बुंडू । धुर्वा मोड़ स्थित मौसी बाड़ी परिसर में मानव सेवा संस्था के तत्वावधान में एक विशाल रक्तदान शिविर सह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन निरीक्षक रामकुमार वर्मा एवं खुशबू वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एसडीएम मुकेश मछुआ ने कहा कि रक्तदान महादान है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। इससे न केवल रक्तदाता का स्वास्थ्य बेहतर रहता है, बल्कि जरूरतमंद मरीजों को समय पर जीवनरक्षक रक्त भी उपलब्ध हो पाता है। उन्होंने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सामाजिक एवं मानवीय आयोजन समाज के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।
शिविर में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 115 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जबकि 70 से अधिक लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की गई। शिविर के दौरान चिकित्सा टीम द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
मानव सेवा संस्था द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की स्थानीय लोगों एवं अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और भविष्य में भी इस तरह के आयोजन जारी रखने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित मानव सेवा संस्था के सदस्यगण
शुभम कुमार उर्फ गोलू (अध्यक्ष)
जीतू महतो (सचिव)
विकास कुमार (कोषाध्यक्ष)
प्रदीप कुमार उर्फ रोशन (संस्थापक)
प्रमोद कुमार सिंह (मुख्य संरक्षक)
अरुण कुमार जैन
राम दुलर्भ सिंह मुंडा
स्वरूप भट्टाचार्य (संरक्षक)
नितीश पांडेय
शिवनारायण महतो
निर्मल महतो
दिवाकर महतो
विजय कुमार
अर्जुन महतो
राम महतो
दिलीप महतो
रंजन कुमार (उपाध्यक्ष)
साथ ही संस्था के सभी सदस्य एवं पूरी टीम आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय रूप से मौजूद रही।