
रांची। पुलिस उप महा निरीक्षक -सह-वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची द्वारा लगातार हो रही मोबाइल छिनतई के मामले लगातार कार्रवाई किया जा रहा है लेकिन अपराधी रुकने का नाम नहीं ले रहा है । सोमवार को सिटी एसपी अजीत कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि दिनांक 29.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई थी की रांची रेलवे स्टेशन के पास एक काला अपाची में सवार दो अपराधकर्मी राहगीरों से मोबाइल छिनतई का प्रयास किये हैं। इस संबंध में सनहा दर्ज करते हुए सनहा का सत्यापन सीसीटीवी फुटेज एवं विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा था। कल दिनांक-30.08.2025 को रात्रि गश्ती के क्रम में एक बाइक पर सवार दो लोगों को संदिग्ध स्थिति में देखा गया जिनके बाइक का नंबर प्लेट पर सेलोटेप चिपकाया हुआ था, सत्यापन के दौरान बाइक सवार दो लड़कों को पकड़ा गया जिनके द्वारा बताया गया कि इनका एक ग्रुप है जिसमे चार-पाच लोग शामिल है तथा ये लोग गाड़ी के नंबर प्लेट में सेलोटेप लगाकर गाड़ी का नंबर छुपाकर तथा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते है, तथा छिनतई का मोबाइल फोन को चटकपुर स्थित अमन मोबाइल, शांप में बेचते हैं। इनके पास से छिनतई किया हुआ चार मोबाइल फोन बरामद किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक सह वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची एवं पुलिस अधीक्षक, नगर, रांची के निर्देशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक नगर, रांची के नेतृत्व में इस छिनतई ग्रुप के अन्य सदस्यों के विरुद्ध छापामारी किया गया जिसमें इस ग्रुप के अन्य दो सदस्यों को छिनतई किया गया मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया एवं छिनतई का मोबाइल खरीद-बिक्री करने बाले दुकानदार को भी छिनतई के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।
जप्त प्रदर्श की विवरणी
1. मोबाइल फोन
1. नीला रंग का टेकनो कंपनी का मोबाइल आईएमआई नंबर-355526511407863
2. रियल मी स्काई ब्लु कलर का मोबाइल आईएमआई नंबर-862140052755999
3. डीप स्काई ब्लु कलर का रेडमी कंपनी का मोबाईल- आईएमआई नंबर-863716056190504
4. काल रंग का रीयल मी कंपनी का मोबाइल आईएमईआई नंबर 864720060054572
5. इन्फलिक्स कंपनी का काला रंग का मोबाइल आईएमईआई नंबर 35680536715124
6. रियल मी कपनी का गोल्डेन रंग का मोबाइल आईएमईआई नंबर 860373062391917
7. सैमसंग कंपनी का काला रंग का मोबाईल आईएमईआई नंबर 356414818994140
8. रियल मी कंपना का ग्रे कलर का मोबाइल आईएमईआई नंबर 860373063197339
9. पोको कंपनी का काला रंग का मोबाईल आईएमईआई नंबर-86573068572466
10. सैमसंग कंपनी का स्काई ब्लु रंग का मोबाइल आईएमईआई नंबर-355692119583339
11. रियल मी कंपनी का बैगनी रंग का मोबाइल आईएमईआई नंबर 865193071423310
12. रियल मी कंपनी का काला रंग का मोबाइल आईएमईआई नंबर 862448056387853
13. रियल मी नीला रंग का मोबाइल आईएमईआई नंबर 863519057546835
14. वीबो भी-20 काला रंग का मोबाइल आईएमईआई नंबर 860430051886255
15. वीवी भी-16 गोल्डेन रंग का मोबाइल आईएमईआई नंबर 862207066350072
16. रियल मी क्रीम कलर आर०एम०एक्स 5056- आईएमईआई नंबर 861491075958115 अन्य विभिन्न कपनी का आठ मोबाइल फोन कुल 24
2. होन्डा एक्टिवा स्कुटी
रजिस्ट्रेशन नंबर- JH 01 EC7382 का नंबर प्लेट लगाया हुआ, चेसिस नंबर- ME4JK156NPW425170
वास्तविक नंबर- JH01FK2926
3. छिनतई में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईकल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर- JH01BM6767
गिरफ्तार अभियुक्त
1. आदित्य सिंह उम्र-21 वर्ष, पिता- स्व० विजय सिंह पता- पिस्का मोड़, ओझा मार्केट, थाना-पंडरा, जिला- रांची
2. विकास कुमार, उम्र-22 वर्ष पिता- दामोदर महतो, पता- पिस्का मोड़, ओझा मार्केट, थाना-पंडरा, जिला- रांची
3. कुणाल महतो उर्फ कुणाल रावत, उम्र-19 वर्ष, पिता- स्व० रामप्रवेश महतो, पता- पिस्का मोड़, ओझा मार्केट, थाना-पंडरा, जिला-रांची
4. सौरभ चौधरी, उम्र-20 वर्ष, पिता- चिंटु चौधरी, पता- रातु रोड, इंद्रपुरी, थाना-सुखदेवनगर, जिला- रांची
5. अमन कुमार, उम्र-25 वर्ष, पिता- रमेश मिस्त्री, पता- चटकपुर, थाना-रातु, जिला- रांची।
छापामारी दल में शामिल सदस्य
1. पु० अ०नि विवेक कुमार, चुटिया थाना,
2. पु०अ०नि बिफई भगत, चुटिया थाना
3. स०अ०नि अजय कुमार
4. स०अ०नि विष्णु प्रकाश पान्डेय
5. स०अ०नि अरविन्द कुमार सिंह
6. हव० 187 रीझा उरांव, रिजर्व गार्ड चुटिया थाना
7. आ02411 आलोक कुमार पासवान, रिजर्व गार्ड चुटिया थाना
8. चालक आ० सुमित कुमार, चुटिया थाना