तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का समापन कोलकाता एफसी क्लब बना चैंपियन

बरहेट - प्रखंड के एसएसडी प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ। वही शुक्रवार से फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ एडीसी क्लब के अध्यक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष राजाराम मरंडी जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू प्रखंड प्रमुख बरनार्ड मंडी झामुमो प्रखंड सचिव मोहम्मद मुजीब अंसारी सांसद प्रतिनिधि संजीव श्यामू हेंब्रम ने फीता काटकर एवं किक मारकर खेल का शुभारंभ किया था। खेल की समाप्ति के पहले क्वार्टर फाइनल में रांची रामगढ़ और गोड्डा टीम में शानदार मुकाबला हुआ इसके बाद गोड्डा टीम और कोलकाता एफसी क्लब के बीच सेमीफाइनल का जोरदार मुकाबला हुआ जिसमें कोलकाता एफसी टीम ने गोड्डा टीम को 3 गोल से हराया। फाइनल मुकाबला काफी जबरदस्त रहा। जिसमें दोनों टीम बराबर हुआ ।अंत में पेनल्टी में कोलकाता एफसी क्लब ने अमलापाड़ा एफसी क्लब को एक गोल से हराया। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ₹300000 एवं उपविजेता को ₹220000 प्रदान किया गया। इसके पूर्व दौड़ प्रतियोगिता हुआ जिसमें 3 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम पुरस्कार विजेता राम बेसरा पाकुड़ जिला के महेशपुर निवासी द्वितीय पुरस्कार विजेता सोनोत मरांडी पतना प्रखंड के एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले फूदन हंसदा बरहेट निवासी आया ।प्रथम पुरस्कार में ₹5000 राम बेसरा को दिया गया द्वितीय पुरस्कार में सोनोत मरांडी को ₹3000 एवं तीसरा विजेता फूदन हसदा को 1500 रुपए का पुरस्कार मिला। इसी प्रकार बालिकाओं की 400 मीटर दौड़ में साहिबगंज निवासी सुनीता मुर्मू , सोनिया मुर्मू और ममता टू डू तीनों पुरस्कार साहिबगंज जिला धावकों को प्राप्त हुआ युवकों में भी 400 मीटर की दौड़ में पाकुड़ जिला निवासी सफा बास्की प्रथम स्थान ऐयक शेख द्वितीय स्थान और साहिबगंज जिला के देवान हेंब्रम तीसरा स्थान हासिल किया।