
साहेबगंज। शनिवार को अपराह्न विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साहेबगंज के वंदना कक्ष में दो दिवसीय विभाग स्तरीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव,समिति के संरक्षक डॉ अरविंद प्रसाद सिंह,सचिव डॉ मृदुला सिन्हा,सह सचिव शशि जाजोदिया,
उपाध्यक्ष डॉ विजय कुमार,सदस्य रिंकी देवी,तेज नारायण
भगत,केशो तिवारी,विभाग प्रमुख रमेश कुमार,विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित,शिशु वाटिका की विभाग प्रमुख किरण गुप्ता ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।तत्पश्चात सबों ने शिशु मंदिर योजना के जनक श्री कृष्ण
चंद्र गांधी के जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया बजरंगी प्रसाद यादव को श्री रमेश कुमार एवं रमेश
कुमार को डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए रमेश कुमार ने बताया कि शिशु वाटिका विद्यालय का प्रवेश द्वार है।यह अपने विद्यालय का आधार है।प्रशिक्षण वर्ग को बजरंगी प्रसाद यादव, शशि जाजोदिया ने भी संबोधित किया। किरण गुप्ता ने शिशु वाटिका की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण वर्ग का संचालन
स्नेहा भारद्वाज एवं अतिथि परिचय सुनील पंडित ने किया प्रशिक्षण वर्ग में बरहरवा के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद,पाकुड़िया के प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य,हिरणपुर के प्रधानाचार्य बापिन कुमार दास उपस्थित थे। प्रशिक्षण वर्ग में 16 विद्यालय के 39 आचार्य जी/दीदी जी की उपस्थिति रही।