकुड़ के ही बेस्ट बैट्समैन सेंटु को ट्रॉफी जीता।
पाकुड़ के ही बेस्ट बॉलर शमसूद को ट्रॉफी फाइनल में जीता।
फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि डॉ रणजीत कुमार सिंह प्राचार्य पूर्व पदाधिकारी निदेशक सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका एवं चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा सदस्य जेएससीए ट्रेजरर विशेष रूप से अंकुर सिन्हा सेक्रेटरी, अशफाक आलम ज्वाइंट सेक्रेट्री खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
पूरे क्रिकेट मैच सीनियर व जूनियर दो ग्रुप के आयोजक रवि पोलार्ड माही सपोर्ट सेंटर साहिबगंज के द्वारा आयोजित किया। खिलाड़ी और अतिथि और अन्य लोग उपस्थित लोगों ने सफल आयोजन व समय समय पर खिलाड़ी को प्रशिक्षण शिविर में निः शुल्क करने के लिए आभार और बधाई दी।
यह मैच 1 सप्ताह से अधिक चले जिसमें अंतर जिला अंतर राज्य के भी टीमों ने भाग लिया।
विजेता टीम को ₹10000 एवं ट्रॉफी दिया गया।
वही उपविजेता को ₹7000 नगद एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
फाइनल मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकुड़ के सिंटू ने 68 रन बनाकर आउट हुए पाकुड़ के ही शमशुल 5 विकेट लेकर विरोधी टीम को रन बनाने से रोका।
एंपायर भूमिका में सुधीर राणा प्रभाकर कुमार स्कोरर आदित्य आदित्य कॉमेंटेटर सुशील कुमार ने सफल आयोजन में महत्पूर्ण भूमिका निभाई।
सीनियर मैच 20 ओवर का और जूनियर ग्रुप का 15 ओवर का लेदर बॉल से खेला गया।