
रांची। आदिवासी मूलवासी मंच के बैनर तले गुरुवार को मोराबादी मैदान, रांची में भव्य करम मिलन समारोह का आयोजन किया गया यह आयोजन आदिवासी–मूलवासी समाज की अस्मिता और पहचान को सशक्त करने के साथ-साथ झारखंड की संस्कृति और परंपरा को जीवंत करने का संकल्प है।
समारोह में झारखंड की प्राचीन परंपराओं और रीति-रिवाजों को संजोते हुए कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
झारखंड के मशहूर कलाकार नितेश कच्छप और पवन राजा समेत कई बड़े कलाकार मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दिए । विभिन्न खोड़ा दल अपनी संस्कृति व परंपरा को बचाने का संदेश दिए हैं।यह आयोजन पूरी तरह सामाजिक और सांस्कृतिक है, जिसका मकसद आने वाली पीढ़ियों को अपनी जड़ों और धरोहर से जोड़ना है।
पदाधिकारी एवं संरक्षक मंडली
अध्यक्ष – रंजीत टोप्पो
मुख्य संरक्षक – रमेश सिंह
संरक्षक – सोनू खलखो,
नरेश पहन (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस)
संरक्षक – डॉ. कुमार राजा (महानगर जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी)
कार्यकारी अध्यक्ष – सूरज टोप्पो
महासचिव – विक्की करमाली
कोषाध्यक्ष – मोहन तिर्की
उपाध्यक्ष – मिथलेश कुमार, अमित मुंडा
संगठन सचिव – ज्योत्स्ना केरकेट्टा
पदाधिकारी एवं सदस्यगण – सुरेश मिर्धा, राधा हेमाराम, नेहा हेमराम, अंजू तिर्की, ज्योति हेमराम, कृति महतो
अपील
आदिवासी मूलवासी मंच समाज के सभी लोगों से आग्रह करता है कि आज के इस भव्य करम मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी और अपनी संस्कृति को सहेजने और आगे बढ़ाने में भागीदार बनें।