शहीद विश्वा केरकेट्टा पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट, फाइनल मुकाबले में केडी बॉयज सपारोंम ने टाईब्रेकर में एनवाइसी कुंदी को 5-4 से हराया

राँची - एमएफसी एंड एनवाईसी कुंदी के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच केडी बॉयज और एनवाईसी के बीच खेला गया निर्धारित समय मे दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। अंतः पेनाल्टी का सहारा लेना पड़ा जिसमे केडी बॉयज सपारोंम की टीम ने 5- 4 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। पुरस्कार का वितरण ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने किया। सरकार द्वारा संचालित सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विजेता व उप विजेता टीम को जिला प्रशासन की ओर से जर्सी और फुटबॉल देकर सम्मानित किया गया। प्रथम पुरस्कार एक लाख रुपये, द्वितीय 70 हजार तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार 11-11 हजार रुपये इनाम दिए गए। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज राजू हांसदा को एक स्पोर्ट साइकिल, मैन ऑफ द मैच अजय खलखो को दी गयी।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि एसपी नौशाद आलम ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को अनुशासित रहकर खेल भावना से अपनी प्रतिभा को निखार कर प्रखण्ड ज़िला, प्रदेश व राष्ट्र का नाम रौशन करने की शुभकामनाये दी। पुरस्कार वितरण समारोह को प्रदेश आदिवासी कॉग्रेस के उपाध्यक्ष शनि टोप्पो, डीएसपी रजत माणिक बाखला सहित अन्य खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया।
मुख्य अतिथि ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, विशिष्ट अतिथि
प्रदेश आदिवासी कंग्रेस उपाध्यक्ष सन्नी टोप्पो, बेड़ो डीएसपी रजत माणिक बाखला, डायरेक्टर नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉन्सिल के आरिफ रजा, थाना प्रभारी रजनी रंजन, प्रखंड प्रमुख किरण उरांव, तनवीर आलम, इश्तेयाक अंसारी के अलावा गुलाम राजिक, सिद्दीक अंसारी, मो मोईनुद्दीन, डब्बु केरकेट्टा सहित अन्य शामिल थे।
तृतीय पुरस्कार लीली एफसी भंडरा और चतुर्थ पुरस्कार एआर रॉयल पिस्का नगड़ी को दिया गया। मैच के आयोजक एमएफसी एंड एनवाईसी कुंदी के अध्यक्ष हसीबुल अंसारी, सचिव इम्तेयाज अंसारी, एज़ाज़ अंसारी मजीद, शकील, रवि केरकेट्टा, पवन गोप, कौशर अंसारी, आरिफ अंसारी, सरताज अंसारी सहित अन्य शामिल थे।