FOLLOW US ON
Breaking News राजनीतिक दलों पर भी लागू हो POSH ऐक्ट | बिहार विधानसभा चुनाव 2025, दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया जारी | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का पहला चरण 6 नवंबर दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा वोटिंग | जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने किया दावा कहा जदयू को 25 से 35 सीट आएगी | बिहार विधानसभा को लेकर महागठबंधन खींच तान जारी मुकेश साहनी की मांग को राजद ने किया खारिज | पंजाब में डीआईजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सीबीआई ने डीआईजी के पास 5 करोड़ रु सहित अन्य चीज की जप्त किया गिरफ्तार | लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने किया महुआ विधानसभा सीट से नामांकन | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 महागठबंधन के घटक दल VIP पार्टी को मिली 15 विधानसभा की सीट | बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज कांग्रेस ने जारी की 48 उम्मीदवारों की सूची | बिहार विधानसभा का दो चरणों में होगा चुनाव गिनती 14 नवंबर |
झारखण्ड में आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक
September 16, 2025 | 206 Views
झारखण्ड में आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था को लेकर डीजीपी ने की समीक्षा बैठक

रांची। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची स्थित सभागार में महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के द्वारा सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक तथा राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर की जाने वाली प्रशासनिक तैयारियों के मद्देनजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस महानिदेशक, झारखण्ड ने सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक एवं जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षकों से राज्य में त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने तथा प्रत्येक जिले में नियंत्रण कक्ष में 24X7 पुलिस पदाधिकारी / बल की प्रतिनियुक्ति करने, बलों का मोवेलाईजेशन करते समय पुलिस पदाधिकारी नियुक्त करने एवं प्रत्येक घटित घटना की सूचना पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों एवं महानिदेशक नियंत्रण कक्ष, पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची को देने का निर्देश दिया।

उन्होंने आगामी दुर्गा पूजा के मद्देनजर सभी पूजा पंडालों (लाईसेंसी / गैर-लाईसेंसी) का सत्यापन करने, पंडालों में रोशनी की समुचित व्यवस्था करने, पब्लिक संबोधन सिस्टम की व्यवस्था करने एवं सी०सी०टी०वी० कैमरा लगाने सहित संवेदनशील पूजा पंडालों को चिन्हित कर कड़ी निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में बल/दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, अग्निशमन, आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था, पुलिस / इमरजेंसी सेवा नम्बर उपलब्ध कराने, आवश्यकतानुसार वॉलेंटियर (पुलिस-मित्र) रखने एवं आकस्मिकता की स्थिति से निपटने के लिए सभी सुरक्षात्मक उपाय किये जाने, जिलों में प्रतिनियुक्त बल को दंगा रोधी संसाधनों से लैस करते हुये सभी जगहों पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, सुरक्षा बलों के लिए भोजन/पानी/आवासन आदि की व्यवस्था करने, क्यू०आर०टी० को सजग रखने, आवश्यकतानुसार पुलिस हेल्पडेस्क बनाने एवं त्योहार के मद्देनजर अपेक्षित निरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी पुलिस अधीक्षकों को सांप्रदायिक दंगों से संबंधित दर्ज कांडों, लंबित वारंट/कुर्की का निस्पादन करने, अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध छापामारी करने, जिला के संवेदनशील जगहों (Hot Spot) को चिन्हित करते हुए वैसे स्थानों से लगातार आसूचना संकलन करने, शांति समिति की बैठक करने एवं स्थानीय लोगों से लगातार सम्पर्क बनाये रखते हुए सघन गश्ती एवं चेकिंग करने का निर्देश दिया।
उन्होंने पूजा स्थलों तक जाने वाले पहुँच पथों पर समुचित ट्रैफिक व्यवस्था तथा भीड़-भाड़ वाले पंडालों के निकट रौशनीयुक्त एवं सुरक्षित पार्किंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया, ताकि असामाजिक तत्वों द्वारा छिनतई जैसे अपराधों से भी बचा जा सके। कुछ जगहों से पूजा के नाम पर जबरन चन्दा वसूली की बाते भी सामने आती है उस पर भी रोकथाम करने एवं अवैध वधशाला एवं पशु कारोबारियों के उपर विशेष निगरानी रखते हुए विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण या आपत्तिजनक पोस्ट डालकर अथवा अफवाह फैला कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वाले उपद्रवियों पर विशेष निगरानी रखने, साथ ही त्योहारों के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से पेश आने का निर्देश दिया गया।

दुर्गा-पुजा मूर्ति विसर्जन की तिथि एवं जुलूस मार्गों का सत्यापन करने, जुलूस मार्गों में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों एवं विवादस्पद क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखते हुए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी/बलों की प्रतिनियुक्ति करने साथ ही जुलूस का वीडियोग्राफी / ड्रोन द्वारा सर्विलांस करने, डी० जे० / अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उतेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण करने, विसर्जन स्थल पर सुरक्षा का विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया। विजयादशमी के दिन विभिन्न स्थानों पर रावण दहन का कार्यक्रम में काफी संख्या में भीड़ खासकर महिला / बच्चों एवं बुर्जुगों की होती है। इस दौरान भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी प्रकार के सुरक्षात्मक उपाय किए जाने की आवश्यकता है ताकि भीड़ में भगदड़ एवं विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो।

इस बैठक मे प्रिया दूबे, अपर पुलिस महानिदेशक, झा०स०पु०, झारखण्ड,  प्रभात कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, डॉ० माईकलराज एस०, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, एस० कार्तिक, उप-महानिरीक्षक, झा०स०पु०, झारखण्ड, शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड,  अमित रेणु, पुलिस अधीक्षक, अभियान, मूमल राजपुरोहित, पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड भौतिक रूप से एवं वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, झारखण्ड, सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, झारखण्ड एवं सभी पुलिस अधीक्षक, झारखण्ड ने भाग लिया।
                                      
 


September 16, 2025 | 207 Views
September 16, 2025 | 207 Views
September 16, 2025 | 207 Views
September 16, 2025 | 207 Views
September 16, 2025 | 207 Views
September 16, 2025 | 207 Views
September 16, 2025 | 207 Views
September 16, 2025 | 207 Views
September 16, 2025 | 207 Views
September 16, 2025 | 207 Views