रांची। मंगलवार को यथासंभव प्रयास संपूर्ण विकास संस्था के सौजन्य से, CMPDI के CSR फंड से पंचतत्व योजना के अंतर्गत स्कूल के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा का बेहतर वातावरण बनाने के लक्ष्य को लेकर विभिन्न स्कूलों में जिसमें हाई स्कूल बोडे़या, मिडिल स्कूल बोड़ेया,KGBV kanke, मिडिल स्कूल सुकुरुहटू, एवं बुनियादी स्कूल मेसरा में सोलर पैनल, वाटर कूलर with आरओ,सैनिटरी नैपकिन वेडिंग मशीन, डिजिटल बोर्ड इत्यादि प्रदान किया गया। यह बच्चों के शिक्षा और स्वास्थ्य की दिशा में बेहतर प्रयास है।इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में CMPDI के महा प्रबंधक (CSR) शिशिर दत्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंधक CSR शैलेश चंद्रा, विजय कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी काँके, प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, प्रखंड उप प्रमुख अजय बैठा, मर्सी मंजुलिका बिलुंग, प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी , आनंद मिंज, व अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।मुख्य अतिथि महाप्रबंधक शिशिर दत्ता ने कहा कि आगे भी CSR फंड से कई प्रकार के विकास के कार्य किए जाएंगे। और जो कार्य हुआ है उसका उचित देखभाल एवं रखरखाव होना चाहिए। ग्रामीणों को किसी प्रकार की कष्ट नहीं होनी चाहिए।इस अवसर पर जरूरतमंद लोगों को कमल कंबल का भी वितरण किया गया।इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में यथासंभव प्रयास संपूर्ण विकास संस्था के सचिव इंद्रजीत कुमार एवं सदस्य सोनू मिश्रा का अहम योगदान रहा।इस संपूर्ण कार्य को क्रियावन करने के हेतु बोड़ेया पंचायत के मुखिया सह अध्यक्ष झारखंड प्रदेश मुखिया संघ सोमा उराँव का काफी बड़ा योगदान रहा । नोटः आगे भी इस प्रकार का CSR फंड से कई प्रकार के कार्य किए जाएंगे संस्था हमेशा तत्पर रहेगी।