FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तारीखों का निर्वाचन आयोग ने किया ऐलान | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वोटिंग | झारखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2025 झारखंड विधानसभा से पास | साहिबगंज मनिहारी गंगा पुल का दिसंबर में होगा उद्घाटन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी | बाढ़ के बाद पंजाब में सर्दी के मौसम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी | अब विश्वविद्यालय के मामले सभी फैसला करेगी झारखंड राज्य सरकार की चयन समिति | बिहार में 2025 के चुनाव से पहले मतदाता सूची से हटे! 65 लाख लोगों के नाम | कुड़मी समुदाय 20 सितंबर से करेंगे रेल रोको आंदोलन की शुरुआत | बिहार विधानसभा का दो चरणों में होगा चुनाव गिनती 14 नवंबर |
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 45–घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन 2025 हेतु की समीक्षा बैठक
October 12, 2025 | 107 Views
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 45–घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप निर्वाचन 2025 हेतु की समीक्षा बैठक

घाटशिला। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  के रवि कुमार ने कहा है कि घाटशिला में प्रत्येक बूथ मॉडल बूथ के रूप में कार्य करेंगे। मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइंस को फॉलो करते हुए मतदान हेतु सभी एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।  श्री के. रवि कुमार घाटशिला अनुमंडल सभागार में 45–घाटशिला (अ.ज.जा.) विधानसभा उप चुनाव हेतु  वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में जीरो एरर के साथ कार्य करना है। मतदान हेतु प्रत्येक बिंदुओं पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत नियमावली बनाए गए है एवं हर कार्य हेतु मॉड्यूल एवं एसओपी बने हुए है, सभी पदाधिकारी अपने कार्यों के संपादन हेतु इन दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें। 

 श्री के रवि कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य को त्रुटि रहित बनाने हेतु एवं मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए तैयार दिशा–निर्देशों  के अनुरूप ही पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देना सुनिश्चित करें। सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर विशेष ध्यान रखें। इस हेतु प्रतिनिधियों के सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लें एवं उन्हें आदर्श आचार संहिता के क्या करें क्या न करें का बिंदुवार जानकारी उपलब्ध करा दें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा है कि उप चुनाव में 40% से अधिक दिव्यांग मतदाता अथवा वैसे इच्छुक मतदाता जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है उनके द्वारा ECInet पर जाकर सक्षम ऐप के माध्यम से अथवा बीएलओ के माध्यम से उनकी इच्छा जानकर घर से मतदान की व्यवस्था करें। वैसे दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाता जो मतदान हेतु मतदान केंद्र जाना चाहते हैं उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वोलेंटियर एवं सहायक की व्यवस्था अवश्य कर लें। 

 के. रवि कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा हेतु ईवीएम पर लगने वाले मत पत्र में बदलाव किए है इसके तहत अब ईवीएम पर उम्मीदवारों के रंगीन फोटो के साथ–साथ उनके नाम और क्रम संख्या बड़े अक्षरों में अंकित होंगे । इस हेतु भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप ही कार्य करें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को शिक्षित एवं प्रेरित करते हुए मतदान प्रतिशत को बढ़ाना है। घाटशिला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व के चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित करते हुए विशेष स्वीप कार्यक्रम चलाए एवं मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करें। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने उप  निर्वाचन हेतु सभी कोषांगों के गठन, इलेक्शन पर्सनल की ट्रेनिंग, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, वेबकास्टिंग, लॉ एंड ऑर्डर, स्वीप एक्टिविटी, स्ट्रांग रूम, आईटी एप्लिकेशन, ECInet,  समेत विभिन्न विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की। 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी चेकपोस्टों की निगरानी सख्ती से करें। घाटशिला विधानसभा के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष ध्यान रखते हुए अवैध मादक पदार्थों का आवागमन, संदिग्ध पैसे की लेनदेन, क्रिमिनल एक्टिविटी पर कड़ाई से कार्रवाई करें।

इस अवसर आईजी ऑपरेशन झारखंड  माइकल राज, पूर्वी सिंहभूम जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी–सह–उपायुक्त  कर्ण सत्यार्थी, डीआईजी  धनंजय कुमार,  डीआईजी पुलिस मुख्यालय  अश्विन कुमार, डीआईजी कोल्हान  अनुरंजन किस्पोट्टा, एसएसपी पूर्वी सिंहभूम पीयूष पांडेय, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  सुबोध कुमार,  देव दास दत्ता, सहित घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के  ईआरओ,एईआरओ, उप निर्वाचन आपदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम सहित निर्वाचन कार्यालय एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

 


October 12, 2025 | 108 Views
October 12, 2025 | 108 Views
October 12, 2025 | 108 Views
October 12, 2025 | 108 Views
October 12, 2025 | 108 Views
October 12, 2025 | 108 Views
October 12, 2025 | 108 Views
October 12, 2025 | 108 Views
October 12, 2025 | 108 Views