
साहेबगंज। जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती के द्वारा आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिलाया। यह दरबार उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित किया गया, जहां विभिन्न प्रखंडों और पंचायतों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया। जनता दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, बिजली, और सरकारी योजनाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर लोग उपायुक्त से मिले। उपायुक्त ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनता दरबार के दौरान उपायुक्त ने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं को सीधे प्रशासन तक पहुंचाएं । उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जनता की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
जनता दरबार में उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्राप्त शिकायतों को समयबद्ध तरीके से हल करें। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जो शिकायतें तुरंत हल हो सकती हैं, उनका समाधान मौके पर ही किया जाए।

रामगढ़। भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण,फोस्टैक कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन थाना चौक समीप स्पाइस गार्डन रामगढ़ में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण लेज़र सॉफ्ट टेक्नोलॉजी संस्था के द्वारा आयोजित किया गया । प्रशिक्षण में खाद्य कारोबारी को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में लगभग 100 व्यवसाई ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह ने कहा कि फूड रजिस्ट्रेशन एवं लाइसेंस लेना अनिवार्य की प्रक्रिया है,खाद्य सुरक्षा एवं नियंत्रण,जनित रोग विभिन्न प्रकार के खाद्य खतरे फूड मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसिंग गुड फूड हाइजीनिक प्रैक्टिस,स्टैंडर्ड ऑपरेटिव प्रोसेसर,व्यक्तिगत एवं कार्यशाला में साफ सफाई एवं स्वच्छता मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट फूड सैंपल एवं टेस्ट की जरूरत से संबंधित सामग्री की गुणवत्ता सहित जानकारी दी
राज्य समन्यवक ने क्या कहा
राज्य समन्यवक संजीव प्रसाद ने कहा प्रतिभागी को खाद्य सुरक्षा संबंधी खतरों की पहचान करना, नियामक मानकों (जैसे FDA खाद्य संहिता या स्थानीय स्वास्थ्य नियम) का पालन करना, और जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को लागू करना सीखते हैं। प्रशिक्षण और परीक्षा के सफल समापन पर, व्यक्तियों को एक प्रमाणन प्राप्त होता है जो खाद्य सुरक्षा और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुपालन में उनकी योग्यता को प्रदर्शित करता है। यह प्रमाणन अक्सर रेस्तरां, खानपान सेवाओं, स्वास्थ्य सेवा केंद्रों और अन्य खाद्य सेवा वातावरणों में काम करने वाले खाद्य संचालकों, रसोई कर्मचारियों और प्रबंधकों के लिए आवश्यक होता है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कौन-कौन थे उपस्थित
प्रशिक्षक राकेश कुमार सिंह, स्टेट कोऑर्डिनेटर संजीव प्रसाद, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अनवर,गणेश प्रसाद, शंकर यादव, उत्तम कुमार, सागर कुमार, राजकुमार ,सूर्य प्रसाद सहित सैकड़ों प्रशिक्षण प्राप्तकर्ता उपस्थित थे।

सरायकेला। जिलांतर्गत अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर निगरानी रखने पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावाँ के नेतृत्त्व में विगत रात्रि विभिन्न कांडों में वांछित अपराधियों/वारंटियों की गिरफ़्तारी एवं आरोपपत्रित अपराधियों के सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाया गया ।उक्त अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला,सभी थाना प्रभारी/अंचल निरीक्षक के नेतृत्व में छापामारी दलों का गठन किया गया।
उक्त टीमों द्वारा विभिन्न थानांतर्गत छापामारी करते हुए कुल 11 वांछित अपराधियों/वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।साथ ही अपराध नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु विभिन्न अपराध शीर्ष यथा आर्म्स एक्ट ,एनडीपीएस एक्ट,हत्या,उत्पाद अधिनियम,संपत्तिमूलक कांड,नक्सल कांड में आरोपपत्रित अपराधकर्मियों का भौतिक सत्यापन किया गया।
गिरफ़्तार अभियुक्तों/वारंटियों की विवरणी
1. नुरूल इस्लाम, पे0-नौशाद अली, सा0-बालीगुमा, थाना-सरायकेला, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। डी0आर0-198/17 (वारंटी)
2. शाबीर हुसैन, पे0-नौशाद अली, सा0-बालीगुमा, थाना-सरायकेला, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। डी0आर0-198/17 (वारंटी)
3. हरिपद ज्योतिषि, पे0-स्व0 दुबराज, ज्योतिषि, सा0-वार्ड नं0-04, धोबीसाई, थाना-सरायकेला, जिला-सरायकेला-खरसावॉं, सी0सी0 केस -995/21, धारा-138 एन0आई0 एक्ट (वारंटी)
4. अधीर कुमार प्रधान, पे0-सुंदर प्रधान, सा0-गोविन्दपुर, थाना-राजनगर जिला-सरयकेला-खरसावॉं। सी0सी0 नं0-870/24 (वारंटी)
5. टुना सोरेन उर्फ अम्पाई सोरेन, पे0-लुगू सोरेन, सा0-पदनाम साई, थाना-राजनगर, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। सी0सी0 नं0-290/20 (वारंटी)
6. गोपाल सरकार, पे0-धीरेन सरकार, सा0-शांतीनगर, बड़ा गम्हरिया, थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। सी0सी0 नं0-930/21 धारा-33 आई0एफ0 एक्ट, (वारंटी)
7. मोटु हाजाम उर्फ मनबोध हाजाम, पे0-शंकर हाजाम, सा0-संजयनगर मॉझी टोला थाना-आदित्यपुर, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। जी0आर0-943/17 एवं आदित्यपुर थाना काण्ड सं0-261/17, दिनांक-20.09.2017, धारा-452/34 भा0द0वि0। (वारंटी)
8. निरंजन दास, पे0-स्व0 भोलानाथ दास, सा0-दुग्धा, थाना-गम्हरिया, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। गम्हरिया थाना काण्ड सं0-55/25, दिनांक-24.05.25 धारा-191(2)/190/126(2)/ 115(2)/352 बी.एन.एस0 एवं 3(1)(5) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट। (वांछित अभियुक्त)
9. नारायण सरदार, पे0-बामन सरदार, सा0-दुग्धा, थाना-गम्हरिया, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। गम्हरिया थाना काण्ड सं0-55/25, दिनांक-24.05.25 धारा-191(2)/190/126(2)/ 115(2)/352 बी0एन0एस0 एवं 3(1)(5) एस0सी0/एस0टी0 एक्ट। (वांछित अभियुक्त)
10. भूषण मुर्मू उर्फ टाकला, पे0-स्व0 बुधन मुर्मू, सा0-सालडीह, थाना-गम्हरिया, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। गम्हरिया थाना काण्ड सं0-86/25, दिनांक-22.08.2025, धारा-303(2)/ 317(2)/317(4) /317(5)/3(5)/ 112 बी0एन0एस0। (वांछित अभियुक्त)
11. विष्णु महतो, पे0-बुधराम महतो, सा0-तुता, थाना-ईचागढ़, जिला-सरायकेला-खरसावॉं। ईचागढ़ थाना काण्ड सं0-23/25, दिनांक-01.03.2025 धारा-15/18/ 46 एन0टी0पी0एस0 एक्ट (वांछित अभियुक्त)

साहेबगंज। दीपावली पर्व के अवसर पर आतिशबाजी (पटाखा) की बिक्री के लिए स्थायी एवं अस्थायी दुकानों हेतु अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए यह महत्वपूर्ण सूचना जारी की गई है। मुख्य विस्फोटक नियंत्रक, पेट्रोलियम तथा विस्फोटक सुरक्षा संगठन, भारत सरकार, नागपुर के दिशा-निर्देश एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के आदेश के आलोक में यह व्यवस्था की जा रही है।
साहिबगंज जिले में दीपावली के अवसर पर पटाखों की बिक्री के लिए इच्छुक व्यापारीगण दिनांक 15.10.2025 तक अपने आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र (Form AE-5) में आवश्यक दस्तावेजों एवं शुल्क के साथ जिला प्रशासन कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
आवेदन के साथ संलग्न किए जाने वाले अनिवार्य दस्तावेज निम्नलिखित हैं:
1. निर्धारित प्रपत्र (Form AE-5) में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन।
2. विस्फोटक (संशोधन) नियमावली, 2024 के नियम 86 के उपनियम (3) के अनुरूप दुकान की योजना एवं सुरक्षा प्रावधानों का विवरण।
3. अनुमंडल पदाधिकारी या संबंधित प्राधिकारी द्वारा निर्गत आयकर प्रमाणपत्र।
4. अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाणपत्र।
5. 500/- (भारतीय स्टेट बैंक, साहिबगंज के नाम) का चालान या बैंक ड्राफ्ट।
6. पासपोर्ट आकार की चार (04) हालिया फोटोग्राफ।
7. जन्मतिथि का प्रमाण।
8. मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड की स्वप्रमाणित प्रति।
9. शपथपत्र – जिसमें यह उल्लेख हो कि पिछले 10 वर्षों में आवेदक किसी अपराध में दोषसिद्ध नहीं हुआ है।
प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की जाँच एवं निर्धारित प्रक्रिया के उपरांत योग्य आवेदकों को अस्थायी अनुज्ञप्ति प्रदान की जाएगी। दिनांक 15 अक्टूबर 2025 के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
पटाखा विक्रेताओं को सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखना अनिवार्य होगा ताकि दीपावली का पर्व सुरक्षित, स्वच्छ एवं आनंदमय वातावरण में संपन्न हो सके।

घाटशिला। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि घाटशिला में प्रत्येक बूथ मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेंगे। मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए मतदान हेतु सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। श्री के. रवि कुमार घाटशिला अनुमंडल सभागार में 45–घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप चुनाव हेतु वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे ।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जीरो एरर के साथ कार्य करना है। मतदान हेतु प्रत्येक बिंदुओं पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत नियमावली बनाए गए है एवं हर कार्य हेतु मॉड्यूल एवं एसओपी बने हुए है, सभी पदाधिकारी अपने कार्यों के संपादन हेतु इन दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।
श्री के रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य को त्रुटि रहित बनाने हेतु एवं मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए तैयार दिशा–निर्देशों के अनुरूप ही पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखें। इस हेतु प्रतिनिधियों के सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लें एवं उन्हें आदर्श आचार संहिता के क्या करें क्या न करें का बिंदुवार जानकारी उपलब्ध करा दें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि उप चुनाव में 40% से अधिक दिव्यांग मतदाता अथवा वैसे इच्छुक मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है उनके द्वारा ECInet पर जाकर सक्षम ऐप के माध्यम से अथवा बीएलओ के माध्यम से उनकी इच्छा जानकर घर से मतदान की व्यवस्था करें। वैसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान हेतु मतदान केंद्र जाना चाहते हैं उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वोलेंटियर एवं सहायक की व्यवस्था अवश्य कर लें।
के. रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम पर लगने वाले मत पत्र में बदलाव किए है इसके तहत अब ईवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो के साथ–साथ उनके नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे । इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व के चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए विशेष स्वीप कार्यक्रम चलाए एवं मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करें।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन हेतु सभी कोषांगों के गठन, इलेक्शन पर्सनल की ट्रेनिंग, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, वेबकास्टिंग, लॉ एंड ऑर्डर, स्वीप एक्टिविटी, स्ट्रांग रूम, आईटी एप्लिकेशन, ECInet, समेत विभिन्न विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चेकपोस्टों की निगरानी सख्ती से करें। घाटशिला विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखते हुए अवैध मादक पदार्थों का आवागमन, संदिग्ध पैसे की लेनदेन, क्रिमिनल एक्टिविटी पर कड़ाई से कार्रवाई करें।
इस अवसर आईजी ऑपरेशन झारखंड माइकल राज, पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी धनंजय कुमार, डीआईजी पुलिस मुख्यालय अश्विन कुमार, डीआईजी कोल्हान अनुरंजन किस्पोट्टा, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार, देव दास दत्ता, सहित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ,एईआरओ, उप निर्वाचन आपदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम सहित निर्वाचन कार्यालय एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रांची। जिले के पंचायत हरदाग ,थाना तुपुदाना ओपी के चांद गांव के अखड़ा में ग्राम सभा ग्राम प्रधान मनोज मुंडा के अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई । इस बैठक में सर्व सहमति की से निर्णय लिया गया है कि झारखंड महाभिषेक चर्च द्वारा टेंट तंबू लगाकर एक वर्ष चंगाई/बीमारी ठीक करने के नाम पर लोगों का धर्मान्तरण कराया जा रहा है जिससे समाज के लोग काफी आक्रोशित हैं । इसको देखते हुए आज ग्राम सभा मे एक प्रस्ताव पारित कर स्पष्ट है कि जितना जल्दी हो सके अपना टेंट पंडाल कैंप को हटा लें। यदि ग्राम सभा का निर्णय को पालन नहीं किया तो आगामी 23 नवंबर 2025 दिन रविवार को दस माईल चौक मैदान में हजारों की संख्या में एकत्रित होकर अपने पारंपरिक हरवे हथियारों के साथ चांद गांव की ओर प्रस्थान करेंगे और वहां पर लगे टेंट तंबू पंडाल को उखाड़ कर फेंकने का काम करेंगे।
इस ग्राम सभा की बैठक में ग्रामीणों के साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के अगुवाओं भी शामिल हुए जिसमें अंजलि लकड़ा, गणेश तिग्गा, राम बांडो, शंकर टोप्पो, मेघा उरांव, सनी उरांव, विकास उरांव, राजू उरांव, मोती सिंह बड़ाईक, मंजू कछप , अनिता तिर्की, दयामणि तिर्की, कमला देवी, तेतरा तिर्की, मरियम होरो, अनिता हेंब्रम, डोली हेंब्रम, रमिया कछप, अनिता लकड़ा, वीरेंद्र तिर्की, एवं अन्य काफी संख्या में मौजूद थे। इसका अध्यक्षता चांद गांव के ग्राम प्रधान मनोज मुंडा ने किया।

साहेबगंज। शनिवार को अपराह्न विद्या भारती विद्यालय, जमुनादास केदारनाथ चौधरी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, साहेबगंज के वंदना कक्ष में दो दिवसीय विभाग स्तरीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी बजरंगी प्रसाद यादव,समिति के संरक्षक डॉ अरविंद प्रसाद सिंह,सचिव डॉ मृदुला सिन्हा,सह सचिव शशि जाजोदिया,
उपाध्यक्ष डॉ विजय कुमार,सदस्य रिंकी देवी,तेज नारायण
भगत,केशो तिवारी,विभाग प्रमुख रमेश कुमार,विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील पंडित,शिशु वाटिका की विभाग प्रमुख किरण गुप्ता ने सरस्वती माता, ओंकार एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किया।तत्पश्चात सबों ने शिशु मंदिर योजना के जनक श्री कृष्ण
चंद्र गांधी के जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया बजरंगी प्रसाद यादव को श्री रमेश कुमार एवं रमेश
कुमार को डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए रमेश कुमार ने बताया कि शिशु वाटिका विद्यालय का प्रवेश द्वार है।यह अपने विद्यालय का आधार है।प्रशिक्षण वर्ग को बजरंगी प्रसाद यादव, शशि जाजोदिया ने भी संबोधित किया। किरण गुप्ता ने शिशु वाटिका की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रशिक्षण वर्ग का संचालन
स्नेहा भारद्वाज एवं अतिथि परिचय सुनील पंडित ने किया प्रशिक्षण वर्ग में बरहरवा के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार आजाद,पाकुड़िया के प्रधानाचार्य कुशल कुमार आचार्य,हिरणपुर के प्रधानाचार्य बापिन कुमार दास उपस्थित थे। प्रशिक्षण वर्ग में 16 विद्यालय के 39 आचार्य जी/दीदी जी की उपस्थिति रही।

रांची। आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण एवं होमगार्ड नियुक्ति हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल संचालन हेतु आज दिनांक 11.10.2025 को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक, रांची राकेश रंजन, अपर जिला दण्डाधिकारी, रांची राजेश्वरनाथ आलोक, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर पारस राणा, पुलिस अधीक्षक, यातायात राकेश सिंह, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 अमर पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक, होमगार्ड तथा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रांची उर्वशी पांडेय सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में आगामी दीपावली एवं छठ पर्व सहित अन्य त्योहारों में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में समन्वय स्थापित करते हुए शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करें। पर्व के दौरान गश्ती दलों की संख्या बढ़ाने, संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती तथा यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष जोर दिया गया।
साथ ही बैठक में होमगार्ड नियुक्ति हेतु आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सुरक्षा, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, शेड, एवं अभ्यर्थियों के प्रवेश-निकास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा दिए गए। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखना सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस बल को सतर्क रखने के लिए सभी थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने समन्वित रूप से कार्य करने का निर्देश दिया गया ताकि रांची जिले में सभी पर्व-त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें।

हजारीबाग। जिले के थाना-लोहसिंघना के अंतर्गत जेल रोड़ स्थित बाल संप्रेषण गृह के पास पानी की टंकी के निकट दो व्यक्तियों द्वारा अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री करने की गुप्त सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। इस सूचना की पुष्टि एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय, हजारीबाग के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महोदय, सदर हजारीबाग के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान से दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को रंगे हाथों अवैध नशीली सिरप एवं इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए
अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
1. नियाजुद्दीन उर्फ नियाज अंसारी, उम्र- 47 वर्ष, पिता- मो. शरीफ, स्थान- मंडईकला, थाना- लोहसिंघना, जिला- हजारीबाग।
2. मो. मुस्ताक, उम्र- 39 वर्ष, पिता- मो. सुलेमान टेलर, स्थान- मंडईकला, थाना- लोहसिंघना, जिला- हजारीबाग।
*छापे के दौरान दोनों अभियुक्तों से निम्नलिखित अवैध नशीले पदार्थ बरामद किए गए:*
1. कोडीन फॉस्फेट एंड ट्राइप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड सिरप (Onerex) - 14 बोतल
2. पेंटाजोसिन इंजेक्शन IP 30/ML (Tazowin-500) - पिक इंजेक्शन
इस संबंध में थाना लोहसिंघना में कांड संख्या- 151/25, दिनांक- 10.10.25 को धारा- 27(b)(ii) ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट, 1940 तथा धारा- 22(c) एनडीपीएस एक्ट, 1985 के तहत पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त नियाजुद्दीन का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट, ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट सहित हत्या का प्रयास, मारपीट, चोरी जैसे गंभीर मामले दर्ज हैं। अभियुक्त मो. मुस्ताक का भी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट तथा हत्या के प्रययास सहित अन्य मामलों में आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।
इस सफल कार्रवाई में छापामारी दल के सदस्यों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई
1. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर हजारीबाग अमीत आनन्द
2. थाना प्रभारी लोहसिंघना पुलिस अधीनस्थ निरीक्षक श्री निशांत केरकेट्टा
3. पुलिस अधीनस्थ निरीक्षक पिन्टु कुमार
4. सहायक उपनिरीक्षक अरविन्द कुगार मिश्रा
5. लोहसिंघना थाना के सशस्त्र बल एवं अंगरक्षक शामिल रहे।
हजारीबाग पुलिस जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है और ऐसे किसी भी अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रखेगी।

सिमडेगा: विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत की ओर से सिमडेगा शहर के आनंद भवन में शनिवार को दो दिवसीय प्रांतीय सत्संग प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। उद्घाटन के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा जिला अध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा कि यह सिमडेगा जिले के लिए गौरव की बात है कि प्रांत स्तर पर आयोजित सत्संग प्रशिक्षण वर्ग के लिए सिमडेगा को चुना गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को संगठन, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति जागरूक करने का कार्य करते हैं।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद के केंद्र सत्संग सह प्रमुख अच्युतानंद ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्संग वह माध्यम है जिसके द्वारा व्यक्ति न केवल आत्मिक शांति प्राप्त करता है, बल्कि ईश्वर की प्राप्ति का मार्ग भी पाता है। उन्होंने कहा कि सत्संग से मनुष्य के विचार, व्यवहार और कर्म में पवित्रता आती है। उन्होंने बताया कि सत्संग व्यक्ति को समाज, संस्कृति और संगठन से जोड़ने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद लगातार सत्संग के माध्यम से समाज में एकता, समरसता और धार्मिक चेतना को बढ़ावा दे रही है।अच्युतानंद जी ने कहा कि आने वाले समय में सत्संग की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण होगी, इसलिए इसे मजबूत बनाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सत्संग को केवल धार्मिक अनुष्ठान न मानें, बल्कि इसे जीवन शैली के रूप में अपनाएं। उन्होंने कहा कि प्रांत स्तर के ऐसे प्रशिक्षण वर्गों में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेना चाहिए, ताकि संगठनात्मक दृष्टि से परिषद को और मजबूती मिल सके।प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह ने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद में सत्संग की भूमिका अत्यंत केंद्रीय है। सत्संग समाज में समानता और एकता की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने महाकुंभ का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां करोड़ों लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ स्नान करते हैं, यह हमारे समाज की समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जहां सत्संग कमजोर हुआ, वहां समाज में विभाजन बढ़ा, इसलिए सत्संग को हर क्षेत्र में सशक्त बनाना आवश्यक है। उन्होंने सभी लोगों को सेवा भाव बढ़ने और सामाजिक समरसता को प्रमुखता के साथ आगे लाते हुए समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर सत्संग करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर प्रांत सत्संग प्रमुख रंजन कुमार सिंह, सह प्रमुख गणेश चंद्र विद्यार्थी, गुमला विभाग मंत्री कुलदीप सिंह, सिमडेगा जिला मंत्री कृष्णा शर्मा, सह मंत्री सुबोध महतो, जिला आचार्य पुरोहित प्रमुख विद्या बंधु शास्त्री, जिला सत्संग प्रमुख प्रकाश दास, किरण चौधरी, कोषाध्यक्ष मुरारी प्रसाद सहित झारखंड के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





