
रांची । रविवार को राजधानी रांची के धुर्वा स्थित YBN स्कूल में मानव सेवा कल्याण समिति की बैठक संस्था की अध्यक्ष वंशलोचन राम की अध्यक्षता में संपन्न हुई l बैठक में संस्था के विकास और समाज के विकास के लिए राज्य के अन्य जिलों से आए प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई।
बैठक में निम्नलिखित प्रस्ताव सर्व समिति से पारित किया गया :--
1 संस्था का नाम --- मानव सेवा कल्याण समिति होगा l संस्था का कार्य क्षेत्र :-- 2 कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत होगा l संस्था का कार्यालय :- उमा वंश आवास संख्या 1098 , न्यू पुनदाग , डाकघर सेल सिटी थाना पुनदाग O P, हनुमान नगर, रोड नंबर 7 धुर्वा, रांची, झारखंड 834004 इस संस्था के निम्नलिखित उद्देश्य होंगे :--------1 समाज की गरीब वर्ग के बच्चों को निशुल्क आधुनिक शिक्षा प्रदान करना l 2 समाज के गरीब वर्ग को सस्ते दर पर भोजन उपलब्ध कराना l 3 समाज की गरीब वर्ग के शादी विवाह में यथासंभव मदद करना l 4 समाज के गरीब वर्ग को इलाज में मदद करना l 5 समाज के गरीब घर के बेरोजगार युवक युवतियों को आत्मनिर्भर बनाना l 6 समाज में व्याप्त अंधविश्वास को प्रथाओं को दूर करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहना l 7 समाज के गरीब लोगों के कल्याण हेतु सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी से अवगत कराना l
मानव सेवा कल्याण समिति का स्मृति पत्र एवं संचालन हेतु नियमावली
बैठक में वंशलोचन राम द्वारा मानव सेवा कल्याण समिति का स्मृति पत्र एवं संचालन हेतु नियमावली बैठक में रखा गया l बैठक में सर्व समिति से स्मृति पत्र एवं नियमावली को ध्वनि मत से पारित किया गया l बैठक में सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि मानव सेवा कल्याण समिति का निबंध n निबंधन विभाग झारखंड सरकार से किया जाए विभाग झारखंड सरकार से किया जाए l वित्तीय प्रबंधन हेतु प्रवेश शुल्क वार्षिक शुल्क दान अनुदान कार्यक्रम हेतु विशेष सहयोग राशि एवं अन्य से प्राप्त किया जाएगा l प्राप्त राशि से सात उद्देश्यों को पूरा किया जाएगा l सर्वप्रथम इसका गठन झारखंड में होगा l इसका गठन राज्य स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक किया जाएगा l कार्यक्रमों का आयोजन गरीब बच्चों के गांव, मोहल्ला वार्ड पंचायत बाजार अस्पताल कचहरी सार्वजनिक स्थान पर किया जाएगा l इस संस्था का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा l 18 वर्ष उम्र वाले मानव सेवा कल्याण समिति के सदस्य होंगे l पागल दिवालिया इसके सदस्य नहीं होंगे l बैठक की सूचना 10 दिनों के पूर्व दी जाएगी l प्रत्येक 3महीना पर बैठक का आयोजन किया जाएगा l आवश्यकता पड़ने पर किसी भी दिन बैठक किया जा सकता है l आय प्राप्त करने के लिए रसीद छपवाने का निर्णय लिया गया l बस में एक बार सभा या सम्मेलन का आयोजन राज्य स्तरीय किया जाएगा l इसमें वर्ष भर के कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी l बैठक का आयोजन YBN विद्यालय धुर्वा रांची में सम्मेलन कक्ष में किया जाएगा l हमारे संस्था का हर कार्यक्रम उक्त स्थान पर ही होगा l M M पासवान द्वारा सदस्यों को धन्यवाद दिया गया l संस्था द्वारा YBN छात्रावास की 30 छात्रों को तथा मुड़मा पुनदाग के 80 बच्चे महिला पुरुष को मुफ्त में भोजन कराया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से
अभय कुमार , एम एम पासवान , सोहन राम , रामनंदन पासवान, माधव प्रसाद, प्रीति भारती , रीता पासवान, अनीता देवी, रूपेश कुमार पासवान, अजय कुमार, आकाश पासवान, जगमोहन मेहता, चंद्रशेखर आजाद हजारीबाग दीपक कुमार हजारीबाग ,पी पासवान हजारीबाग, रीता पासवान साहिबगंज ने भाग लिया l